हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना 2022 – UHBVN/ DHBVN New Connection, आवेदन फॉर्म PDF

Haryana Electricity Connection Scheme 2022 Apply Online Form से जुड़ी सभी जानकारी इस पेज में उपलब्ध है। यहाँ हम आपको हरियाणा सरकार की “बिजली कनेक्शन योजना २०२२” के बारे में जानकारी देंगे। राज्य में आज भी कई ऐसे गांव तथा परिवार हैं, जिनके पास बिजली का कनेक्शन अब तक नहीं पहुंच पाया है। इसका मुख्य कारण बिजली के कनेक्शन पर होने वाला खर्च है। इसलिए हरियाणा सरकार ने Bijli Connection Yojana के अंतर्गत नए कनेक्शन की राशि कम कर दी है। अब हर कोई मात्र 200 रुपये का अग्रिम भुगतान करके, किसी भी गांव में बिजली का नया कनेक्शन हासिल कर सकता है। इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू किया गया है। अधिक जानकारी हेतु कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

UHBVN New Connection Apply Online

हरियाणा सरकार की बिजली कनेक्शन योजना 2022 के अंतर्गत व्यक्तियों को बिजली कनेक्शन मुहैया करवाए जाएंगे। इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा शुरू किया गया है। योजना का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को होगा। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लोगों के लिए मात्र 100 रुपये से 200 रुपये तक की आसान किस्तों में बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान किया है। इस योजना को सबसे ज्यादा फायदा किसानों तथा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे परिवारों को होगा। अब इस नई Haryana Electricity Connection Scheme के चलते आप भी अपने घर पर आसानी से बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Haryana-Electricity-Connection-Scheme-In-Hindi

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना 2022 फॉर्म

Haryana Electricity Connection Scheme के अंतर्गत गरीब व्यक्ति जो पैसे की कमी के कारण बिजली का कनेक्शन नहीं ले पा रहे थे। अब इस योजना के चलते बिजली का नया कनेक्शन ले सकेंगे। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) के लिए शुरू की गई है। योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने यह जानकारी दी कि इसके अंतर्गत, कोई भी आवेदक केवल रू 200 की अग्रिम किस्त देकर बिजली का कनेक्शन हासिल कर सकेगा। यह बिजली का कनेक्शन गांव में रहने वाला व्यक्ति हासिल कर सकता है। इस कनेक्शन के लिए उन्हें बाकी की बची हुई राशि को 100 या 200 रुपये की आसान किस्तों में चुकानी होगी।

Overview of Haryana Electricity Connection Scheme

स्कीम का नाम बिजली कनेक्शन योजना
कहाँ शुरू की गयी हरियाणा राज्य में
शुरू किसने किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने
कब शुरू की गयी मार्च 2022 में
लाभर्थियो को क्या मिलेगा आसान किश्तों तथा केवल Rs 200 की अग्रिम रकम पर बिजली कनेक्शन
किसको मिलेगा लाभ राज्य के गरीब नागरिकों को
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट uhbvn.org.in
dhbvn.org.in
लेख श्रेणी राज्य सरकार योजना

बिजली के नए कनेक्शन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Haryana Electricity Connection Scheme – इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  1. आवेदक की फोटो =>जिसका साइज 50 kb से कम का होना चाहिए।
  2. पहचान पत्र => इसका साइज 500 kb से कम का होना चाहिए।
  3. प्रूफ ऑफ़ ओनरशिप => जैसे रेंट एग्रीमेंट या यूटिलिटी बिल आदि, इसका साइज भी 500 kb से कम का होना चाहिए।

बिजली कनेक्शन योजना हेतु जरूरी दस्तावेजों की सूची के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:

Documents required to be submitted along with the Application

हरयाणा बिजली कनेक्शन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Haryana Electricity Connection Scheme 2022 Online Application Process – इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे, जो निम्न प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले आपको हरयाणा राज्य में बिजली का नया कनेक्शन लेने हेतु बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) या दक्षिण हरयाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN)
  • उसके बाद, सम्बंधित विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BIJLI CONNECTION YOJANA HARYANA PORTAL

  • यहाँ क्लिक करने के बाद, आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। जहां आपको “New Connection” के ऑप्शन्स पर क्लिक करना होगा।

Haryana-Electricity-Connection-Scheme-UHBVN-Portal

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां आपको “Apply For New Connection” में जाकर “Apply” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Bijli-Connection-Yojana-Application-Form

  • अप्लाई बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। अब इस फॉर्म में आपसे बिजली कनेक्शन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारियां मांगी जाएगी। जिन्हे आपको सही से भरना होगा।
  • साथ ही फॉर्म को भरने के दौरान ही आप से संबंधित डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। जो कि आप के कंप्यूटर या फ़ोन में पहले से होनी चाहिए। फोटो लगाते हुए इस बात का अवश्य ध्यान रखें की उसका साइज 20 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।

Haryana-Bijli-Connection-Yojana-Application-Form

  • अब फॉर्म के अंत में ही आप को एक कोड भरना होगा। जो बिजली विभाग द्वारा ही ऑनलाइन दिया जाता है आपको यह कोड सही से भरना होगा। उसके बाद, “Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दें।

UHBVN - DHBVN New Electricity Connection Online Apply

Haryana Electricity Connection Online Apply

  1. एक बार आपका नया बिजली कनेक्शन हरयाणा हेतु ऑनलाइन फॉर्म जमा हो जाये तो उसके बाद आपको पेमेंट भी ऑनलाइन जमा करनी होगी। आप अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पैमेंट कर सकते हैं।
  2. यह पेमेंट आप के द्वारा चुने गए बिजली के लोड के अनुरूप ली जाती है।
  3. सभी चरणों के पूर्ण होने पर आप को अंत में जो पेज दिखेगा। उसका प्रिंट-आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
  4. साथ ही आप के द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर भी Successful का मेसेज आ जायेगा। इसी के साथ आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
  5. अगर आप चाहे तो अपने आवेदन की स्थिति (Status) की भी ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं।

Apply Offline for New Electricity Connection In Haryana

यदि आप हरयाणा इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसका एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा। यहाँ फॉर्म आपको UHBVN या DHBVN की ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से मिल जायेगा। या फिर आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी बिजली कनेक्शन के लिए शपथ पत्र या आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

UHBVN Application Form PDF for New Electricity Connection Click Here
DHBVN Application Form PDF for New Electricity Connection Click Here
Haryana UHBVN Consumer Complaint Form PDF Download Here 
Download: Haryana Electricity Connection Scheme Form PDF

Subsidy on Electricity Bill in Haryana in Hindi

आपको बता दें कि दो माह पहले मुख्यमंत्री द्वारा बिजली यूनिट दरों में कम करने की घोषणा के बाद पहली बार बिल जारी हुए। इसके बाद से ही उपभोक्ताओं के बिल में कम आयी। बिजली उपभोक्ताओं को हर बार आने वाले बिलों में यूनिट के हिसाब से लगभग 30% तक का फायदा हुआ। जिन भी उपभोक्ताओं के बिजली बिल अभी तक नहीं पहुंचे हैं, उन उपभोक्ताओं के बिल भी हर बार की अपेक्षा इस बार कम ही आएंगे। सब्सिडी योजना लागू होने से बिजली उपभोक्ताओं को काफी फायदा हुआ है। विशेष बात ये रहेगी कि जिन उपभोक्ताओं का 500 यूनिट से कम का बिल आता है। उन उपभोक्ताओं को इस सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा।

यूएचबीवीएन व डीएचबीवीएन ने नई यूनिट दरें लागू कर New Haryana Electricity Connection पर सब्सिडी शुरू की थी। इस योजना का लाभ देने के लिए कई शर्तें लगाई हुई है। जिनमें उपभोक्ता का मीटर इलेक्ट्रिक होना चाहिए और मीटर घर से बाहर बिजली के पोल पर लगा होना चाहिए। इसके अलावा उपभोक्ता का आधार नंबर व मोबाइल नंबर का निगम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। उपभोक्ता निगम का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। 30 जून 2018 से पहले का बिजली बिल बकाया नहीं होना चाहिए।

हरियाणा में बिजली कितने रुपए यूनिट है?

Haryana Electricity Connection Scheme के बाद से राज्य में बिजली की यूनिट में कमी आयी है। हरियाणा में बिजली की यूनिट दर 2022-2022 देखने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आपको किस एरिया में 1 यूनिट बिजली की कीमत का पता करना है। जैसे कि बिजली यूनिट रेट 2022 हरयाणा में शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग है।

हरयाणा में वर्तमान में 55,56,251 घरेलू उपभोक्ता हैं। आपूर्ति खपत 6.90 रुपये प्रति यूनिट होते हुए भी, इन्हें टैरिफ की दरों में बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। अभी तक पहले के जैसे 0 से 50 यूनिट तक दो रुपये यूनिट और 51 से 100 तक 2.50 रुपये पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल लिया जा रहा था, लेकिन इसमें 37 पैसे यूनिट की कमी की गई है। इंडस्ट्री के फिक्स चार्ज को 170 रुपये प्रति किलो वाट से घटाकर 165 रुपये प्रति किलो वाट पहले ही किया जा चुका है। Haryana Bijli Unit Rate List 2022 PDF डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

हरियाणा सौर ऊर्जा पैनल पर सब्सिडी योजना ऑनलाइन फॉर्म

Haryana Power Tariff Subsidy Yojana Form PDF

यहाँ हमने आपको हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना 2022 की सभी जरूरी जानकारियां प्रदान कर दी है। अगर आपको Haryana Electricity Connection Scheme से जुड़ा कोई सवाल या प्रश्न पूछना है तो आप हमने नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com पर आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

12 thoughts on “हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना 2022 – UHBVN/ DHBVN New Connection, आवेदन फॉर्म PDF”

  1. Sir मै ने घर के लिए अप्लाई किया था लेकिन फार्म ट्रांसफॉर्म से दूरी अधिक बताकर फाइल कैंसिल कर दी गई
    फाइल में ऑब्जेक्शन लगाया गया कि आपके मकान की दूरी 390 मीटर से ज्यादा दूर है परंतु वास्तव में मेरे मकान की दूरी 380 मीटर है जानबूझकर मेरी फाइल कैंसिल कर दी गई

  2. Dear Sir मै ने घर के लिए अप्लाई किया था लेकिन फार्म ट्रांसफॉर्म से दूरी अधिक बताकर फाइल कैंसिल कर दी गई
    फाइल में ऑब्जेक्शन लगाया गया कि आपके मकान की दूरी 390 मीटर से ज्यादा दूर है परंतु वास्तव में मेरे मकान की दूरी 350 मीटर है जो 500 मीटर की दूरी पर भी लगा गया है, तो हमारा कियू नहीं लग सकताजानबूझकर मेरी फाइल कैंसिल कर दी गई

  3. विनोद कुमार

    मेरा मकान मेरे नाम है और बिजली मीटर भी मेरे नाम है अब मेने एक मीटर ओर इसी मकान में लगवाना चाहता हूँ जिसमे मेरा एक बेटा रह रहा है क्या मुझे बेटे के नाम से मीटर मि सकता है

  4. Mne bi dusra canction ke lyi apply kia tha cancl hogaya sb kuch all h pr main gate ek meter kse legega plz

  5. सर मेरे घर में एक कमर्शियल मीटर लगा हुआ है।मै दुकान खोलने के उद्देश्य से कमर्शियल मीटर लगवाया था परन्तु पेसे के अभाव के कारण दुकान नहीं खोल सका। तो क्या यह मीटर घरेलू मीटर में कन्वर्ट हो सकता है। कृपया मार्गदर्शन करें।

  6. Sir ham do Bhai h purana mkan Bhai ke hise m aa gya h mitr bhi usi ke hise m aa gya mne nya mkan jast usi ke brabr m bnaya h dono mkano ki bondri ek m nya mitar apne name se lgvana chahta hu purana mitar father ke name h jo bhai ke hise m chala gya koi esa rul h jo ek bondri m do mkan h dusra mitar nhi lagega

  7. मेरा प्रशन्न हैं कि यदि किसी के खेत मैं टयूबवेल लगा ही नही है ओर उसके खेत मैं पोल ऐच कमलीट व अन्य पोल खडे कर दिए जाते हैं तो कया ये सही है। 2 जो लाईन रास्ते से आती हैं वह सही हैं या किसी पडोसी की जमीन के बीचोंबीच से लेना सही हैं असको तग करना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top