
Haryana Coronavirus Helpline Number List (District-wise): नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “हरियाणा कोरोना वायरस जिलानुसार हेल्पलाइन नंबर” की जानकारी देंगे। दुनिया में चल रहे COVID-19 Novel Coronavirus के प्रकोप से अब भारत देश भी अछूता नहीं रहा है। देश में काेरोना वायरस के कई मामले सामने आने के बाद हलचल शुरू हो गई है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके चलते हरियाणा सरकार ने काेरोना वायरस से निपटने और उसकी रोकथाम के लिए प्राथमिक एक्शन लेने शुरू कर दिये हैं।
Contents
Haryana Helpline Number List for corona-virus
राज्य सरकार ने किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करी जिसमें उन्होने अभी के लिए फिलहाल सभी जिलों के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं। यदि किसी व्यक्ति में काेरोना वायरस के लक्षण पाये जाते हैं तो वह नीचे उसके जिलनुसार बताए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकता है।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के शहर वुहान से हुई और धीरे-धीरे इसके मरीज दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में मिलने लगे। जिसमें अभी तक 72 देशों के मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण देखें गए हैं। जिसमें अब भारत देश भी शामिल हो गया है। भारत में 5 मार्च 2020 तक 29 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं और पूरे देश में रोकथाम के लिए कढ़े कदम उठाने के लिए सभी राज्यों को निर्देश भी जारी कर दिये हैं। नीचे हम आपको Haryana COVID-19 Novel Coronavirus Toll-Free Helpline Number District-Wise की पूरी लिस्ट प्रदान कर रहे हैं।
हरियाणा कोरोना वायरस जिलानुसार हेल्पलाइन नंबर-
Haryana Coronavirus District-wise Helpline Number – बुधवार को जिला सचिवालय में विभिन्न विभागों की बैठक हुई। इसमें डीसी यशेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना वायरस से निपटने के इंतजामों के बारे में रिपेार्ट ली। साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों व लोगों पर विशेष नजर रखें और ऐसे लोगों की जांच अवश्य करवाएं। अभी के लिए कोरोना वायरस का कोई ईलाज सामने नहीं आया है सिर्फ रोकथाम ही एक मात्र सहारा है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे तो वह नीचे बताए गए जिलेवार नंबरों पर संपर्क कर सकता है:
- अंबाला: (0171) 2556-284 / 98130-59474
- भिवानी: 70278-47102
- चरखी दादरी: 70150-58611
- फ़रीदाबाद: 98181-97232 / 0129-2415623
- फ़तेहाबाद: 01667-297291
- गुरुग्राम: 0124-2322412 / 99115-19296
- हिसार: 0166-2278113 / 98176-57605
- झज्जर: 01251-297221 / 70278-13976
- जींद: 94161-39660
- कैथल: 98963-17010
- करनाल: 0184-4076099 / 94661-24730
- कुरुक्षेत्र: 01744-259285
- नूह: 94160-12195
- महेन्द्रगढ़: 94162-37358
- पंचकुला: 97794-94643
- पलवल: 01275-240022
- पानीपत: 0180-2640255 / 108
- रेवाड़ी: 94163-49426
- रोहतक: 94164-79377
- सिरसा: 01666-241155
- सोनीपत: 0130-2231932 / 102
- यमुनानगर: 70278-23288 / 70279-72089
डीसी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ऐसे देशों की सूची भी जारी कर दी गई हैं जहां से आने वाले लोगों की जांच करना जरूरी है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। लोगों को भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि वे कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहें।
ध्यान दे – यदि कोई व्यक्ति पिछले 15 दिनों से वायरस प्रभावित चीन या अन्य देशों से आया है या कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में था तो वह 14 दिनों के लिए अन्य लोगों से संपर्क सीमित रखे और अलग कमरे में सोए। छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को ढकें, कपड़ा रखें। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं और जिस व्यक्ति को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो, उससे दूरी बनाए रखें। खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण हैं तथा लोगों को इससे बचकर रहना चाहिए।
Symptoms of COVID-19 Novel Coronavirus – किसी को कोरोना वायरस है या नहीं यह लक्षणों को देख कर पता किया जा सकता है पर याद रहे की यह सिर्फ प्राथमिक लक्षण है। क्योकि पूरी रिपोर्ट सिर्फ डॉक्टर द्वारा किए गए टेस्टों से ही पता लगाई जा सकती है:
- तेज बुखार होना साथ में पसीना आना
- बार-बार कफ आना
- खांसी का बार-बार उठना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- सिर में तेज दर्द होना
- छींके आना
- शरीर में दर्द होना
अगर किसी को ऊपर बताए गए लक्षण 2-14 दिन तक बने रहते हैं तो उसको कोरोना वायरस हो सकता है। ध्यान रखें की जल्दी से जल्दी अपने नजदीकी डॉक्टर से मिल लें क्योकि समय के साथ-साथ इससे आपके फेफड़े भी खत्म होते चले जाते हैं और आपातकालीन की स्थिति बन जाती है। राजकीय व प्राईवेट स्कूल संचालक से कहा कि जहां तक संभव हो सके टूर आदि कैंसिल रखें। वहीं प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से संबंधित जिंगल व स्लाइड्स दिखाकर वायरस के लक्षण एवं सावधानियों बारे जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन को निर्देश दिए कि वे रोडवेज की बसों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाएं।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस हर समय सिटीजन पोर्टल पंजीकरण 2020
कोरोना वायरस बचाव व रोकथाम उपाय-
Coronavirus Prevention Measures – जैसा की आप सभी जानते हैं की अभी तक इसके लिए किसी तरह की दवाई (Coronavirus Vaccine) नहीं खोजी गई है। पूरी दुनिया के देश मिलकर बीमारी का उपचार तलाशने में लगे हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने रोकथाम व बचाव के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं जो निम्नलिखित हैं:
- देश में पैसे वायरस को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए काफी है, इसलिए नोट, सिक्का आदि को छूने के बाद अच्छे से हाथ धो ले।
- खाना खाने से पहले किसी अच्छे औषधीय साबुन से हाथ जरूर साफ करें।
- सर्वजानिक स्थलों, जगहों पर न जाये, अगर बहुत जरूरी हो तो हाथों में दस्ताने, चेहरे पर मास्क (Coronavirus Mask) जरूर लगाएँ।
- हमारे देश में लोग अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का इस्तेमाल हजारों सालों से करते आये हैं आप भी इस तरह की काढ़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- खाँसने या छिंकने वाले लोगों से कम से कम 3 मीटर की दूरी बना कर रखें।
- दिन में कई बार अपने हाथों को धोये।
- किसी से हाथ ना मिलाएँ, सिर्फ हाथ जोड़कर नमस्ते करें।
- फेफड़ों को तंदरुस्त बनाने वाले उत्पादों का सेवन करें।
- अपना मोबाइल, पर्स, डेबिट, क्रेडिट कार्ड किसी को ना दे।
- जितना हो सके धूप में अवश्य बैठे।
इसके लिए वे मास्क इत्यादि का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इनको इस्तेमाल में लाया जा सके। अगर फिर भी आपने कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो जल्दी से जल्दी अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। या फिर आप ऊपर दिए Haryana COVID-19 Novel Coronavirus Toll-Free Helpline Number (District-wise List) में कॉल कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना की जानकारी हिंदी में देखिए