हरियाणा एपीएल हरे राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन 2023: Haryana Ration Card APL/BPL List Download

Haryana-APL-Green-Ration-Card-Scheme-In-Hindi
Haryana-APL-Green-Ration-Card-Scheme-In-Hindi

Haryana APL Green Ration Card-Holder Free Ration 2023-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी “एपीएल हरे राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन योजना” की जानकारी देंगे। हरियाणा सरकार ने एक बहुत ही अनोखा कदम उठाया है। अब तक सभी सरकारें गरीब परिवारों के लिए मदद का कार्य कर रही हैं। लेकिन पहली बार हरियाणा सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मदद का ऐलान किया है। करोना वायरस (COVID-19) लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवारों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इतने लंबे समय तक सभी कार्य बंद हो जाने के कारण ऐसे परिवारों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Contents

Haryana APL Green Ration Card 2023

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा की सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जून तक मुफ्त अनाज की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिसके तहत हरयाणा के मध्यवर्गीय परिवार (एपीएल हरे राशन कार्ड धारक) को भी सरकार की तरफ से जून तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। नीचे हम आपको Haryana APL Green Ration Card-Holder Free Ration | Muft Rashan to Middle-Class Family till June | हरयाणा के मध्यवर्गीय परिवार को जून तक मुफ्त राशन की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

हरियाणा एपीएल हरे राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन 2023

Haryana APL Green Ration Card-Holder Free Ration Scheme – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि हरियाणा सरकार राज्य के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जून तक मुफ्त अनाज की सुविधा उपलब्ध करा रही है। जिसके तहत राज्य के सभी एपीएल हरे राशन कार्ड धारको को लाभ दिया जाएगा। करोना लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवारों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हरयाणा सरकार ने इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिए है।

योजना का नाम  कोरोना एपीएल मुफ्त राशन योजना
लॉंच  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
लाभार्थी  मध्यम वर्गीय परिवार
लाभ  जून तक मुफ्त अनाज
राशन कार्ड प्रकार  एपीएल हरा राशन कार्ड
हेल्पलाइन नंबर   जल्द उपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/
लाभार्थी सूची/लिस्ट क्लिक करें

क्या है हरियाणा एपीएल हरा राशन कार्ड मुफ्त योजना?

What is Haryana APL Green Ration Card Free Scheme – इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाले वे लोग जो कि गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं और जिनका नाम एपीएल श्रेणी में दर्ज है, ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से राशन डिपो पर मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

  • इन लोगों को सरकार की तरफ से गेहूं, सरसों का तेल और शक्कर सस्ते कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  • हरयाणा सरकार अपने इस ऐलान के अंतर्गत एपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराएगी।
  • इसके अलावा बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को अथवा अन्य गरीबी श्रेणी में आने वाले लोगों को 3 महीने का मुफ्त अनाज तो दिया जाएगा ही उसके साथ ही दोगुना अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।
  • एपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को गेहूं 23.50 रुपए किलो, सरसों तेल 105 रुपये लीटर एवं शक्कर 39 रुपये किलो दी जाएगी।
  • इसकी व्यवस्था पहले से ही डिपो में करवा दी गई है। इसीलिए एपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नोट – कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में हरे कार्ड धारक (APL) परिवारों को तीन महीने तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसके माध्यम से करीब 1 लाख 40 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान भारत- PMJAY योजना के तहत कोरोना वायरस उपचार

एपीएल हरे राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन हेतु आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Muft Rashan to Haryana APL Green Ration Card Holders – इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा, जो कि एपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।

  1. जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उनके पास हरा राशन कार्ड होना जरूरी है।
  2. हरियाणा राज्य में हरा राशन कार्ड एपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों के लिए कार्य करता है।
  3. जिनके पास हरा राशन कार्ड होगा, उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।
  4. योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों का हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है तभी वे इस योजना का आसानी से लाभ ले पाएंगे।
  5. हरयाणा मुफ्त राशन योजना के लिए फिलहाल किसी भी नया तरीके का पंजीयन नहीं करवाया जा रहा है। जिनके पास में हरा राशन कार्ड उपलब्ध है वे राशन की दुकानों पर जाकर मुफ्त राशन ले सकते हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न तरह की सेवाएं नागरिकों को दी जा रही है। ताकि वे इस लॉकडाउन (तालाबंदी) का सही तरह से पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। सब कुछ बंद हो जाने की वजह से नागरिकों को भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं परेशानियों का हल ढूंढते हुए सभी राज्यों की सरकारें नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं लेकर आ रही है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस प्रभावित लोगों के लिए केंद्र/राज्य सरकार की योजनाएं

RM-Helpline-Team

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top