
Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2021: मेरे प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों आप लोगों को ये जानकर प्रसन्नता होगी कि मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए “गोपालक योजना- कामधेनु डेयरी लोन स्कीम” की शुरुआत की हैं। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक डेयरी फॉर्म के द्वारा अपने लिए रोजगार शुरू कर सकते हैं। देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण बहुत से पढ़े लिखे युवक बिना रोजगार के इधर-उधर घूम रहे हैं। जिससे इन बेरोजगार युवकों को रोजगार के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता।
इन सब चीजों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी जी ने गोपालक योजना को आरम्भ किया हैं। जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य से पूरी तरह बेरोजगारी ख़त्म करना चाहती हैं। इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार लोगों को रोजगार शुरू करने के लिए दो किश्तों में ऋण प्रदान करेगी। जिससे बेरोजगार युवक अपना रोजगार शुरू कर सके।
Contents
- 1 गोपालक योजना उत्तर प्रदेश (UP Gopalak Dairy Scheme)
- 1.1 Gopalak Yojana Uttar Pradesh ऑनलाइन फॉर्म कामधेनु डेयरी लोन-
- 1.2 यूपी गोपालक योजना का उद्देश्य (Objective of Gopalak Yojana Uttar Pradesh)-
- 1.3 गोपालक योजना के लिए बैंक लोन (Bank Loan for Gopalak Yojana Uttar Pradesh)-
- 1.4 उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लाभ (Benefits of Gopalak Yojana Uttar Pradesh)-
- 1.5 गोपालक योजना उत्तर प्रदेश के लिए योग्यता (Eligibility for Gopalak Yojana Uttar Pradesh)-
- 1.6 UP गोपालक योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Gopalak Yojana)-
- 1.7 गोपालक योजना के लिए पशुओं का चयन (Selection of Animals for Gopalak Yojna UP)-
- 1.8 Gopalka Yojana Uttar Pradesh के लिए आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया (Application Process)-
गोपालक योजना उत्तर प्रदेश (UP Gopalak Dairy Scheme)
Gopalak Yojana Uttar Pradesh के अंतर्गत बेरोजगारों युवकों को डेयरी फार्म खोलना होगा। डेयरी फ़ॉर्म शुरू करने के लिए राज्य सरकार युवाओ को ऋण प्रदान प्रदान करेगी। राज्य सरकार इस योजना के तहत बैंक द्वारा लगभग 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष 05 साल तक बेरोजगारों युवकों ऋण प्रदान करती रहेगी। अगर कोई युवा इस योजना में अपनी रुचि दिखाता हैं तो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
Gopalak Yojana Uttar Pradesh ऑनलाइन फॉर्म कामधेनु डेयरी लोन-
UP Kamdhenu Dairy Loan – इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के अधिक से अधिक युवा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि बहुत से नौजवान युवक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के वावजूद भी नौकरी के लिए इधर उधर भटकते रहते है। लेकिन कुछ लोग यह नहीं जानते कि नौकरी पाकर ही आजीविका नहीं कमा सकते बल्कि अपना खुद का भी व्यवसाय करके भी पैसे कमाये जा सकते है। तो दोस्तों आप भी इस योजना में पंजीकरण (Registration) करके डेयरी फार्म खोल के अपना रोजगार शुरू कर सकते हो। क्योंकि आजकल हर बेरोजगार युवा को पैसों की जरूरत हैं, और बिना रोजगार किये कोई भी ये जरूरत पूरी नहीं कर सकता हैं। इसके लिए रोजगार होना बहुत जरुरी हैं।
Kamdhenu Dairy Loan Scheme (Gopalak Yojana) के शुरू होने से रोजगार की अवसर प्राप्त होंगे, और बेरोजगारी की समस्या काफी हद तक दूर होने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना बेरोजगारों युवाओं के लिए काफी लाभप्रद हैं। दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि इस योजना के लिए कैसे आवेदन करें ? इसके लिए क्या योग्यता होगी ? इस योजना के क्या लाभ प्राप्त होंगे? तो आप लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। हम आपको अपने इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में सारी जानकारी देंगे। कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहें।
यूपी गोपालक योजना का उद्देश्य (Objective of Gopalak Yojana Uttar Pradesh)-
UP Dairy Project – गोपालक योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करना हैं तथा राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी लाभार्थी किसानों को जो आर्थिक समस्या के कारण अपने लिए कारोबार शुरू करने में अक्षम हैं, ऐसी किसानों को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को अपना डेयरी फार्म शुरू करने के लिए ऋण सुविधा प्रदान करेगी।
जिससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके। इसके लिए योगी सरकार उत्तर प्रदेश में डेयरी फार्म खुलवाने के लिए बेरोजगार लोगों को आर्थिक मदद प्रदान करेगी। इसके लिए किसान पशुपालक 05-10 पशुओं की डेयरी खोल सकते हैं। राज्य सरकार इसके लिए किसानों को 05 सालों तक 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी। जिससे राज्य में बेरोजगारी समस्या कम होगी और रोजगार के अवसर अधिक होंगे और राज्य विकास की और तेजी से आगे बढ़ेगा।
गोपालक योजना के लिए बैंक लोन (Bank Loan for Gopalak Yojana Uttar Pradesh)-
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत 10 से 20 गाय रखने वाले किसान पशुपालकों को ही इस योजना पात्र समझा जायेगा। इस योजना तहत पशुपालक गाय या भैंस दोनों में से कुछ भी रख सकता हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए कोई शर्त नहीं रखी हैं। उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसान पशुपालकों को इस योजना को लाभ प्रदान किया जायेगा लेकिन योजना के तहत पशु दूध देने वाला होना चाहिए। इस योजना के तहत बैंक पशुपालकों को आसानी से ऋण उपलब्ध करा रही हैं। सरकार इस योजना के तहत बैंकों से दो किश्तों में ऋण प्रदान करेगी। इसके लिए सरकार ने कुछ शर्त निर्धारित की हैं।
- गोपालक योजना के तहत 1.80 लाख रुपये की लागत से 10 पशुओं के लिए गोशाला खुद बनानी होगी।
- योजना के अंतर्गत पशुपालक को कम से कम 05 पशु रखने अनिवार्य हैं, तभी किसान पशुपालक बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इससे कम पशु होने पर सरकार ऋण प्रदान नहीं करेगी।
- इस योजना में आवेदन करने पर पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) पहले साल 05 पशुओं के लिए बैंक से 3.60 लाख रूपये ही प्रदान करेगा।
- Gopalak Yojana Uttar Pradesh के तहत यदि किसान पशुपालक 05 पशु पालना चाहता हैं, तो पशुपालक को बैंक द्वारा दूसरी क़िस्त नहीं दी जाएगी, और यदि पशुपालक 05 से अधिक पशु पालना चाहता हैं तो बैंक द्वारा उसको 3.60 लाख रूपये की दूसरी क़िस्त प्रदान की जाएगी।
- UP Gopalak Dairy Scheme के तहत पशु पालक को कुल 09 लाख रूपये प्रदान किये जायेगे।
- योजना के अंतर्गत 05 पशु पालने पर पशुपालक को सिर्फ 01 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा और 10 पशु पालने पर 02 लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत बची हुई शेष राशि 7.20 लाख रूपये पर बैंक 40 हजार रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से अनुदान देगा।
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लाभ (Benefits of Gopalak Yojana Uttar Pradesh)-
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना से पशुपालकों एवं बेरोजगार युवकों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। जो इस प्रकार से नीचे दिए गए हैं।
- गोपालक योजना के शुरू होने से राज्य के सभी बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त होगा।
- योजना के तहत राज्य के सभी बेरोजगार युवक अपना डेयरी फार्म (Dairy Farm) खोल सकते हैं।
- गोपालक योजना से सभी बेरोजगार युवकों एवं किसान पशुपालकों को रोजगार मिलेगा जिससे वो अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।
- इस योजना के शुरू होने से बेरोजगारी में कमी आएगी और देश प्रगति ओर अग्रसर होगा।
- गोपालक योजना के तहत किसान पशुपालकों को बैंक से लोन (Bank Loan) आसानी से प्राप्त हो जायेगा।
- योजना से सबसे बड़ा लाभ राज्य के गरीब लोगों को प्राप्त होगा। क्योंकि अब इन गरीब लोगों को अब गरीबी में नहीं जीना पड़ेगा।
गोपालक योजना उत्तर प्रदेश के लिए योग्यता (Eligibility for Gopalak Yojana Uttar Pradesh)-
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित शर्ते निर्धारित की हैं। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।
- UP Gopalak Yojana का लाभ लेने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति के पास उत्तर प्रदेश का बोनाफाइड प्रमाण (Bonafide Proof) होना आवश्यक हैं।
- इस योजना में आवेदन करने वाला नागरिक बेरोजगार होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति की वार्षिक आय 01 लाख से कम होनी चाहिए।
नाबार्ड डेरी – डेयरी कर्ज योजना लोन स्कीम ऋण सब्सिडी
UP गोपालक योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Gopalak Yojana)-
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं, जो इस प्रकार से हैं।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhaar Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
इसे भी पढ़ें: नाबार्ड मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म स्वरोजगार योजना | लोन आवेदन
गोपालक योजना के लिए पशुओं का चयन (Selection of Animals for Gopalak Yojna UP)-
- Gopalak Yojana Uttar Pradesh के तहत पशुपालकों द्वारा पशु मेले से खरीदे जाएंगे।
- इस योजना तहत जो भी पशु खरीदें जायेंगे वह दूध देने वाले होने चाहिए।
- योजना के तहत मिलने वाले पशु बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए और इन पशुओं को कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत ख़रीदे जाने वाले पशु पहले या दूसरे व्यात में 10 लीटर प्रतिदिन दूध देने वाली होनी चाहिए।
- पशु दो महीने से अधिक व्यात के नहीं होने चाहिए।
- गोपालक योजना के तहत सभी पशुओं का बीमा (Insurance) कराया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत वही पशुपालक भाग ले सकते हैं जिनको पशुपालन में रूचि होगी।
Gopalka Yojana Uttar Pradesh के लिए आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया (Application Process)-
दोस्तों, यदि आप गोपालक योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- आवेदक व्यक्ति को “गोपालक योजना (Gopalak Yojana)” में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर आवेदन करना होगा।
- इस योजना के लिए उसके बाद चिकित्सा अधिकारी पशु मेडिकल ऑफिसर (Animal Medical Officer) को रिपोर्ट करेगा। इसके बाद, आवेदन की सूची को मुख्य निदेशालय में भेजा जाएगा।
- चयन समिति में सीडीओ अध्यक्ष, सीवीओ सेक्टरी और अन्य अधिकारी आवेदन का संयुक्त निरीक्षण करेंगे।
- दोस्तों, इस योजना के लिए जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रकिया को शुरू किया जायेगा। उसके बाद आप एक योजना लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो। कृपया हमारे साथ जुड़े रहे और हमारे द्वारा दी जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करते रहें।
गोपालक योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म कामधेनु डेयरी लोन स्कीम (Gopalak Yojana Uttar Pradesh Online Form- Kamdhenu Dairy Loan Scheme) के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
UP-Animal-Husbandry-Dept-Portal
यह भी पढ़ें: यूपी गौ ग्राम योजना- आवारा गायों के लिए गौशाला सुविधा उत्तर प्रदेश
pls sir. hume bahut jaldi dairy kholna chahte ye jo process batate hai ye to kafi day lag jayege so give me apna no. i talk to you
Sir. Gopalak yojna ke liye Application Date kya h.
mai Apply kana chahta hu.
Regards
Amit Verma
mo.9794447722
सर् गोपालक योजना का फॉर्म कहा से उपलब्ध होगा
कृपया बताये
what is the last date for submitting the application form.
Sir iski date Kya hai
आप को अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पास जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए कोई अंतिम तिथि अभी तक जारी नहीं की गई है। आप अपना आवेदन पत्र कभी भी जमा कर सकते हैं। चिकित्सा अधिकारी पशु मेडिकल ऑफिसर (Animal Medical Officer) को रिपोर्ट (Report) करेगा। इसके बाद आवेदन की सूची को मुख्य निदेशालय (Chief Directorate) में भेजा जाएगा तथा सीडीओ अध्यक्ष, सीवीओ सेक्टरी (Cdo president, CVO Sector) और अन्य अधिकारी आवेदन का संयुक्त निरीक्षण करेंगे।
अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट इस प्रक्रिया हेतु प्रारम्भ नहीं की गई है अतः आप से निवेदन है की वेबसाइट प्रारम्भ होने तक कृपया कुछ समय तक ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रतीक्षा करें।
Please send me application form in pdf (mukhyamantri gopalk yojna)
Email-rajesh9455411928@gmail.com
Hamare Pass is samay 8 gay hai aur Mai ise aur aage badana chahta hu to mujhe lone lene ke liye kya prakriya Karna padega
Contact ky7970187@gmail.com
नमस्कार दोस्तों,
आप लोगों को ये जानकर प्रसन्नता होगी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए “गोपालक योजना- कामधेनु डेयरी लोन स्कीम” की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक डेयरी फॉर्म के बैंक से लोन पर सब्सिडी ले सकते हैं।
गोपालक योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म कामधेनु डेयरी लोन स्कीम (Gopalak Yojana Uttar Pradesh Online Form- Kamdhenu Dairy Loan Scheme) के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
UP-Animal-Husbandry-Dept-Portal
धन्यवाद-
Mai apply karna chahta hu Aar farm kaha milega PDF me form send Karo please mo-no – 9005709391
सर मुझे पशु डेयरी के लिए लोन चाहिए अभी कोई इसकी मिली है सर सर मैं जिला शामली से हूं और मेरा नाम मुकर्रमा गांव हल्दी का रहने वाला हूं दाग मेरा कांधला है थाना काम लगता है सर वहां रहा हूं सर मुझे पशु पालन के लिए लोन चाहिए फिलहाल सर मेरे पास 382 आशा मुझे और लोन की जरूरत है जबकि मैंने उससे पहले कोई लोन नहीं लिया सर मुझे फर्स्ट टाइम लोन चाहिए अगर सर कोई इसकी मौत हो सर प्लीज बता दीजिए ना सर मेरा कांटेक्ट नंबर है 98730 01945
सर मेरा नाम बॉबी यादव है और मैं उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के ग्राम पृथ्वीपुर का रहने वाला हूं और मैं पशु पालन करने के लिए लोन लेना चाहता हूं मैंने पहले कभी भी लोन नहीं दिया है
Mujhe bhi karna
8005677836
Which office should contact for this scheme?
Please confirm. 7271038575
पशु पालन के लिये लोन चाहिये मैने कभी कोई लोन नही लिया है
Alka Dhiman w/o Vijay Dhiman
10 pasuo k liye loan chute
8285507579
Ma iska form chahta ho my no. 6393885543
ये सुविधा कब से चालू होगी साहब जी
Sir form nhi mil rha hai please help