Contents
- 1 ¶¶ युवा संवाद योजना गोवा ¶¶
- 2 ¶¶ Yuva Samwad Yojana In Goa ¶¶
- 3 ¶¶ युवा संवाद योजना के लिए योग्यता ¶¶
- 4 ¶¶ Eligibility for Yuva Samwad Yojana ¶¶
- 5 ¶¶ युवा संवाद योजना के फायदे ¶¶
- 6 ¶¶ Benefits of Goa Yuva Samwad Yojana ¶¶
- 7 ¶¶ युवा संवाद योजना के लिए जरुरी दस्तावेज ¶¶
- 8 ¶¶ Documents Required for Goa Yuva Samwad Yojana ¶¶
- 9 ¶¶ युवा संवाद योजना के लिए आवेदन कैसे करे ¶¶
- 10 ¶¶ How to Apply for Goa Yuva Samwad Yojana ¶¶
¶¶ युवा संवाद योजना गोवा ¶¶
¶¶ Yuva Samwad Yojana In Goa ¶¶
युवा संवाद योजना की शुरुआत गोवा के मुख्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने 5 दिसम्बर को किया है। इस योजना को गोवा सरकार ने नौजवानों के लिए शुरू किया है। इस योजना में गोवा सरकार ने युवाओं के लिए टॉक टाइम तथा 3 जी इंटरनेट की सेवा के साथ एक सिम कार्ड बिलकुल मुफ्त मुहैया कराया जायेगा। युवा संवाद योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य में डिजिटल क्रांति लाने के लिए तथा नौजवानों को बेहतर तरीके से बात करने तथा इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराना है।
इस योजना के तहत यह योजना ग्रामीण नौजवानों के लिए बहुत लाभकारी है। जिसके तहत उन ग्रामीण युवाओं को डिजिटल इंडिया के अंतर्गत इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। युवा संवाद योजना के तहत नौजवानों को राज्य तथा देश भर में जोड़ने तथा कौशल उन्नति तथा कैरियर के अवसर के बारे में ज्ञान के आधार में बढ़ोतरी करने में सहायता मिलेगी। इस योजना के तहत गोवा इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कार्य कर रहा है। इस योजना के तहत योजना 3 साल तक के लिए वैलिड है। इस योजना के तहत गोवा सरकार ने भागीदार के लिए वोडाफोन के साथ हस्ताक्षर किया है।
¶¶ युवा संवाद योजना के लिए योग्यता ¶¶
¶¶ Eligibility for Yuva Samwad Yojana ¶¶
- युवा संवाद योजना के तहत आवेदक की उम्र 16 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहियें।
- इस योजना के तहत आवेदक गोवा का मूल निवासी होना चाहियें। यदि आवेदक गोवा का निवासी नहीं है तो वह इस योजना के योग्य नहीं है।
¶¶ युवा संवाद योजना के फायदे ¶¶
¶¶ Benefits of Goa Yuva Samwad Yojana ¶¶
- युवा संवाद योजना के तहत जो सिम कार्ड युवाओं को दी जा रही है। वह सिम कार्ड आजीवन के साथ वैधता है।
- इस योजना के तहत गोवा सरकार राज्य के नौजवानों के लिए बिलकुल फ्री सिम कार्ड के साथ 3 जी इंटरनेट तथा टॉक टाइम की सुविधा के साथ उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस योजना के तहत गोवा में ग्रामीण नौजवानों को इस योजना से ज्यादा फायदा होगा।
- इस योजना के तहत इंटरनेट का इस्तेमाल शिक्षा के संबंध में कैरियर के अवसर तथा कौशल उन्नति में ज्ञान के आधार में बढ़ोतरी करने में सहायक होगा।
- इस योजना के तहत 3 जीबी मोबाइल डाटा तथा बिलकुल फ्री 100 मिनट हर माह बात करने के लिए तथा 3 साल तक की वैधता का फायदा प्राप्त होगा।
¶¶ युवा संवाद योजना के लिए जरुरी दस्तावेज ¶¶
¶¶ Documents Required for Goa Yuva Samwad Yojana ¶¶
- युवा संवाद योजना के तहत आवेदक के पास पहचान प्रमाण जैसे की मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड होना चाहियें।
- इस योजना के तहत आवेदक के पास दो पासपोर्ट आकार के फोटो होने चाहियें।
¶¶ युवा संवाद योजना के लिए आवेदन कैसे करे ¶¶
¶¶ How to Apply for Goa Yuva Samwad Yojana ¶¶
>>> युवा संवाद योजना के तहत फार्म पहचान पत्र के आधार पर दिया जाता है।
>>> इस योजना के तहत आवेदन सरकार द्वारा अधिकृत तथा डिजिटल किया जायेगा।
>>> इस योजना के तहत आवेदन फार्म राज्य भर में वोडाफोन मिनी स्ट्रॉर तथा वोडाफोन स्टोर पर बिलकुल मुफ्त प्राप्त होगा।
>>> इस योजना के तहत आवेदक के प्रत्येक जारी डाक्यूमेंट्स को इक्कठे कर फार्म के साथ पास के रिटेलर विक्रेता के पास जमा करना होगा।
>>> इस योजना के तहत प्रत्येक युवा जिनके आवेदन सरकार द्वारा स्वीकृत होंगे। उन्हें अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज उपलब्ध होगा तथा सिम कार्ड रिटेलर विक्रेता के पास मिलेगी।
युवा संवाद योजना की अधिक जानकारी तथा आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे :–
यहाँ क्लिक करे :- https://www.gysygoa.com