
MSME Business Loan Scheme-: सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग (Micro Small & Medium Enterprises) भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाने वाला एक विभाग है। यह विभाग सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। अभी वर्तमान में इस विभाग द्वारा कई तरह के लोन इन उद्योगों को दिये जा रहे है। इनमें से एक एमएसएमई बिजनेस लोन (MSME Business Loan) भी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक नया पोर्टल भी लॉंच किया है। जिसके माध्यम से इस बिज़नेस लोन के लिए इच्छुक व्यक्ति मात्र 59 मिनट्स में लोन के लिए आवेदन कर सकता है। यानि की एक घंटे से कम समय के अंदर एमएसएमई बिजनेस लोन प्राप्त कर सकता है। वैसे देश में बहुत सारी लोन योजनाओं चल रही है, जिनकी लिस्ट बहुत बड़ी है। लेकिन उन लोन स्कीम्स में से यह योजना काफी सहज है।
एमएसएमई बिजनेस लोन इन 59 मिनट के तहत आवेदन करने के लिए आप इसकी वेबसाइट psbloansin59minutes.com में जा सकते हो। इस लोन योजना को वित्त मंत्री श्रीअरुण जेटली जी ने सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग (MSME) के साथ मिलकर सितंबर 2018 को लॉंच किया था। इस योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा फायदा लघु उद्योग व्यापारियों को होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको एमएसएमई बिजनेस लोन (MSME Business Loan) से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर रहे है।
Latest Update: MSME – एमएसएमई COVID-19 उद्योग लोन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Contents
एमएसएमई बिजनेस लोन 59 मिनट में कैसे प्राप्त करें?
How to Get MSME Business Loan in 59 Minutes – जैसे की हमने ऊपर बताया की एमएसएमई बिजनेस लोन योजना को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग (MSME) द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के मुख्य बिन्दु, ब्याज दर और सब्सिडी (Key Features, Interest Rate & Subsidy) निम्न प्रकार से है:
- उद्योगों को वित्तीय सहायता और प्रोत्साहन: – इस नई योजना के द्वारा MSME विभाग विभिन्न उद्योग स्थापित करने की रुचि रखने वाले व्यक्तियों को वित्तीय सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
- नए और पूर्व स्थापित दोनों उद्योगों के लिए सहायता: – एमएसएमई बिजनेस लोन के अंतर्गत नए तथा पहले से स्थापित दोनों ही तरह के उद्योग केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
- लोन स्वरूप दी जाने वाली कुल राशि (Total Amount): – इस लोन योजना में वित्त मंत्री द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि व्यक्ति 1 करोड़ तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- लोन की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी: – इस योजना में लाभार्थी को लोन की राशि उसके सक्रिय बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही यह राशि व्यक्ति के इस योजना में आवेदन करने के 7 से 8 दिन के पश्चात ट्रांसफर होगी।
- शामिल बैंक (Included Bank): – वित्त विभाग की सलाह के अनुसार संपूर्ण लोन की राशि छोटे उद्योग विकास बैंकों के द्वारा ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा, इसमें केंद्र सरकार द्वारा 5 पब्लिक सेक्टर बैंकों को भी शामिल किया गया है।
- ब्याज दर और सब्सिडी (Interest & Subsidy): – इस योजना में ब्याज की दर बिज़नस और क्रेडिट रेटिंग पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, इस योजना में अब तक किसी तरह की सब्सिडी और इंटरेस्ट सबवेंशन की बात नहीं की गई है।
MSME बिजनेस लोन योजना के लिए जरुरी पात्रता और दस्तावेज-
MSME Business Loan Scheme: Required Eligibility & Documents – अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा एमएसएमई बिजनेस लोन योजना के लिए किसी भी तरह की पात्रता व्यक्त नहीं की गई है। परंतु यह स्पष्ट है कि इस योजना के तहत केवल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (Micro, Small and Medium Enterprises) से संबंधित लोग ही आवेदन कर पाएंगे।
Required Documents – MSME बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उमीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज और प्रमाण पत्र होने आवश्यक है।
- जीएसटी वेरिफिकेशन (GST Verification)- पंजीकरण के वक़्त कंपनी के मालिक को अपनी जीएसटी की जानकारी देनी आवश्यक है। ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपना जीएसटी कोड दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर पाए।
- इनकम टैक्स वेरिफिकेशन (Income Tax Verification)- रजिस्ट्रेशन के वक़्त आवेदन फॉर्म को टैक्स सिस्टम से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स कोड और इ-फिलिंग की जानकारी भी जरूरी है।
- बैंक अकाउंट की जानकारी (Bank Account Info)- इसके अलावा, पंजीकरण के समय सभी व्यक्तियों को अपने पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फोर्मेट में अपलोड करना अनिवार्य है।
- ओनरशिप की जानकारी- अगर इस योजना के माध्यम से आपको फण्ड आपके बिज़नस में वृद्धि के लिए ऑफर किया जाता है। तो इस स्थिति में लाभार्थी को अपने बिज़नेस के ओनरशिप के पेपर के साथ एकेडमिक पेपर देना भी जरुरी होगा।
- केवाईसी- उपरोक्त दिए गए सभी दस्तावेज के अलावा लाभार्थी को अपने का डिजिटल वर्जन सबमिट करना भी आवश्यक है।
एमएसएमई बिजनेस लोन 2020 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म-
MSME Business Loan Online Application Form – MSME बिज़नेस लोन पहले भी ऑफर किए जाते थे। परंतु इसकी प्रक्रिया थोड़ी लंबी, जटिल और इसमें समय भी ज्यादा लगता था। अब इस नए पोर्टल psbloansin59minutes.com के द्वारा आवेदक मात्र 59 मिनट्स में इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग (MSME) की इस नए पोर्टल में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें। उमीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन होना होगा।
MSME Business Loan Online Application

- अगर आप इस पोर्टल में पहले से ही सदस्य हो तो आप सीधे क्लिक करके भी लॉगिन कर सकते हो।
- अगर आप पहले से मेंबर नहीं हो तो आपको साइन अप की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यह पंजीकरण के पूर्व महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके द्वारा आप रजिस्ट्रेशन तक पहुँच पाएंगे।
- अब आपको पंजीकरण फॉर्म में दी गई जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि सही से भरनी होगी।
- इसके बाद, आपको “गेट ओटीपी (Get OTP)” बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक 5 अंकों का कोड आएगा।
- यह ओटीपी नंबर है, जिसे आपको पोर्टल में दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। पोर्टल में लॉगिन करने के बाद, आप अपनी इच्छा से पासवर्ड को बदल सकते है।
- अब आवेदक को “नीड फण्ड फॉर एक्सिस्टिंग/न्यू बिज़नस” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, एमएसएमई पोर्टल का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा।
यहाँ उमीदवार को पूरा आवेदन फॉर्म ठीक से पढ़कर, उसे सावधानी से भरना होगा। इसके बाद, आपको अपने लोन के लिए बैंक का चयन करना होगा, जिसके द्वारा आपको लोन मिलेगा। जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तो आपको बैंक द्वारा अप्रूवल तुरंत प्राप्त होगा।
MSME बिजनेस लोन संपर्क जानकारी (Contact Information)-
अंत में आपको अपना एनरोलमेंट रिक्वेस्ट (Enrollment Request) को अपने जीएसटी और आईटी अकाउंट से लिंक करना होगा। यह वेबसाइट को जानने के मदद करेगा की आवेदक फॉर्मल इकॉनमी का पार्ट है। इसके अलावा, फण्ड ट्रांसफर के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी देना भी जरूरी है।
- हेल्पलाइन नंबर: – (079) 4105-5999 / (+91) 95120-15768
- आधिकारिक ईमेल आईडी: – support@psbloansin59minutes.com
यह भी पढ़ें: जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना आवेदन (District Industry Center Loan Scheme), भारतीय रिजर्व बैंक सस्ती हाउसिंग के लिए संशोधित गृह ऋण सीमा (RBI Revises Homes Loan Scheme) & उत्तर प्रदेश कृषि ऋण मोचन योजना (UP Loan Waiver Scheme).