Duplicate RC Apply Online 2023 – डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें

Get Duplicate Vehicle RC Online – नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि यदि आपकी गाड़ी की आरसी/ रजिस्ट्रेशन कॉपी खो गयी है, तो आप Duplicate RC Book कैसे बनवाये? आपका चाहे कोई भी वाहन हो जिसकी RC गुम हो गई हो या फिर चोरी हो गई हो तो आप अब बड़ी ही आसानी से अपने वाहन की डुप्लीकेट आरसी ले सकते हैं। यहां पर हम आपको Online और Offline दोनों तरीकों से डुप्लीकेट वाहन आरसी लेने के बारे में बताएंगे।

इस समय सड़कों पर चेकिंग का दौर चल रहा है। आप गाड़ी के सारे पेपर्स साथ में लेकर चलें। अगर आपकी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन कॉपी यानि आरसी खो गई है, या फट गई है, तो तत्काल इसका डुप्लीकेट प्राप्त कर लें। खो जाने पर आपको एफआईआर (FIR) और फट जाने पर ओरिजनल कॉपी को जमाकर इसका Duplicate Vehicle RC Apply Online हासिल करना होगा। आरसी का डुप्लीकेट हासिल करना बेहद आसान है। हम आपको पूरे तरीके की जानकारी विस्तार से देंगे। इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

Contents

डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

How to Get Duplicate Vehicle RC Online – आरसी यानि रजिस्ट्रेशन बुक जिस पर आपकी गाड़ी की डिटेल अंकित होती है। यात्रा के समय इसे साथ रखना जरूरी है। इसमें गाड़ी के नंबर के साथ ही इंजन नंबर, चेसिस नंबर और वाहन स्वामी के बारे में सारी डिटेल अंकित होती है। इस पर लिखा होता है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कब हुआ था और इसकी वैद्यता कब तक है। अगर आप बिना RC के गाड़ी चलाते पकड़े गए तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। इसलिए आप इसकी डुप्लीकेट कॉपी हासिल कर लें।

Duplicate-Vehicle-RC-Application-Process

ऑनलाइन डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Duplicate Vehicle RC Book – डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  1. आरसी गुम होने या चोरी होने की FIR कॉपी।
  2. रिहायशी प्रमाण पत्र यानी कि Residence Certificate इसके लिए आप अपना वोटर कार्ड बिजली बिल राशन कार्ड इत्यादि में से किन्ही दो की फोटोकॉपी लगा सकते हैं।
  3. सामान्य रूप से अपने द्वारा लिखा गया एप्लीकेशन फॉर्म।
  4. इसमें आपको एक सादे कागज पर लिखना है कि मेरे बाइक या कार की RC गुम हो गई है या फिर चोरी हो गई है। अब मैं Duplicate Vehicle RC बनवाना चाहता हूं।
  5. एप्लीकेशन आपको Sub Divisional Officer के नाम लिखनी है।

डुप्लीकेट वाहन आरसी बनवाने के लिए जानकारी ऑफलाइन

Issue Duplicate Vehicle RC Offline Process – यदि आप ऑफलाइन डुप्लीकेट आरसी बनवाना चाहते हैं। तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  • यदि आरसी आपसे खो गई है तो आपको सबसे पहले इसकी रिपोर्ट निकट के पुलिस थाने में दर्ज करवानी होगी। पहले तो थाने पर जाकर मोहर लगवानी होती थी लेकिन अब काम आसान हो गया है।
  • आप किसी भी साइबर कैफे व जन सेवा केंद्र (CSC Center) पर जाकर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। बस आपको अपने राज्य की पुलिस की वेबसाइट का एड्रेस पता करना होगा।
  • अगर आरसी या अन्य दस्तावेज चोरी हो गए हैं तो आपको थाने पर जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाके एफआईआर की प्रति हासिल करनी होगी।
  • इसके बाद, आपको उस जिले के RTO व ARTO ऑफिस में संपर्क करना होगा जहां आपकी गाड़ी रजिस्टर्ड है।
  • आपको ऑफिस से फार्म 26 प्राप्त करना होगा। Duplicate Registration of Certificate Form-26 को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Download: Form-26 for Duplicate Vehicle RC Book

  • अब आपको Form 26 भरना होगा। इसमें आपको अपनी गाड़ी की तथा अपनी पूरी जानकारी देनी होगी।
  • इसके साथ ही पहचान व आवास के प्रमाण पत्र को भी लगाना होगा। आप प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, एलआईसी की कॉपी आदि लगा सकते हैं।
  • आरटीओ ऑफिस अपने खुद के जारी किए ड्राइविंग लाइसेंस को पहचान पत्र के रूप में नहीं मानता है। इसलिए डीएल को संलग्न ना करें।
  • आपको अपनी एक फोटो भी लगानी होगी और आफिस में जाकर फीस का भुगतान करना होगा।
  • वही प्रमाण पत्र लगाएं जिसका पता आपकी RC में दर्ज हो। पता में अंतर होने पर डुप्लीकेट आरसी जारी नहीं होगी।
  • आपको रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के समक्ष उपिस्थित होना होगा।
  • अगर आपकी गाड़ी कामर्शियल है तो आपको नोटरी से हलफनामा बनवाकर भी देना होगा।
  • सारी प्रकिर्या पूरी होने के बाद, आपको आपकी डुप्लीकेट आरसी प्राप्त हो जाएगी।

डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे बनवाएं?

Duplicate Vehicle RC Apply Online Process – यदि आप डुप्लीकेट आरसी ऑनलाइन बनवाना चाहते है। तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप पुरे करने होंगे जो निम्न प्रकार है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Official Website: MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS

  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने परिवहन सेवा का होम पेज खुल जायेगा। जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Obtain-Duplicate-Vehicle-RC-Online
  • यहां आपको नीचे “Vehicle Registration Related Services” पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
Vehicle-Registration-Online-Services
  • अब आपको दी हुई स्क्रीन में अपना “Transfer Registration number” डालना है।आपके पास चाहे Bike हो या Car कोई भी Vehicle हो उसका नंबर यहां पर डालना है।
  • इसके बाद आपको “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है।
  • Registration Number डालने के बाद, आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक और पेज खुलेगा।
  • जिसमे आपको ‘Online’ सर्विस के नीचे दिए हुए ऑप्शन नंबर दो पर क्लिक करना है। “Duplicate RC, Vehicle Transfer, Address Change” जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
Online-Duplicate-Vehicle-RC

मोटर वाहन अधिनियम 2023 – नई जुर्माना सूची और यातायात नियम

  • इस पर क्लिक करते ही आप अगले पेज में पहुंच जायेंगे।
  • अब आपको यहां पर अपने वाहन के चेसी नंबर (Chassis Number) की लास्ट 5 डिजिट यहां पर डालनी है।
  • और आपको अपना वह मोबाइल नंबर यहां पर डालना है जो आपकी RC Book के साथ जुड़ा हुआ है।
  • चेसी नंबर (Chassis No) और मोबाइल नंबर डालने के बाद, आपके पास एक कोड आएगा। वह कोड आपको यहां पर डालना है और “Show Details” पर क्लिक करना है।

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने पूरा पेज ओपन होगा जिसमे आपके वाहन की सारी जानकारी दी हुई होगी।
  • अब आपको इस पेज में सबसे ऊपर दिए हुए ऑप्शन “Duplicate RC Book” पर क्लिक करना है।
Duplicate-Vehicle-RC-Online-Application-Form
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। यहां पर आपको Duplicate Certificate के नीचे अपना “Region” सिलेक्ट करना है।
  • यानी कि आप Duplicate RC Book क्यों लेना चाहते हैं ? क्या आपकी RC गुम हो गई है या फिर किसी ने चोरी कर ली है ? इस में दिए हुए ऑप्शंस में से एक ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2023 PDF

  • इसके बाद, आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा। जिसमे आपको FIR No., FIR Date और Police Station का नाम लिखना है। जैसे नीचे दर्शाया गया है।

  • सारी जानकारी सही से भरने के बाद, आपको Duplicate Vehicle RC की “Fees” नीचे दिखाई देगी।
  • यहा से आप अपनी गाड़ी की Fees Online of Duplicate RC भर सकते हो।
  • अब आपको फीस भरने के बाद कुछ फॉर्म दिखाए देगे उन्हें आपको प्रिंट करना है और उन पर अपने साइन करने है।
  • इनके साथ अपने बेसिक डॉक्यूमेंट भी लगाने है और अब आपको RTO ऑफिस जाना और वहा पर आपको ये सभी जमा करवाने है।
  • इसके बाद, आपको 5-7 दिन में आपके बाइक और कार की “Duplicate RC Book” आपके घर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपनी खोई हुई आरसी की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन ले सकते है।

Check RC/DL Status: Click Here

Voter Id Card Apply Online – ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करें

प्रिय पाठकों, आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी “डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें (How to Get Duplicate Vehicle RC Online)” की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल हमसे पूछने हो। तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो। हम जल्द ही आपकी सहयता करेंगे। अन्य सभी सरकारी प्रक्रियाओं की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

Tags related to this article
Categories related to this article
General, Latest News

14 thoughts on “Duplicate RC Apply Online 2023 – डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें”

  1. My bilke rc damage now I need duplicate rc who can help you about the same please WhatsApp me at 9650146978
    I am Bhagat Arya from Delhi 110071

    1. Mere pass 2010 model bike h mere naam nahi rc kho GI h photo copy h rc ki….
      Bike mere naam nahi h please duplicate rc kaise mil sakti h koi solution btao
      9990296486

  2. अनिल पारीक

    आरसी कॉपी डुप्लीकेट निकलाने का चार्ज कितना है फीस कितनी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top