गार्गी पुरस्कार योजना 2024 आवेदन फार्म – Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Form PDF

Gargi Puraskar Yojana Rajasthan 2024-25 online application/ registration and last date is now available on this page. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान शिक्षा विभाग की एक महत्वकांक्षी “गार्गी पुरस्कार योजना 2024” की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की जाती हैं, यह उनमे से एक है। इस योजना को विशेषकर लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। गार्गी पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर साल की वसंत पंचमी को किया जाता है।

राज्य में लोगों का लड़कियों के प्रति भेद-भाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू किया था। जब से गार्गी पुरस्कार योजना राज्य में शुरू हुई है, तब से लोग अपनी बेटियों को पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अगर आप भी राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको Gargi Award Application Form PDF को भरना होगा।

Contents

Gargi Puraskar Yojana 2024 Rajasthan

राजस्थान सरकार की गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत दसवीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लेने वाली छात्राओं को 5,000 रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाती है। यह पुरस्कार राशि हर साल शिक्षा विभाग द्वारा Basant Panchami (वसन्त पञ्चमी) के दिन वितरित किए जाते हैं। इससे लड़कियों के शिक्षा स्तर में वृद्धि हुई है। पुरस्कार राशि का लाभ लेने के लिए 11वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि कोई छात्रा दसवीं कक्षा के बाद 11वीं में प्रवेश नहीं लेती है तो उसे Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024 का लाभ नहीं मिलेगा।

Gargi Puraskar Yojana Rajasthan Last Date to Apply

पिछली बार 16 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन जिलेभर में 4 हजार 679 मेधावी छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिया गया था। गार्गी पुरस्कार राशि 2024 सिर्फ उन्हीं छात्राओं को दिया जाता है, जिनके परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग, राजस्थान के अधिकारी उन बालिकाओं की लिस्ट, पुरस्कार राशि के चेक एवं प्रमाण पत्र बालिका शिक्षा फाउंडेशन, जयपुर के द्वारा चयनित किए जाएंगे।

गार्गी पुरस्कार 2024 में कब मिलेगा?

राजस्थान सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत शनिवार, 5 फरवरी (बसंत पंचमी) के पवन पर्व में विद्यार्थियों को 3 हजार से लेकर 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सहायता राशि और प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे। जिससे लोगों को बेटियों को पढ़ाने में प्रोत्साहन मिले। राजस्थान शिक्षा विभाग के अधिकारी Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024 के तहत प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि के चेक बालिका शिक्षा फाउंडेशन, जयपुर के माध्यम से दिए जायेंगे। इसके बाद, पूरे राज्य में गार्गी पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इस बार पंचायत समिति मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालय में समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमे लगभग 1,46,873 बालिकाओं को 56.79 करोड़ रुपए की धनराशि वितरण करने का अनुमान है।

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य

आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण काफी छात्राएं अपना अध्ययन जारी नहीं रख पाते हैं और इनकी संख्या राज्य में बहुत ज्यादा है। कुछ छात्रों के अविभावक बेटा-बेटी के भेदभाव के कारण भी उनकी पढ़ाई पूरी नहीं करवाते। राजस्थान सरकार ने इस परेशानी को देखते हुए गार्गी पुरस्कार स्कीम 2024 को आरम्भ किया है। जिससे राज्य की लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिल सके और उन्हें किसी पर निर्भर न होना पाए और वो भविष्य में सशक्त बन सकें।

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Gargi Puraskar Yojana 2024 के तहत बड़ी संख्या में छात्राएं लाभाविंत हो चुकी है। अजमेर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे बड़े शहरों के साथ ही छोटे-छोटे गांवों में रहने वाली छात्राओं ने इस योजना का फायदा उठाया है। इस योजना से छात्राओं की शिक्षा की और रूचि बढ़ रही है। अभी तक ढाई लाख छात्राएं इस योजना का फायदा उठा चुकी हैं। खास बात यह है कि प्रदेश सरकार इसके लिए स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन भी कराती है। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इस योजना के बारे में पता चल सके। इस योजना के तहत दो भाग बनाए गए हैं।

(1) पहले भाग के तहत परीक्षा में 75 फीसदी या इससे ज्यादा अंक पाने वाली छात्राओं को माध्यमिक स्तर (दसवीं कक्षा) पर तीन हजार रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे।

(2) दूसरे भाग के मुताबिक परीक्षा में 75 अंक पाने वाली छात्राओं को उच्च माध्यमिक स्तर (12वीं कक्षा) पर पांच हजार रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे।

Gargi Pruaskar Online Form 2024

अकादमिक वर्ष 2024-25 के लिए गार्गी पुरुस्कार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 जनवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं। जिन छात्राओं के कक्षा 10th और 12th में 75% अंक या इससे अधिक अंक आये है वे छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण के बालिका शिक्षा के टैब से ऑनलाइन भर सकते है। कृपया ध्यान दें कि योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निर्धारित फॉर्म, सबंधित अंकतालिका और बैंक पासबुक की प्रति लगाकर सबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जमा करवानी है। Gargi Pruaskar Yojana की राशि इस वर्ष सीधे बालिकाओ के बैंक खाते में बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर द्वारा जमा की जाएगी।

Rajasthan-Gargi-Puraskar-Application-Form-and-Status-Check

इस वर्ष छात्राओं को बैंक चेक के माध्यम से भुगतान नहीं किया जायेगा, लेकिन राशि सीधे लाभार्थी लड़की के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। आपको बता दें कि गार्गी पुरस्कार के पैसे खाते में तब आएंगे जब छात्रा का आवेदन सम्बंधित विभाग द्वारा सत्यापित कर दिया जाएगा। जिसके बाद, लाभार्थी छात्रा को गार्गी पुरस्कार के तहत 5,000 रुपए दिए जायेंगे।

Gargi Puraskar Yojana 2024 Rajasthan – Overview

योजना का नाम गार्गी पुरस्कार योजना 2024
लॉन्च की गयी राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वी तथा 12वी छात्राएं
योजना धनराशि 10वीं पास छात्रों को 3000 रुपये
12वीं पास छात्रों को 5000 रुपये
आवेदन शुरू  जनवरी 2024
गार्गी पुरस्कार आवेदन 2024 last date अभी उपलब्ध नहीं
पुरस्कार वितरण शनिवार, 5 फरवरी (बसंत पंचमी)
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइट http://rajsanskrit.nic.in/
आर्टिकल केटेगरी राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana के लाभ

  • पुरस्कार प्राप्त करने वाली लड़कियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है।
  • इससे लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिला है।
  • इसका लाभ तभी मिलेगा, जब लड़की दसवीं के बाद 11वीं कक्षा में प्रवेश लेती है।
  • जिससे अधिक से अधिक लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
  • गार्गी बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी को चेक के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

राजस्थान गार्गी पुरुस्कार योजना हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते

गार्गी पुरुस्कार योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता/ योग्यता मानदंड का होना आवश्यक है।

  1. इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थाई निवासी ही ले सकते हैं।
  2. दसवीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
  3. इसका लाभ उठाने के लिए सभी वर्ग की लड़कियां पात्र हैं।
  4. छात्रा के पास स्कूल से प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  5. इसके साथ ही आवेदिका के पास निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, और अपना एक पासपोर्ट-साइज फोटो फोटो होना आवश्यक है।

गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान के लिए जरूरी दस्तावेज

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजो की सूचि निम्न प्रकार से है:

निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड
राशन कार्ड पैन कार्ड
पासपोर्ट-साइज फोटो बैंक खाता विवरण

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2024 आवेदन फॉर्म PDF

Gargi Puraskar Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको इसका निर्धारित आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।

  • इसके लिए उमीदवार छात्राओं को बालिका शिक्षा फाउंडेशन, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://rajsanskrit.nic.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।

Official Website: Girls Education Foundation, Rajasthan Govt

  • इस पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाओगे। जहां पर आपको नीचे चित्र के अनुसार “राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन पत्र (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Form)” दिखाई देगा।
  • यहां से गार्गी पुरस्कार आवेदन पत्र को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
Gargi Award Scheme Online Application Form
  • या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म pdf डाउनलोड कर सकतें हैं।

Download: Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Form PDF

गार्गी पुरस्कार योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राजस्थान में जो इच्छुक और पात्र लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें अभी तोड़ा इंतज़ार करना होगा। आशा है कि जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया जाएगा। ये साफ़ है कि 16 फरवरी यानी बसंत पंचमी के दिन को पुरस्कार दिए जाने हैं यानी इससे कुछ दिन पहले तक ही आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल (शाला दर्पण राजस्थान) पर जारी कर दिया जाएगा, हम सभी जानकारी इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे। कृपया इसके लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें।

Gargi Puraskar Yojana 2024 Application Guidelines

  1. गार्गी पुरस्कार आवेदन पत्र में बालिका से संबंधित पूरा विवरण आएगा, जैसे कि जहां से उसने अध्ययन किया था या फिर इस वक्त अध्ययन कर रही है।
  2. बालिका के बैंक खाते का विवरण भी आवेदन पत्र में आएगा तथा रद्द किए गए चेक/ या फिर बैंक पासबुक के प्रथम पेज की सॉफ्ट कॉपी अटैच करनी होगी।
  3. बैंक खाता बालिका के नाम से होना अनिवार्य है।
  4. 10वीं व 12वीं की मार्कशीट भी आवश्यक है।
  5. सभी जानकारी को आप को बहुत ध्यान से भरना होगा, क्योंकि एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद आप कोई भी जानकारी बदल नहीं सकते हैं।
  6. आवेदन पत्र जमा होने के बाद, एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

Gargi Puraskar Yojana Helpline Number

गार्गी पुरस्कार योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना 2024 जिलेवार सूची

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

प्यारे दोस्तों, यहाँ हमने आपको गार्गी पुरस्कार योजना 2024 राजस्थान से जुडी सभी जानकारी दी हैं। आशा करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल हमसे पूछने हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकतें हैं। हम जल्द ही आपकी सहायता करेंगे। अन्य सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

 

27 thoughts on “गार्गी पुरस्कार योजना 2024 आवेदन फार्म – Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Form PDF”

      1. Narendra Doriya

        सार अगर बच्चे के बैंक अकाउंट नंबर गलत भर गए हो तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है

  1. Hello sir muje yeh puchna h ki iss saal ka
    Gargi purskar mil gya kya mene bi gargi form
    Bra tha mere account me abi tk koi check nhi aaya aap ne uper bola tha ki vasant panchmi ko milta h pr vasant panchmi toh nikal gyi abi tk toh nhi aaya sir plzz ek bar check krke bta dena ki gargi mil gya kya ya abi tk nhi mila

  2. Sir itna tym hogya abi tak to account me paisenhi aye h ya ayege b nhi sir kitna tym wait krna padega ????? Ya is sal milege b nhi ??

  3. Dinesh Chand goyal

    jin student ne 10 th March-april 2023mai di h unka result abhi nhi aaya h to vo students gargi prize ke liye online apply kaise kre.

  4. jin student ne 10 th ki exam march-april 2023 mai di h.unka result abhi nhi aaya h.to gargi prize ke online apply kaise kre

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top