CG Free Tiffin Scheme 2023 – मनरेगा श्रमिक मुफ्त टिफिन योजना छत्तीसगढ़ इन हिंदी

Free Tiffin Scheme Chhattisgarh
Free Tiffin Scheme Chhattisgarh

Free Tiffin Scheme Chhattisgarh 2023: छत्तीसगढ़ के निवासियों के खुशखबरी है, राज्य सरकार ने हाल ही में मुफ्त/फ्री टिफिन योजना शुरू की है। जैसे की आपको मालूम ही होगा कि पिछले महीने ही राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे। मतदाताओं को लुभाने के लिए ही पिछली राज्य सरकार ने ये योजना को शुरू किया था। जिसके तहत काफी लोगों को फायदा भी मिला था। इसके अलावा भी सभी वर्गों के लोगों के लिए कई योजनाओं को भी लागू किया गया था।

Contents

Free Tiffin Scheme Chhattisgarh 2023

बहरहाल, अभी की छत्तीसगढ़ सरकार ने मुफ्त/फ्री टिफिन योजना (Free Tiffin Scheme) को जारी रखा है। कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मुफ्त स्मार्ट फोन (Free Smartphone Scheme) के वितरण की योजना बनाई थी, इसको भी आगे जारी रखा गया है। इसके साथ ही अब राज्य सरकार गरीब श्रमिकों एवं किसानों के लिए मुफ्त में टिफिन वितरित करने की भी योजना बना रही है। ताकि श्रमिक साफ़ एवं सुरक्षित भोजन का सेवन कर सकें। इस लेख में हम आपको मुफ्त/फ्री टिफिन योजना (Muft Tifin Yojana) के बारे में सम्पूर्ण विवरण प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

मुफ्त/फ्री टिफिन योजना छत्तीसगढ़

जैसे की हमने ऊपर बताया की राज्य सरकार ने सभी गरीब श्रमिकों एवं किसानों के लिए मुफ्त में टिफिन वितरित करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत उन्हें साफ़ एवं सुरक्षित भोजन मुफ्त में प्रदान कराया जाएगा। इस स्कीम का नाम मुफ्त टिफिन (Free Tiffin Scheme) योजना है और इसे पिछले साल 2018 में शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत मनरेगा (MGNREGA) में काम करने वाले श्रमिक को लाभ मिलेगा।

मुफ्त टिफिन योजना की विशेषताएं (Key Features of Free Tiffin Scheme)-

इस योजना के तहत मनरेगा के श्रमिकों के लिए मुफ्त टिफिन उपलब्ध कराया जायेगा। फ्री टिफिन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के सभी श्रमिकों को जो मनरेगा यानि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) के तहत कार्य कर रहे हैं, उन्हें मुफ्त में खाने की सामग्री प्रदान की जाएगी। इस योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से है:

  • तीन टिन टिफिन (3 Box Tiffin) – राज्य सरकार द्वारा मनरेगा श्रमिकों को 3 टिन टिफिन प्रदान किया जायेगा। इस टिफिन में वे पूरे दिन का या बचे हुए दिन का खाना सुरक्षित रख सकेंगे।
  • लाभार्थियों की संख्या (No of Beneficiaries) – इस योजना को शुरू करने के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 लाख मनरेगा के श्रमिकों को मुफ्त टिफिन दिए जाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें काफी हद तक टिफिन प्रदान भी किये जा रहे है।
  • टिफिन वितरण (Tiffin Distribution) – राज्य सरकार ने नागपुर में एक टिफिन बनाने वाली कंपनी को 28 करोड़ रूपये में श्रमिकों के लिए टिफिन बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया है। उस कंपनी द्वारा राज्य के सभी 27 जिलों में यह टिफिन वितरित किये जाएंगे।

जैसे की आपको विदित होगा कि खेत में काम करने वाले श्रमिक अक्सर अपना खाना कपड़े या पॉलिथीन में लेकर जाते हैं। कपड़े में खाना सुरक्षित एवं पोषणयुक्त नहीं होता है और पॉलिथीन एक हानिकारक वस्तु है। इससे श्रमिकों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता था। परन्तु इस टिफिन योजना के चलते वे साफ एवं सुरक्षित खाना खा सकेंगे। Free Tiffin Scheme Chhattisgarh शुरुवाती तौर में रायपुर में शुरू हुई थी, जिसे बाद में पूरे राज्य में शुरू कर दिया था।

अन्य लेख (Other Articles)-

यह भी पढ़ें (Also Read): किसान ऋण मोचन योजना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Kisan Karj Mafi Yojana 2023), सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ (Saur Sujla Yojana Chhattisgarh) & छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पेंशन प्रबंधन प्रणाली- पेंशनर सेवाएं और लॉगिन (Chhattisgarh Online Pension Details).

उपयोगकर्ता, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मुफ्त टिफिन योजना छत्तीसगढ़ से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है। अगर आपके मन में इस योजना को लेके कोई संशय है, तो हमने नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछे। हमारी वेबसाइट (www.readermaster.com) में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहे।

 

Tags related to this article
Categories related to this article
केंद्र/राज्य योजनाएं, सरकारी प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top