Free Ration Scheme to Poor People by Modi Govt 2023-2024 | पीएम गरीब कल्याण अन्ना योजना हेतु आवेदन पत्र | PMGKY Scheme for Poor People of India | मुफ्त राशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “मोदी सरकार द्वारा गरीब लोगों को मुफ्त राशन योजना” की जानकारी देंगे। जहां एक तरफ देश कोरोना वायरस (COVID-19) जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश के गरीब लोग देश में हुए तालाबंदी (लॉकडाउन) की वजह से भूखे और बेरोजगार हो गए हैं। आज के हालातों को देखते हुए बेरोजगार तो भारत में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति ही है परंतु बाकी व्यक्तियों पर इस बेरोजगारी और तालाबंदी का इतना असर नहीं पड़ रहा है। जितना गरीब व्यक्ति पर पड़ रहा है, जो रोज कमा कर रोज खाते हैं। यदि आज कमाई हुई तो खाना खाएगा और नहीं हुई तो शायद भूखा ही सो जाए।
Contents
Free Ration Scheme in India 2023
ऐसे ही कुछ गरीबी रेखा से नीचे व्यक्तियों का ध्यान में रखते हुए, भारत की केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत आने वाली 15 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक उन गरीबों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय लोगों को फ्री में राशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कब और कैसे राशन मिलेगा और मुफ्त अनाज किसको दिया जायेगा, राशन कार्ड सूची के लिए पंजीकृत लाभार्थियों जानकारी (PM Garib Kalyan Ann Yojana 2023- Free Ration Scheme List, Apply for Corona Relief Scheme & Check Beneficiary Eligibility List) के लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।
मोदी सरकार द्वारा गरीब लोगों को मुफ्त राशन योजना 2023
Free Ration Scheme to Poor People by Modi Govt (PMGKY) – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी गरीब नागरिकों को मुफ्त अनाज (राशन) उपलब्ध करा रही है। अब इस योजना के अंतर्गत लोगों को कब और कैसे लाभ मिलेगा, इसकी जानकारी नीचे खंड में दी गयी है। Free Food Security Act 2013 के तहत सभी बीपीएल और अन्तोदय राशन कार्ड होल्डर को फ्री राशन दिया जायेगा। यह मुफ्त राशन गरीब लोगों को पीएम कोरोना रिलीफ फण्ड के तहत दिया जायेगा।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना |
लाभार्थी | गरीब परिवार/राशन कार्ड धारक |
लाभ | लॉकडाउन में मुफ्त राशन |
शुरुवात तिथि | 15 अप्रैल |
अंतिम तिथि | दिसंबर 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
संचालित | केंद्र सरकार द्वारा |
सम्बंधित विभाग | खाद्य आपूर्ति विभाग |
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को फ्री राशन
Free Ration Scheme under PM Garib Kalyan Anna Yojana – केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए है कि वो सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराये। इसके लिए प्रदेश में रहने वाले नागरिकों के लिए उपयुक्त मात्रा में राशन प्रदान करा दिया गया है जो उन्हें प्रत्येक महीने की 12 तारीख तक जनता के बीच बांट देना है।
- 12 तारीख तक बांटे गए राशन के बाद, अब सरकार एक नए फैसले के साथ जनता की भलाई के लिए प्रस्तुत हुई है। जिसमें केंद्र सरकार ने अतिरिक्त राशन का इंतजाम किया है, ताकि गरीब लोगों को मुफ्त में राशन प्रदान किया जा सके:
- वैसे तो नागरिकों को उनके कार्ड के अनुसार राशन प्रदान किया जा चुका है जैसे निम्न स्तरीय लोगों को फ्री में राशन दिया गया है।
- वहीं मध्यमवर्गीय लोगों को सरकार द्वारा निश्चित राशि के अनुसार अर्थात 5 रुपये किलो गेहूं और तीन रुपए किलो चावल दिए गए हैं।
इसे भी देखें: जन-धन बैंक खातों में पीएम कोरोना सहायता के तहत 1500 रुपये
मुफ्त राशन योजना का लाभ गरीब व्यक्तियों को कैसे मिलेगा?
How will poor people get benefit of Free Ration Scheme – फ्री में मिलने वाला राशन जो केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। वह उन्हीं राशन की दुकानों पर मिलेगा, जिन पर आप राशन लेने जाते हैं।
- यह राशन गरीब लोगों के साथ-साथ प्रत्येक उन परिवारों को दिया जाएगा, जिनके पास अपना मौजूदा राशन कार्ड उपलब्ध है।
- नए नियमों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति पर 5 किलो अतिरिक्त गेहूं के साथ साथ 1 किलो दाल भी मुफ्त प्रदान की जाएगी।
- यह राशन केंद्र सरकार की योजना के अनुसार अगले 3 महीने तक निर्धारित तारीख के अनुसार ही लोगों को प्रदान किया जाएगा।
- राशन का वितरण किस प्रकार करना है इसका फैसला राशन वितरण करने वाले दुकानदार को ही लेना होगा कि वह राशन कार्ड धारकों को कार्ड के नंबर के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बुलाएगा या फिर प्रत्येक व्यक्ति को फोन पर जानकारी देते हुए या अपनी समझदारी के अनुसार प्रत्येक कार्ड धारक को बुलाकर उन्हें राशन देगा।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार द्वारा तीन महीने तक नि:शुल्क गैस रिफिल योजना
पीएम मुफ्त राशन योजना के लिए आवेदन/ पंजीकरण कैसे करें?
How to apply / register for PM Free Ration Scheme – इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को आवेदन/पंजीकरण की जरूरत नहीं हैं। जिस लाभार्थी का नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल हैं, उन्हे लाभ मिलेगा। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेजों में भी सिर्फ राशन कार्ड ही मान्य होगा। सभी गरीब लाभार्थी राशन की दुकान में जाकर अपना मुफ्त राशन प्राप्त कर सकते हैं।
कोरोना वायरस (COVID 19) से होने वाली इस जंग के दौरान सरकार अपना पूरा कर्तव्य निभा रही है। अब बारी जनता की है कि वह अपने कर्तव्यों का कितना ध्यान रखती है और किस तरह से उन्हें निभाती है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति इस देश में होगा जो रात के समय भूखा सोता होगा। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति दान पुण्य में लगा हुआ है और गरीब व्यक्तियों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहा है। ऐसे में सरकार केवल जनता से एकमात्र सहयोग की अपेक्षा करती है कि वह अपने घर पर ही रहें और अनावश्यक बाहर न निकले।
यह भी पढ़ें: PMGKY – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
Sir greebo ko Rasio nhee mil rha
Namaskar Sar Mujhe ration nahin mila hai Mohammad Sajjad Alam Darbhanga Thana cutie Gaon khirma
sir jinke pass rason nhee hai yo kya kre
MP Online
Sir hamare gham m bathain khurd tehsil chahta district Mathura Uttar Pradesh se hu hame adda rashan. Milta h or vo nhi passe dekher or sab passe se milta h or ulta y or bolte h case kr ke ander kra dugi jada bole tho gandi gandi gali or dethe h
sir hmarae pass rasn card h firr bhi nhi hamko rasen date h ye to galte bat h na ham to garib h
rashan to free de rahe he modi g per cylinder 900 rs. ka de rahe he, ek hath 5 guna le rahe he, to ye de kuchh nhi rahe janta ko sirf bharam me daal rahe he, or bewkoof janta samjh rahi he rashan free he.
Mala ration card middle Anna is high