फास्टैग क्या है | फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन | फास्टैग बैलेंस देखें | एसबीआई फास्टैग लॉगिन |फास्ट टैग रिचार्ज कीमत | Fastag Paytm Recharge | Fastag Banks Recharge | Fastag Banks List | FASTag Recharge Online | Check FASTag Balance

FASTag Recharge Online Process – फास्टैग (FASTag) भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा संचालित किया जाता है। यह प्रीपेड या बचत खाते से सीधे टोल मालिक से टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का इस्तेमाल करती है। इसे वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है और लेन-देन के लिए बिना रुके हमें टोल प्लाजा से ड्राइव करने में सक्षम बनाता है।
Contents
FASTag Online Recharge 2023
फास्टैग को आधिकारिक टैग जारीकर्ताओं या भाग लेने वाले बैंकों से खरीदा जा सकता है और यदि यह प्रीपेड खाते से जुड़ा है, तो आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज या टॉप-अप किया जा सकता है। NHAI के अनुसार, FASTag की असीमित वैधता है। FASTag के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 7.5% कैशबैक ऑफर भी प्रदान किए गए। FASTag के लिए कुछ Toll plazas पर समर्पित Lanes बनाए गए हैं।
जनवरी 2019 में, राज्य द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने पेट्रोल पंपों पर खरीदारी करने के लिए FASTag के उपयोग को सक्षम करने वाले MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। सितंबर 2019 तक, FASTag लेन 500 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर उपलब्ध हैं और 54.6 लाख (5.46 मिलियन) से अधिक कारें FASTag के साथ सक्षम हैं। नीचे हम आपको फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन और बैलेंस (FASTag Recharge Online & Balance) देखने की जानकारी दे रहे है। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
फास्टैग क्या है और कैसे काम करता है?
What is FASTag & How Does It Work – टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए ‘राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ द्वारा भारत में “इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC)” सिस्टम शुरू किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी। जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजा के ऊपर लागू किया जा रहा है। FASTag System की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी। फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रुके अपना टोल टैक्स दे सकेंगे। आपको बस अपने वाहन पर फास्टैग चिप लगाना होगा। आप यह टैग किसी भी अधिकारिक टैग जारीकर्ता, जैसे सभी राष्ट्रीकृत बैंक और पेटीएम इत्यादि से खरीद सकते हैं।
फास्टैग एक उपकरण होता है जो वाहन के सामने वाले कांच (विंडस्क्रीन) पर लगाया जाता है। और इसमें रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) लगा होता है। जैसे ही आप की गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाती है। तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंड स्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही, आपके FASTag Account से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रुके अपना प्लाजा टेक्स का भुगतान कर देते हैं। वाहन में लगा यह टैग, आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना कार्य शुरू कर देगा। वहीं जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
इन बैंकों से होगा फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन-
FASTag (ETC) Recharge Online (Bank List) – आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, RTGS और नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं। फास्टैग खाते में कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,00,000 रुपए तक का रिचार्ज कराया जा सकता है। आप किसी भी पॉइंट ऑफ सेल (POS) के अंदर आने वाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना फास्टैग स्टीकर और फास्टैग अकाउंट खुलवा सकते हैं। राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट में जाकर आप अपने आसपास के पॉइंट ऑफ सेल की जगह पता कर सकते हैं।
कई राष्ट्रीयकृत बैंक ने पूरे देश के सभी राजमार्गों पर टोल शुल्क देने को आसान बनाने के लिए Paytm FASTag को शुरू किया है। फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन बैंक की सूची निम्न प्रकार से है।
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank)
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank)
इसे भी पढ़ें: Traffic E-Challan – ट्रैफिक ई-चालान ऑनलाइन कैसे भरें
फास्टैग लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स)-
Documents Required to Take Fastag – फास्ट टैग अकाउंट खोलने के वक्त आपको दिए गए एक फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को भी जमा करवाने की आवश्यकता पड़ेगी, जो इस प्रकार है:
- वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज की फोटो
- वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC)
- KYC दस्तावेज (इनमें से कोई एक- आधार कार्ड/पैन/राशन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस)

फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन मूल्य सूची-
FASTag Recharge Online Price List – फास्टैग की रिचार्ज मूल्य नीचे सूचीबद्व है।
वाहन (Vehicle) | मूल्य (Price) |
कार/जीप/वैन के लिए | 200 रुपए |
लाइट कामर्शियल वाहन (2 और 3 एक्सल) के लिए | 300 रुपए |
बस/मिनी बस के लिए | 400 रुपए |
ट्रक (2 एक्सल के लिए) | 400 रुपए |
ट्रक (3 एक्सल और इससे उपर के लिए) | 500 रुपए |
हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी/अर्थ मूविंग के लिए | 500 रुपए |
ट्रैक्टर/ट्रैक्टर ट्राली के लिए | 500 रुपए |
खरीद सकते हैं ऑनलाइन FASTag रिचार्ज-
Buy FASTag Recharge Online – पेटीएम के मुताबिक पुराने वाहनों के लिए Paytm App पर फास्टैग को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को प्रत्येक टोल लेन-देन में 7.5% का कैशबैक मिलेगा। बैंक इस वित्त वर्ष के अंत तक पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले वाहनों की संख्या 10 लाख के पार पहुंचाने की उम्मीद करता है।
वैसे आपको बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी गाड़ी निर्माताओं कंपनी और वाहन डीलरों को यह सुनिश्चित करने को कहा है, कि खरीदे जाने वाले वाहनों पर उसके मालिक द्वारा FASTag जरूर लगवाया जाए। इसीलिए अब यह आवश्यक है कि फास्टैग अपने वाहन पर लगवाना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://nhai.gov.in/ पर जा सकते हो। धन्यवाद-
FASTag Recharge Online: Click Here
यह भी पढ़ें: New Motor Vehicles ACT – मोटर वाहन अधिनियम 2019