डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 | प्रवासी पंजीकरण digitalgujarat.gov.in

डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन स्कालरशिप | डिजिटल गुजरात स्कालरशिप | डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | डिजिटल गुजरात प्रवासी श्रमिक घर वापसी योजना | Digital Gujarat Portal Online Registration | Digital Gujarat Scholarship Last Date | Digital Gujarat Govt Scholarship | Digital Gujarat Helpline Number | Digital Portal Scholarship 2020

Digital-Gujarat-Portal-DGP
Digital-Gujarat-Portal-DGP

Digital Gujarat Portal Online Registration: नमस्कार दोस्तों, आज की ये हमारी पोस्ट “डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन” के बारे में है। यदि आप गुजरात के निवासी है। तो आपके लिए सरकार द्वारा डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन के नाम से एक बहुत ही लाभदायक पोर्टल को शुरू किया गया है। तो आइये डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन – digitalgujarat.gov.in की सभी जानकारी देखें। इस पोर्टल की सहायता से आपको क्या ओर कितना लाभ होगा। इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी जाने।

जैसे कि मालूम होगा कि देशभर में कोरोना लॉकडाउन बढ़ाने कि वजह से प्रवासी श्रमिक/मजदुर और छात्र परेशान हो रहे हैं, जो अभी तक दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। देश में लॉकडाउन को बढ़ाने से भी कोरोना का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में फंसे हुए लोगों को खाने, रहने एवं अपने दिनचर्या को बिताने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें अपने-अपने घरों को वापस लौटने के लिए सरकार अनुमति दें और आवश्यक सुविधाएं शुरू करें। जिसके लिए हर राज्य सरकारें तरह-तरह की योजना बना रही है। इनमे से ही एक योजना है- Pravasi Majdur & Chatra Ghar Wapsi Yojna

Contents

डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

Digital Gujarat Portal Online Registration – गुजरात सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिको की सुविधा को में ध्यान रखते हुए सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए गुजरात सरकार ने डिजिटल गुजरात पोर्टल digitalgujarat.gov.in को शुरू किया है। इस सरकारी पोर्टल की मदद से राज्य के सभी नागरिक सभी प्रकार की सेवा तथा गुजरात की सभी सरकारी योजना का ऑनलाइन घर बैठे बिना किस सरकारी ऑफिस के चक्कर काटे लाभ उठा सकते है। जैसे की गुजरात नया राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि। आप इन सभी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

डिजिटल गुजरात ऑनलाइन पोर्टल के तहत पंजीकरण कैसे करें?

How to Register under Digital Gujarat Portal Online:

दोस्तों, आपको डिजिटल गुजरात की ऑनलाइन सर्विसेज इस्तेमाल करने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन डिजिटल गुजरात में करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आप यहाँ पर दी गयी ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग करसकते हो। यदि आप इस डिजिटल गुजरात पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा। जैसे की-

  1. सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.digitalgujarat.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद, आपको ऊपर दिख रहे ‘Login’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. क्लिक करने के बाद, आपके समाने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको नीचे दिख रहे Click For New Registration (Citizen) के लिंक पर क्लिक करना होगा
  4. फिर आपके समाने ऑनलाइन पंजीकरण करने का पेज ओपन होगा। जिसमे आपको निम्नलिखित विवरणों को भरना होगा, जैसे की:
Digital-Gujarat-Scholarship-Online-Registration
Digital-Gujarat-Scholarship-Online-Registration
  • Aadhaar No
  • Date of Birth
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Password
  • Re-enter Password
  • Enter Security Code

इन सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरने के बाद आपको नीचे ‘Save’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

Digital Gujarat पोर्टल के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण स्टेप्स-

Steps For Online Service Delivery under Digital Gujarat Portal:

  • नागरिक (Citizens): कॉमन सर्विस पोर्टल https://www.digitalgujarat.gov.in/ पर जाएं।
  • ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration): यूआईडी प्रमाणीकरण ईमेल एसएमएस सत्यापन मूल विवरण अपलोड दस्तावेज़।
  • सेवा अनुरोध (Service Request): सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  • भुगतान करें (Make Payment): ऑनलाइन भुगतान सुविधा।
  • अनुमोदन प्रक्रिया (Approval): अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन और नागरिक द्वारा प्रदान किए गए अन्य विवरण।
  • सेवा वितरण (Service Delivery): डाक वितरण काउंटर के माध्यम से सेवा वितरण।

इसे भी पढ़ें: RTE गुजरात प्रवेश 2020-2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू

डिजिटल गुजरात पोर्टल द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सेवाएं-

Online Services Offered By Digital Gujarat Portal:

  • नए/डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन
  • राशन कार्ड सदस्य अभिभावक के लिए आवेदन
  • राशन कार्ड में नाम का जोड़/नाम हटाना
  • मूलनिवासी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन
  • वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र [पंचायत]
  • केंद्र सरकार के लिए नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • किसान प्रमाण पत्र
  • फसल सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण
  • उच्च शिक्षा योजना/फैलोशिप योजना
  • अनुसंधान छात्रवृत्ति
  • डिजिटल गुजरात स्कालरशिप

इसके अलावा भी आप अन्य कई प्रकार की सेवाओ को ऑनलाइन लाभ उठा सकते है। जैसे की पेन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस आदि हेतु ऑनलाइन आवेदन। यह सब सुविधा आप डिजिटल गुजरात पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ले सकते हो। 

 नोट – डिजिटल गुजरात पोर्टल से सम्बंधित सेवा और योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। लिंक नीचे उल्लिखित है।

इसे भी देखें: गुजरात वोटर लिस्ट-मतदाता सूची 2020 CEO Gujarat

Digital-Gujarat-Portal

गुजरात प्रवासी श्रमिक घर वापसी योजना ऑनलाइन पंजीकरण-

Digital Gujarat Portal Pravasi Ghar Wapsi Yojana Online Reigstration – कोरोना लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों ने सरकार से की अपील की थी कि उन्हें अपने-अपने घरों को वापस लौटने के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए और वह लोग सही सलामत अपने घरों को लौट सकें। सरकार ने सभी फंसे हुए लोगों की परेशानियों को समझते हुए गृह मंत्रालय की ओर से ऐसे लोगों को अपने-अपने राज्यों तक पहुंचाने के आदेश जारी किए हैं। जिसके लिए कई राज्य सरकारों ने प्रवासी नागरिक घर वापसी योजना शुरू की है।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित सरकारों को अपने क्षेत्रों में फंसे छात्र, प्रवासी मजदूर और पर्यटन सेनानी को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्राएं शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से मिलने वाली इस बढ़ी राहत में उन्होंने यह बताया है कि “सभी फंसे हुए व्यक्तियों को चिकित्सीय रूप से जांचा जाएगा और घर पहुंचने से पहले उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने केंद्र सरकार से बातचीत करके लोगों को घर जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था और ट्रेन की सुविधाएं प्रदान करने का भी कहा है।”

डिजिटल गुजरात हेल्पलाइन नंबर: 1800-233-5500

यह भी पढ़ें: स्पेशल ट्रेन – प्रवासी श्रमिक मजदूर ऑनलाइन पंजीयन (राज्यवार)

दोस्तों, आशा करते हैं की हमारी इस पोस्ट से आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल (Digital Gujarat Portal) से सम्बंधित जानकारी मिल गयी होंगी। आप इससे जुडी कोई जानकारी व सवाल पूछना चाहते हैं तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। सभी सरकारी व प्रधानमंत्री की योजनाओ से अपडेट रहने के लिए हमारे पेज रीडरमास्टर.कॉम से जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

30 thoughts on “डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 | प्रवासी पंजीकरण digitalgujarat.gov.in”

    1. अवधेश ठाकुर / भरने में दिक्कत हो रही है सर कृपया करके हिंदी में यह एप्स को अपडेट करवाइए सर मोबाइल नंबर=7874127710

  1. Sir hum uttar prades ke nivasi hai and Surat me lok down ke darmiyan femily ke sath fase hai bahut paresaniyo ko sah rahe hai. Sir aap hamko
    U. P me pahuchane ka kripa Kare hamara niveadan svikarya Kare pls…mob n .9638789086

  2. Sharvan Kumar

    Sir hum Gujarat ke Surat jile me fase he or hum ghar vapsi chahte hi Azamgharh jila up
    Me
    Mo no 9638703752

  3. Rambabu ram ahmedabad rajpur purohit hotal hnuman mandir ke bagal me ghav rohtash sasaram bihar mo 8084815662

    1. Helpline Dept

      केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित सरकारों को अपने क्षेत्रों में फंसे छात्र, प्रवासी मजदूर और पर्यटन सेनानी को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्राएं शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से मिलने वाली इस बढ़ी राहत में उन्होंने यह बताया है कि “सभी फंसे हुए व्यक्तियों को चिकित्सीय रूप से जांचा जाएगा और घर पहुंचने से पहले उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने केंद्र सरकार से बातचीत करके लोगों को घर जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था और ट्रेन की सुविधाएं प्रदान करने का भी कहा है।”
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

      कोरोना लॉकडाउन – प्रवासी मजदूर और छात्र घर वापसी योजना

      धन्यवाद
      टीम रीडरमास्टर

  4. Rambaburam ahmedabad me rajpur purohit hotal ke bagal hnuman mandir ke pass gav rohtash sasaram bihar pin 821107m8084815662 bhai ji ko bihar bhej dejiye sir parnam

  5. Visuni ram dhramsila devi akash kumar radamuni kumari lakchhuman kumar lalu kumar arun kumar ye sab log eak sath ahmedabad me hnuman mandir ke bagal me rhte hai ye bhi rohtash sasaram bihar aaenge sir mo9974128146

    1. Helpline Dept

      लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों ने सरकार से की अपील की थी कि उन्हें अपने-अपने घरों को वापस लौटने के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए और वह लोग सही सलामत अपने घरों को लौट सकें। सरकार ने सभी फंसे हुए लोगों की परेशानियों को समझते हुए गृह मंत्रालय की ओर से ऐसे लोगों को अपने-अपने राज्यों तक पहुंचाने के आदेश जारी किए हैं। जिसके लिए कई राज्य सरकारों ने प्रवासी नागरिक घर वापसी योजना शुरू की है।
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

      कोरोना लॉकडाउन – प्रवासी मजदूर और छात्र घर वापसी योजना

  6. Surendra kumar

    Surendar kumar ye bhi ahmedabad rajpur purohit hotal ke bagal me rahte hai ye bi apne gave rohtash sasaram bihar aenge mo8084815662

    1. Helpline Dept

      अब दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासियों के साथ-साथ विद्यार्थियों और पर्यटक के बारे में सोचते हुए सरकार ने यह घोषणा कर दी है कि सरकार द्वारा बनाई गए अधिकारी मंडल की देख-रेख में अब उन लोगों को वापिस उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। इसी प्रक्रिया के माध्यम से प्रवासी श्रमिक ऑनलाइन पंजीयन करके श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर वापस जा सकते हैं।
      प्रवासी नागरिक घर वापसी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

      स्पेशल ट्रेन – प्रवासी श्रमिक मजदूर ऑनलाइन पंजीयन (राज्यवार)

  7. Rambabu ram ahmedabad me rajpur purohit hotal hnuman mandik ke bagal me ye bihar ke rohtash sasaram aayenge sir hmkobhej de mo8084815662

    1. Sir
      Our Pvt . Job in Vapi Dist. Valsad
      and my native Roorkee Dist. Haridwar (Uttarakhand) I want to Haridwar to Vapi for join job pl.

  8. Pritam Kumar Singh

    Dear sir me pritam Kumar Singh from Siwan bihar ka rhne wala hu mai lokdaun ke wjah se mai Vadodara Makarpura Maneja me fsa hua hu to dear sir kirpa kar ke mera help me sir mai bihar jana chahta hu place ?????????

  9. सर हमे बेन्ड बाजा के ऐसोसियेसं रजिस्टर करना है, महेरबानी होगी आप सहयोग करे ओर ये कहा पर registration हौगा? आप बताए धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top