दिल्ली मुफ्त मेट्रो यात्रा योजना 2023: Delhi Free Metro Ride, फ्री परिवहन हेतु पिंक टिकट डाउनलोड

Delhi Free Metro Ride Scheme Registration 2023 | Free Metro Ticket for Women | दिल्ली मुफ्त मेट्रो यात्रा योजना पंजीकरण | Muft Metro/Bus Yatra Yojana Pink Ticket | महिलाओं को फ्री परिवहन के लिए मिलेगा पिंक टिकट

Delhi Free Metro Ride Scheme In Hindi
Delhi Free Metro Ride Scheme In Hindi

Delhi Free Metro Ride Scheme 2023-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो/बस यात्रा योजना’ के बारे में जानकारी देंगे। दिल्ली सरकार ने महिलाओं को सुरक्षित यात्रा देने के लिए हाल ही में मुफ्त मेट्रो/बस यात्रा योजना 2020 की घोषणा करी थी। जिसको डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर की इस फ्री यात्रा योजना (CM Free Metro/Bus Ride Scheme) को सोमवार को डीटीसी बोर्ड की बैठक से मंजूरी मिल गई। कैबिनेट द्वारा प्रस्तावित नोट के मुताबिक 29 अक्तूबर भाई दूज के दिन दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं बिना किराया दिये मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

Contents

Delhi Metro Bus Free Ride Scheme 2023

दिल्ली मुफ्त मेट्रो/बस यात्रा स्कीम 2020-21 के तहत महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना पैसे दिये गुलाबी टिकट (Pink Ticket) उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका इस्तेमाल इस सरकारी योजना के अंतर्गत फ्री यात्रा का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है। अभी के मुफ्त यात्रा का सारा खर्च केजरीवाल सरकार वहन करेगी। दिल्ली में मुफ्त मेट्रो और बस सवारी योजना एक तरह की वैकल्पिक योजना है। जिसकी सब्सिडी किसी पर भी लागू नहीं होगी। मतलब अगर महिलाएं टिकट खरीदने के लिए सक्षम हैं तो वे टिकट खरीद सकती हैं। पर यह याद रखें की उन्हें किसी भी तरह की सब्सिडी या यात्रा टिकट पर छूट नहीं मिलेगी। इस लेख में हम आपको Delhi CM Free Metro Ride Scheme for Women के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।

मुख्यमंत्री फ्री मेट्रो/बस यात्रा योजना (Delhi Free Metro Ride Scheme 2023)

CM Kejriwal Free Metro/Bus Ride Scheme (Pink Ticket) – राजधानी में इस तरह की मुफ्त सवारी योजना के शुरू हो जाने से लगभग 12 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा। केजरीवाल सरकार का कहना है की इससे महिलाओं की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। परिवहन मंत्री और बोर्ड चेयरमैन कैलाश गहलौत की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीटीसी को इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं की जल्दी से जल्दी इसको शुरू करने की रिपोर्ट सरकार को सौंपे। क्योकि मुफ्त मेट्रो/बस सवारी योजना 2019-20 को सरकार त्योहार के समय में शुरू करना चाहती है।

  • दिल्ली मुफ्त मेट्रो-बस यात्रा योजना का कुल बजट – डीटीसी बसों में 90 करोड़ और क्लस्टर बसों में 50 करोड़ कुल 140 करोड़
  • लाभार्थियों की संख्या – 12 लाख महिला लाभार्थी
  • लॉन्च की तारीख – 29 अक्टूबर 2019
  • Book Metro Tickets Online: http://www.delhimetrorail.com/

दिल्ली की AAP Govt के अनुसार मुफ्त बस और मेट्रो यात्रा स्कीम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए केंद्र सरकार से किसी भी तरह की मदद नहीं ले रही है। क्योकि महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए DTC Pink Ticket छपवाएगी। प्रत्येक डीटीसी गुलाबी टिकट का मूल्य 10 रुपये होगा पर महिलाओं से पैसे नहीं लिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मुफ्त बिजली योजना 2023 | फ्री इलेक्ट्रिसिटी Subsidy

दिल्ली मुफ्त मेट्रो-बस सवारी योजना (किन बसों में मिलेगा लाभ)?

Delhi Free Metro-Bus Ride Scheme 2023 (DTC & Cluster Bus) – वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी की 3781 और क्लस्टर की करीब 1704 बसें चल रही हैं। इन सभी में अभी इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन द्वारा टिकट दिया जाता है। पर फ्री मेट्रो और बस सवारी योजना दिल्ली के लागू हो जाने के बाद, डीटीसी या क्लस्टर बसें महिलाओं को जितने टिकट जारी करेंगी। उनके हिसाब से दिल्ली सरकार उन्हें पैसे देगी। मतलब की सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को अब से पिंक टिकट से यात्रा करनी पड़ेगी। जिसका उनसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा।

  1. बोर्ड की मंजूरी के बाद गुलाबी टिकट (Pink Ticket) की प्रिंटिंग का काम भी शुरू किया जाएगा।
  2. इस योजना से बसों पर यात्रियों का दबाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। क्योकि किसी स्कीम के लाभ होते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उनके लिए चलाई गयी कल्याणकारी योजनाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं।
  3. Delhi Govt को मेट्रो स्टेशन पर बिना वजह बैठी हुई महिलाओं और लड़कियों जो अपने दोस्तों या रिशतेदारों के साथ आती हैं। उनके लिए भी कुछ करना होगा। वरना मेट्रो में आने वाले समय में यह भीड़ बढ़ती ही जाएगी और इससे सही में जो लोग काम के लिए घर से निकल रहें हैं उन्हे परेशानी होगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2023 | ऐसे करें आवेदन

सीएम फ्री मेट्रो/बस सवारी योजना कब तक चलेगी?

Delhi CM Free Metro/Bus Ride Scheme – अभी के लिए इस योजना को 29 अक्टूबर को भाई दूज पर शुरू किया जाएगा और मार्च 2023 तक चलाया जाएगा। जैसे-जैसे इसको कामयाबी मिलती जाएगी सरकार आने वाले समय में इसको आगे बढ़ा सकती है। जैसा की फ्री मेट्रो/बस योजना से बसों और मेट्रो में भीड़ बढ़ने की पूरी संभावना है। इसके लिए सरकार ने पहले ही अतिरिक्त 300 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का ऑर्डर दे दिया है।

Free Metro Bus Ride Yojana में गुलाबी टिकट एक तरह की आईडी कार्ड की तरह भी काम करेगा। जिसको गले में लटका कर महिलाएं किसी भी बस में मुफ्त सवारी कर सकती हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली मेट्रो में इसकी 50:50 की भागीदारी देने के लिए भी कहा था पर केंद्र सरकार इससे सहमत नहीं है।

यह भी पढ़ें: Delhi Voter List 2023 – मतदाता सूची में अपना नाम देखें

दोस्तों, यहाँ हमने आपको Delhi Free Metro Ride – दिल्ली मुफ्त मेट्रो यात्रा योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने जानने वालों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

2 thoughts on “दिल्ली मुफ्त मेट्रो यात्रा योजना 2023: Delhi Free Metro Ride, फ्री परिवहन हेतु पिंक टिकट डाउनलोड”

  1. DTC bus ka kriya kab se maaf hoga aur pink card kaha se prapt kar sakte hai. kya koi online website hai ya fir roadways bus station se mil jayega? plz reply…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top