
DDA Database Survey For Homeless People: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बेघर लोगों के लिए डीडीए हाउसिंग सर्वे स्कीम के बारे में जानकारी देंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) विभाग दिल्ली में एक सर्वे शुरू करने जा रही है। जिसमें वो राज्य में बेघर लोगों का एक अलग से डेटाबेस तैयार करेगी। जिसके अनुसार जिन भी लोगों के पास अपना घर नहीं है वे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण के मुताबिक अभी तक यह नहीं बताया गया है की बेघर लोगों का डेटाबेस तैयार होने के कितने दिन बाद, उनको अपना घर मिल जाएगा।
Contents
DDA Online Housing Scheme Flat Booking
डीडीए द्वारा बेघर लोगों के लिए तैयार किए गए इस डाटाबेस के आधार पर ही अगर भविष्य में कोई सरकारी योजना बनती है। तो अवश्य ही इन बेघर लोगों को पीएमएवाई (PMAY- Urban) के तहत नीति दिशानिर्देशों के अनुसार प्राथमिकता मिलेगी और बेघरों को घर देने पर विचार किया जाएगा। सभी लाभार्थी यह ध्यान रखें की डीडीए के इस सर्वे के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे। इसके अलावा किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस लेख में हम आपको DDA Database Survey Scheme के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।
बेघरों के लिए डीडीए हाउसिंग स्कीम डेटाबेस सर्वे
DDA Housing Database Survey – पीएमएवाई (PMAY) के तहत इस डीडीए हाउसिंग स्कीम डेटाबेस का हिस्सा बनने के लिए लाभार्थियों को डीडीए के पोर्टल www.dda.org.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अगर किसी भी उम्मीदवार को पीएम आवास योजना के तहत डीडीए हाउसिंग स्कीम के डेटाबेस के लिए ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत होती है। तो वह विभिन्न स्थानों पर खुले हुए या संचालित डीडीए के नागरिक सेवा केंद्रों की सहायता से भी आवेदन जमा कर सकता है।
नोट – सभी उम्मीदवार यह ध्यान रखें की अगर वह किसी भी कार्यालय के जरिये DDA Housing Scheme ऑफलाइन आवेदन करता है तो उनके आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
डीडीए हाउसिंग स्कीम डेटाबेस सर्वे-
DDA Database Survey Scheme – डीडीए के कार्यरत अधिकारियों के मुताबिक DDA के आधिकारिक पोर्टल पर 1 अगस्त से 30 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरणों को स्वीकार किया जाएगा। और जो लोग जेजे कलस्टरों में रहते हैं उन लोगों के आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। दो महीने में जितने भी ऑनलाइन या डीडीए नागरिक सेवा केंद्रों से आवेदन प्राप्त होंगे। सिर्फ उन्ही का ही डाटाबेस बनाया जाएगा।
- Delhi Development Authority- DDA के वाइस प्रेसिडेंट तरुण कपूर ने बताया कि यह ऑनलाइन सर्वेक्षण केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के निर्देशों पर किया जा रहा है।
- इसका मुख्य उद्देश्य बेघरों का आंकड़ा एकत्र करना तो है ही साथ में घरों के आवंटन पर हो रहे फर्जीवाड़े को भी रोकना है। जो बहुत सी जगहों पर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के नाम पर लगातार चल रहा है।
- इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी (DDA Housing Scheme Database Survey) के लिए उम्मीदवार डीडीए के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-110-332 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डीडीए हाउसिंग फाइनल ड्रा रिजल्ट 2020 Flat Allotment List PDF
पाठकों, यहां हमने आपको डीडीए हाउसिंग स्कीम डेटाबेस सर्वे (DDA Database Survey For Homeless People In Delhi 2023-24) के बारे में सभी जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। अधिक जानकारी के लिए आप हमे अपना प्रश्न नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।
Ager koi or jankari ho to kripa hm bi bate thanks for news
9910903229