
COVID-19 Rajasthan Ex-gratia Payment List 2020-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “कोविड-19 राजस्थान अनुग्रह भुगतान राशि और सूची” की जानकारी देंगे। कोरोना लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा गरीब और निर्धन परिवारों के लिए कोरोना सहायता राशि के रूप में अनुग्रह भुगतान योजना लाई है। जिसके अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को उनकी परिस्थिति के अनुसार 1000 रुपये,1500 रुपये मतलब कुल 2500 रूपए दिए जाएंगे। नीचे खंड में हम आपको बताएँगे कि इसकी पहली, दूसरी किश्त किस प्रकार से आप देख सकते हैं और इसके साथ आप अपने खाते में पैसे स्टेटस भी देख सकते हो।
कोविड-19 राजस्थान अनुग्रह राशि भुगतान योजना को ‘कोरोना सहायता भत्ता योजना 2020″ भी कहा जा रहा है। COVID-19 Rajasthan Ex-gratia Payment List | Anugrah Bhugtan Yojana to Jan-Dhan Account Holders | पेमेंट स्टेटस, चेक लिस्ट, ऑनलाइन पंजीयन, हेल्पलाइन नंबर, जनसूचना पोर्टल, पहली-दूसरी किश्त, अकाउंट बैलेंस चेक स्थति 2500 रूपए की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
नोट – इस योजना के तहत पैसा आपके सेविंग (बचत) अकाउंट में आएगा, जन-धन अकाउंट में नहीं आएगा। अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाइये।
COVID-19 राजस्थान अनुग्रह भुगतान राशि और सूची देखें
Rajasthan Ex-gratia Payment List (Anugrah Bhugtan Yojana) – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि राजस्थान सरकार ने अभी हाल ही में “अनुग्रह भुगतान राशि सहायता योजना” शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और निर्धन परिवारों के लिए कोरोना लॉकडाउन में सहायता राशि के रूप में अनुग्रह भुगतान प्रदान करना है। जिसके अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को उनकी परिस्थिति के अनुसार 1000 रुपये से 1500 रुपये मतलब कुल 2,500 रुपये दिए जायेंगे।
योजना का नाम | राजस्थान अनुग्रह भुगतान राशी योजना |
कब शुरू हुई | 25 मार्च, 2020 |
मंत्रालय | श्रम विभाग, राजस्थान |
भुगतान राशी | 2500 (पहली किश्त 1000, दूसरी किश्त 1500) |
कुल लाभार्थी | 30 लाख करीब |
ऑनलाइन आवेदन | डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2225624 |
ऑनलाइन पोर्टल | jansoochna.rajasthan.gov.in |
कोरोना अनुग्रह भुगतान योजना राजस्थान के लाभ-
Benefits of Corona Rajasthan Ex-gratia Payment Scheme – यह योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। जिनमें गरीब और निर्धन लोग श्रमिक मजदूर अथवा रेडी चलाने वाले लोग शामिल होते हैं। ऐसे सभी लोगों को सरकार की तरफ से 2,500 रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।
- यह धनराशि उन लोगों को दो किस्तों में प्रदान की जाएगी, जिसमें पहली किस्त 1000 रुपये की होगी और दूसरी किस्त में उन्हें 1500 रुपये प्राप्त होंगे।
- अनुग्रह भुगतान योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि से राजस्थान के लगभग 31 लाख लोग लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत भी बाकी योजनाओं के तरह प्रदान की जाने वाली राशि सीधे उनके खाते में ही पहुंचाई जाएगी।
- यदि कोई आवेदनकर्ता इस योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल के जरिए, अपना नाम इस लिस्ट में चेक करना चाहता है तो निम्न प्रक्रिया के द्वारा वह अपने नाम को और प्राप्त की गई राशि के स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि का भुगतान केवल राजस्थान में निवास करने वाले आर्थिक रूप से गरीब श्रमिक और मजदूरों को ही की जाएगी।
अनुग्रह भुगतान राशि योजना राजस्थान हेतु पात्रता/योग्यता-
Eligibility for Rajasthan Ex-gratia Payment Scheme – इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को दो किस्तों में राशि का भुगतान किया जाने वाला है। उन परिवारों की कुछ निम्न पात्रता होनी अति आवश्यक है। जिन परिवारों को 2500 रुपये की किस्त मिलेगा, उनकी निम्नलिखित योग्यता देखी जाएगी:
- उन परिवारों के पास बीपीएल राशन कार्ड होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही ऐसे परिवारों के पास जॉब कार्ड अथवा श्रमिक कार्ड भी मौजूद होना चाहिए।
- अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
- इस सूची में उन लोगों को भी शामिल किया गया है जिनके पास अपना श्रमिक कार्ड है और वह काम करते हैं।
- जिन लोगों सरकार द्वारा पेंशन मिलती है, मतलब वो पेंशनधारी है तो वे इस योजना के लाभार्थी नहीं होंगें।
इसे भी देखें: राजस्थान प्रवासी नागरिक घर वापसी योजना 2020 | श्रमिक ई-पास पंजीकरण
कोविड-19 अनुग्रह भुगतान राशि स्टेटस कैसे चेक करें-
How to check COVID-19 Rajasthan Ex-gratia Payment Status – इस योजना के तहत लाभार्थी को तीन किस्त मिलेगी। जिन लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 1000 रूपए की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। उन्हें यदि अपना नाम लिस्ट में देखना है तो निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा:
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- दिए हुए लिंक पर क्लिक करते ही सामने आपके जानकारी प्राप्त करने वाले विकल्प दिखाई देंगे।
- इसमें सबसे पहला विकल्प कोविड-19 का होगा, जिस पर क्लिक करें। इसके बाद, तीन विकल्प आयेंगे:

- कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान 1
- COVID-19 अनुग्रह राशि भुगतान 2
- एवं कोविड-19 अनुग्रह राशी पात्रता और भुगतान आदेश
- आप पहले विकल्प “कोविड-19 अनुग्रह भुगतान 1” पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद, एक वेब पेज ओपन होगा। जिस पर आपको कुछ सूचनाएं भरनी होंगी, जिसमें आप से पूछा जाएगा कि आप शहरी लिस्ट चेक करना चाहते हैं या ग्रामीण?
- यदि आप ग्रामीण लिस्ट चुनते हैं तो उसमें आपके राज्य में स्थित गांव और गांव से जुड़े पंचायत का नाम आपसे पूछा जाएगा।
जैसे ही आप उस विकल्प को भर देंगे वैसे ही आपके सामने एक लिस्ट नजर आएगी। उस राज्य और उस गांव से जुड़े सभी व्यक्तियों के नाम आपके सामने प्रस्तुत हो जाएंगे। अगर आपके खाते में पैसा आया है, तो आपने नाम के आगे ‘Success’ लिखा होगा।
राजस्थान अनुग्रह राशि के दूसरे भुगतान की लिस्ट कैसे देखें?
How to check Second List of Rajasthan Ex-gratia Payment – अनुग्रह राशि के भुगतान की दूसरी लिस्ट देखने के लिए भी आपको राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर ही जाना होगा।

- उसके बाद, आपके सामने फिर से वही होम पेज खुलेगा। जिस पर कोविड-19 के कुछ ऑप्शन दिए गए होंगे।
- उसमें से आपको “कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान II” (1500 रुपए की क़िस्त) वाले विकल्प का ही चुनाव करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करते ही आपके पास फिर से एक और वेब पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना निवास जिला, पते के साथ-साथ नगर निकाय भी भरना होगा।
- इसके बाद, आपके सामने सेकंड इंस्टॉलमेंट की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- आप अपने संबंधित वार्ड की संख्या जैसे ही डालेंगे। उसके बाद, आपको एक विकल्प नजर आएगा, जिस पर लिखा होगा अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए पर क्लिक करते ही आपके सामने उन सभी लोगों की लिस्ट आ जाएगी। जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त प्राप्त करने का आवेदन भरा होगा। जिन लोगों को इस योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त प्राप्त हो चुकी होगी, उनके नाम के सामने ‘Success’ लिखा होगा।
इसे भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउन – प्रवासी मजदूर और छात्र घर वापसी योजना
कोविड-19 राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया-
COVID-19 Rajasthan Ex-gratia Payment Scheme Application / Registration Process – राजस्थान कोविड-19 अनुग्रह भुगतान योजना के अंतर्गत 2 किश्त दी जा रही है। लेकिन इसके लिए अलग से कोई आवेदन/पंजीयन की आवश्कता नहीं है। सरकार खुद एक डाटा बेस तैयार कर रही है, इसके बाद वो 2 किश्तों डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) के द्वारा सीधे आपके बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर करेगी। आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक करके पता कर सकते है कि आपके अकाउंट में वह पैसा आए है या की नहीं!!!
राजस्थान सरकार के द्वारा जारी की गई इस योजना के चलते राज्य में रह रहे बहुत से गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। जिसके चलते कोरोना लॉकडाउन (तालाबंदी) के दौरान गरीब लोगों की काफी सारी समस्याओं का समाधान हो सकेंगा।
जन सूचना शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-6127
यह भी पढ़ें: स्पेशल ट्रेन – प्रवासी श्रमिक मजदूर ऑनलाइन पंजीयन (राज्यवार)