कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना 2023: Common Mobility Card Scheme, वन दिल्ली वन राइड सर्विस

Common Mobility Card Scheme In Delhi
Common Mobility Card Scheme In Delhi

Common Mobility Card Scheme 2023-: दिल्ली सरकार ने कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना (CMC Yojana) शुरू की है। यदि आप दिल्ली के निवासी है, तो आपके लिए हाल ही में केजरीवाल सरकार ने वन दिल्ली वन राइड सर्विस शुरू की है। इस सेवा के तहत दिल्ली के सभी नागरिकों के हितो का ध्यान रखते हुए खासकर की जो रोज मैट्रो और बस का सफ़र करते है। उनके लिए वन कार्ड की सुविधा को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों का एक कार्ड बनेगा, जिसके उपयोग से लोग बस और मैट्रो दोनों में सफ़र कर सकते है। इस सिंगल वन कार्ड की टैगलाइन ‘वन दिल्ली वन राइड सर्विस (One Delhi One Ride Service)’ है।

Contents

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड 2023

इसके अलावा, सभी नागरिक इस रीब्रांडेड कॉमन मोबिलिटी कार्ड (CMC) का उपयोग परिवहन के किसी भी मोड में वन कार्ड नाम से कर सकते है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग सिस्टम भी शामिल है। इस योजना के अंतर्गत, शुरू किये गए कार्ड की सहायता से लोग मैट्रो और बस में 10% की छूट का लाभ भी उठा सकते है। इस लेख में हम आपको दिल्ली कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना (Common Mobility Card Scheme) से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक पढ़ें।

कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना दिल्ली 2023-2024

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने राज्य के सभी नागरिकों के लिए Common Mobility Card Scheme 2023 – One Card One Ride Service Scheme (वन कार्ड वन राइड सर्विस योजना) की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना की आधकारिक घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन में यात्रा को अधिक आसान, सुविधाजनक और निर्बाध बनाना है।

One-Delhi-One-Ride-Service-Card

Common Mobility Card Scheme (One Delhi One Ride Service)-

कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) इस पर काम कर रहे है। इसके अलावा, राज्य सरकार कनेक्टिविटी के उद्देश्य के लिए बुनियादी ढांचे और प्रणाली की स्थापना के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इससे पहले, दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड (Smart Card) का उपयोग सामान्य गतिशीलता के उद्देश्य से किया जा रहा था। बहरहाल इस कार्ड के आने से दिल्ली के लोगों को काफी मदद मिलेगी।

  • Offical Website of Delhi Transport Corporation (DTC): Click Here
  • Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) Official Website: Click Here

दिल्ली मुख्यमंत्री फ्री मेट्रो/बस यात्रा योजना (Free Metro Ride)-

महिलाओं को सुरक्षित यात्रा देने के लिए हाल ही में दिल्ली सरकार ने मुफ्त मेट्रो/बस यात्रा योजना 2023-2024 की घोषणा करी थी। जिसको डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर की इस फ्री यात्रा योजना को सोमवार को डीटीसी बोर्ड की बैठक से मंजूरी मिल गई। कैबिनेट द्वारा प्रस्तावित नोट के मुताबिक 29 अक्तूबर भाई दूज के दिन दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं बिना किराया दिये मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

Delhi Free Metro/Bus Ride Scheme के तहत महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना पैसे दिये गुलाबी टिकट (Pink Ticket) उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका इस्तेमाल इस सरकारी योजना के अंतर्गत फ्री यात्रा का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है। अभी के मुफ्त यात्रा का सारा खर्च केजरीवाल सरकार वहन करेगी। दिल्ली में मुफ्त मेट्रो और बस सवारी योजना एक तरह की वैकल्पिक योजना है, जिसकी सब्सिडी किसी पर भी लागू नहीं होगी। मतलब अगर महिलाएं टिकट खरीदने के लिए सक्षम हैं तो वे टिकट खरीद सकती हैं। पर यह याद रखें की उन्हें किसी भी तरह की सब्सिडी या यात्रा टिकट पर छूट नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Delhi E-District – दिल्ली ई-जिला पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण

RM-Helpline-Team

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top