
Coir Udyami Vikas Yojana 2023: कॉयर उद्यमी योजना को शुरू भारत देश की केद्रीय सरकार ने भारत देश में उद्यमवृत्ति में बढ़ोतरी करने के लिए किया है। कॉयर उद्यमी योजना के अंतर्गत सरकार एक बिज़नेस को आरम्भ करने के लिए सरल शर्तों पर लोन उपलब्ध कराती है। इस योजना के अंतर्गत कॉयर बोर्ड माध्यम, सूक्षम तथा छोटे उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।
इस योजना के तहत सरकार 40 % से 50 % तक कम ब्याज रेट पर लोन की अनुवृत्ति उपलब्ध कराती है। इस योजना के अनुसार सरकार लोन तथा सब्सिडी के अलावा कुछ ज्यादा सुविधाएँ भी उपलब्ध कराती है। इस योजना के तहत बनाये गए उत्पादों को बोर्ड द्वारा उन्नत किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये तक की क्रेडिट लिंक्ड अनुवृत्ति प्रदान की जाती है।
Contents
Coir Udyami Vikas Yojana 2023
इस योजना के अंतर्गत यदि कोई भी नागरिक अपना बिज़नेस को शुरू करना चाहता है। तो उस आदमी के पास सिर्फ 5 प्रतिशत पैसे होने के पश्चात ही कॉयर उद्यमी योजना में आवेदन कर सकता है। इस योजना के लिए बैंक 7 वर्ष के लिए 55 % लोन उपलब्ध कराएगी। लेकिन 40 % अनुदान इस बोर्ड के तहत दिया जायेगा।
कॉयर उद्यमी विकास योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करें
- कॉयर उद्यमी योजना के अंतर्गत क्लस्टर में कार्य कर रहे प्रत्येक श्रमिकों की सैलरी बोर्ड द्वारा दी जाती है।
- इस योजना के तहत कॉयर बोर्ड किराये का शोरूम दिलाने में सहायता करता है।
- कॉयर उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत बोर्ड बिज़नेस में समर्थन में मदद भी करता है।
- इसके मुताबिक प्रत्येक उद्यमियों को जो व्यवसाय कर रहे है।
- उन कारोबारियों को कॉयर एक साथ जोड़कर एक क्लस्टर बनाता है। तथा उन्हें कारोबार में मदद भी उपलब्ध कराता है।
- इस योजना के तहत अगर कोई प्रदर्शन या अपने उत्पाद के कारोबार के लिए मेले में जाता है। तो प्रत्येक खर्च कॉयर बोर्ड द्वारा दिया जाता है।
कॉयर उद्यमी योजना के तहत किन उत्पादों को बनाया जाता है
कॉयर उद्यमी योजना के तहत निम्न उत्पादों को बनाया जाता है :-
- इस योजना के तहत दरवाज़ा पर का मैट बनाया जाता है।
- कॉयर उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत फर्श की टाइलें बनायी जाती है।
- इस योजना के तहत फर्श पर बिछाने की चटाई बनाई जाती है।
- उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत फोम के गद्दे बनाये जाते है।
- इस योजना के तहत ब्रश तथा गद्दे बनाये जाते है।
- Coir Udyami Viksa Yojana के अंतर्गत कूलर की घास तथा रस्सी भी बनाई जा सकती है।
कॉयर उद्यमी योजना के लिए पात्र
कॉयर उद्यमी योजना के तहत चेरिटेबल ट्रस्ट, सयुंक्त समूह, सहकारी समिति, समाज, गैर सरकारी संगठनों, कंपनी, कोई भी नागरिक तथा स्व – सहायता समूह आदि कोई भी कॉयर उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
कॉयर उद्यमी योजना के लिए कैसे करे आवेदन
कॉयर उद्यमी योजना के लिए योग्य तथा इच्छुक नागरिक पंचायत तथा एजेंसी, कॉयर योजना ऑफिस, कॉयर बोर्ड ऑफिस तथा जिला व्यवसाय ऑफिस आदि को बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। की वे कॉयर उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
कॉयर उद्यमी योजना (Coir Udyami Vikas Yojana) की अधिक जानकारी तथा आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-
अधिक जानकारी हेतु ===> यहाँ क्लिक करें
Coir Udyami Vikas Yojana Official Website: http://coirboard.gov.in/
यह भी पढ़ें: एलपीजी वितरक चयन योजना 2023 इंडेन-एचपी-भारत गैस डीलरशिप
Jharkhand district dumka PS gopikandar chatarchuwa me Petrolpum hona jaruri hai sir koi Petrolpum nahi hai