Madhur Gud Yojana 2023: छत्तीसगढ़ मधुर गुड़ योजना का लाभ कैसे उठायें

CG-CM-Madhur-Gud-Yojana-In-Hindi
CG-CM-Madhur-Gud-Yojana-In-Hindi

Chhattisgarh Madhur Gud Yojana 2023: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी “मधुर गुड़ योजना” की जानकारी देंगे। आप सभी ये तो जानते होंगे कि छत्तीसगढ़ में हमेशा से ही नक्सलवाद एक बहुत बड़ी समस्या रही है, जिसे ख़त्म करने के लिए सरकार काफी प्रयत्न भी करती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इससे भी बड़ी एक और समस्या हैं जोकि कुपोषण एवं एनीमिया के शिकार हुए बच्चे एवं महिलाएं हैं। अभी हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में लगभग 37% बच्चे ऐसे हैं जोकि कुपोषित है। इसके साथ ही 42% महिलाएं ऐसी हैं जोकि एनीमिया से पीढित हैं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना’ शुरू की गई है।

Contents

छत्तीसगढ़ मधुर गुड़ योजना 2023 क्या है?

इस योजना के माध्यम से सरकार लोगों में होने वाली विटामिन सी और आयरन की कमी को दूर करना चाहती है। छत्तीसगढ़ में कुपोषित बच्चों की बढ़ती संख्या सरकार की एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बनी हुई हैं। इसलिए इस योजना को शुरू कर सरकार बच्चों को सुपोषित करना चाहती है। इस योजना में मिलने वाले लाभ से बच्चे एवं महिलाएं सुपोषित होंगी। जिससे परिवार और साथ ही समाज मजबूत बनेगा। इस नयी सरकारी योजना के तहत सरकार राशन की दुकान के द्वारा सब्सिडी रेट में गुड़ उपलब्ध करवाएगी। इस योजना (Chhattisgarh Madhur Gud Yojana) के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

छत्तीसगढ़ मधुर गुड़ योजना की जानकारी हिंदी में देखिए-

योजना का नाम  Chhattisgarh Madhur Gud Yojana
राज्य  छत्तीसगढ़
वर्ष   2023-24
लांच की गई  छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी द्वारा
सम्बंधित विभाग  राज्य का खाद्य एवं स्वास्थ्य मंत्रालय
बजट  50 करोड़ प्रतिवर्ष
लाभार्थी  कुपोषित एवं अनीमिया के शिकार बच्चे एवं महिलाएं
लाभ  2 किलो गुड़
कहा मिलेगा  नजदीकी राशन की दुकानों में

मधुर गुड़ योजना छत्तीसगढ़ की मुख्य विशेषताएं-

Key Features of Madhur Gud Yojana Chhattisgarh – इस योजना को अभी छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शुरू किया जा रहा है। इसके बाद, इसे जल्द ही पूरे राज्य में फैलाया जायेगा। इस योजना में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से सम्बन्ध रखने वाले 6 लाख गरीबों, कुपोषित एवं एनीमिया से पीढित बच्चों एवं महिलाओं को लाभ पहुँचाया जायेगा।

  • छत्तीसगढ़ राज्य में कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पोषण युक्त भोजन प्रदान नहीं होता है और इसके कारण वे अनीमिया जैसी बीमारी से पीढित हो जाती है। इसलिए यह योजना महिलाओं को भी सुपोषित बनाने के लिए है।
  • लाभार्थियों को किफायती दाम में गुड़ प्रदान किया जाना है, जिसके सेवन से लाभार्थियों में विटामिन सी एवं आयरन में वृद्धि होगी और वे सुपोषित हो सकेंगे।
  • योजना में लाभार्थियों को मात्र 17 रूपये में प्रतिमाह 2 किलो गुड़ प्रदान किया जायेगा। इसके लिए सरकार द्वारा बस्तर संभाग के क्षेत्र में 16 हजार टन गुड़ का वितरण किया जायेगा।
  • मधुर गुड़ योजना को शुरू कर सरकार कुपोषण एवं एनीमिया की समस्या को तो ख़त्म करेगी ही, साथ ही इससे लोगों में होने वाली मलेरिया जैसी बीमारी से भी मुक्ति दिलाये की बात कहीं गई है।
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि इससे शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर दोनों में ही कमी आयेगी।

इसके अलावा आपको बता दें कि सरकार द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अंडा भी उपलब्ध कराए जायेंगे, ताकि सभी बच्चों को पोषण की प्राप्ति हो और कोई भी कुपोषण से बीमार न हो सके। इस तरह की योजना को अब तक किसी भी क्षेत्र में लागू नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना 2023

मुख्यमंत्री मधुर गुड़ योजना के लिए योग्यता (पात्रता)-

Eligibility For Mukhyamantri Madhur Gud Yojana – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता मानदंड होना आवश्यक है।

  1. इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा के अंदर आने वाले लोगों को सुपोषित होने का लाभ दिया जाना है। इसके अलावा कोई भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पायेगा।
  2. अक्सर देखा जाता हैं कि गरीब परिवार के बच्चों में ही कुपोषित होने की समस्या सबसे अधिक होती है। इसलिए इस योजना में भी गरीब परिवार से संबंध रखने वाले लोगों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  3. इस योजना की पात्रता मापदंड में यह उल्लेख किया गया है कि जो बच्चे एवं महिलाओं में कुपोषण की समस्या हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: सीजी मुख्यमंत्री विश्वकर्मा निर्माण श्रमिक मृत्‍यु योजना 2023

छत्तीसगढ़ में मधुर गुड़ योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Madhur Gud Yojana In Chhattisgarh – मधुर गुड़ योजना का लाभ लेने के लिए जनता को अपने करीबी राशन की दुकान की जाना होगा, वहां पर सरकार की तरफ से सब्सिडी रेट में उन्हें गुड दिया जायेगा। इसके साथ ही लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे।

CG CM Madhur Gud Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज:
मूल निवासी प्रमाण पत्र (Docmicile Certificate) पहचान प्रमाण पत्र (Photo ID)
बीपीएल कार्ड (BPL Ration Card) आधार कार्ड (Aadhaar Card)

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना | आवेदन फॉर्म

RM-Helpline-Team

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top