CG Inter Caste Marriage Scheme 2023 Registration | अंतर जाति विवाह लाभ के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें | Antarjatiye Vivah Yojana Chhattisgarh Form PDF | छत्तीसगढ़ अंतर-जाति विवाह लाभ आवेदन फार्म
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी “अंतरजातीय विवाह योजना (इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम)” की जानकारी देंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार अपने नागरिकों के लिए आये दिन नई-नई योजनाएं बनती है। इसी में से एक योजना का नाम छत्तीसगढ़ अंतर जाति विवाह योजना (Antarjatiye Vivah Yojana) है। अगर कोई लड़का या लड़की जो सवर्ण जाति से संबंध रखते हैं। अगर वह किसी अन्य दलित जाति जैसे कि अनुसूचित जाति (SC) वर्ग में किसी से विवाह या शादी कर लेते हैं तो उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 3 लाख रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते हैं।
अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य समाज में जातिगत भेदभाव को कम करना है। जिससे इंटर-कास्ट मैरिज करने वाले दम्पति को समाज में पूरा सम्मान मिल सके। हमारे देश में अभी भी कोई सवर्ण जाति का लड़का या लड़की किसी अनुसूचित जाति में शादी करता है तो उसे समाज से बेदखल कर दिया जाता है। जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचती है। परन्तु CG Inter Caste Marriage Yojana को शुरू करने से दम्पति को सहायता राशि के रूप में 3 लाख रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। जिससे वे अपना एक नया घर ले सकते हैं और अपना आगे का जीवन खुशी से व्यतीत कर सकते हैं।
Contents
छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह योजना का लाभ किसे मिलेगा?
CG Inter Caste Marriage Scheme Details – जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि अंतर जाति विवाह योजना के अंतर्गत यदि कोई सवर्ण जाति का लड़का या लड़की किसी भी अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) समुदाय में शादी करता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन की तरफ से 2.50 लाख रुपये व राज्य सरकार द्वारा 50 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार इंटर-कास्ट मैरिज करने वाले दम्पति को सरकार द्वारा पूरे 3 लाख की सहायता राशि प्राप्त होगी।
CG Inter Caste Marriage Scheme 2023 Online Application Form | Antarjatiye Vivah Yojana Chhattisgarh | इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी जानकारी हेतु इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अंतर जाति विवाह/ शादी प्रोत्साहन योजना के लाभ
Benefits of CG Inter caste Marriage Protsahan Yojana – छत्तीसगढ़ सरकार अंतर जाति विवाह करने वाले दंपत्ति को ₹50,000 राशि प्रदान करेगी, साथ ही अंबेडकर फाउंडेशन के जरिये नव दंपति को 2.5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार कुल मिलाकर नवविवाहित दंपति को सरकार के माध्यम से 3 लाख रुपये की सहायता प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। प्रदेश सरकार इस योजना से अपने राज्य के लोगों को अंतर जाति विवाह के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। जिससे कि राज्य में चल रही जात-पात एवं ऊंच-नीच को खत्म किया जा सके यही छत्तीसगढ़ सरकार का एकमात्र मुख्य उद्देश्य है। यह सहायता राशि दम्पति को शादी के उपरांत प्रदान किया जाता है और शादी के एक वर्ष के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है।
CG इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें
Eligibility Conditions for CG Inter Caste Marriage Scheme – इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता शर्तें रखी हैं, जिसका पालन सभी इच्छुक आवेदकों को करना होगा।
- इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के नवविवाहित दंपत्ति ही ले सकते हैं।
- इस योजना का लाभ तभी मिलेगा, यदि कोई सवर्ण जाति का लड़का या लड़की किसी अनुसूचित जाति/जनजाति में शादी करेगा।
- Antarjatiye Vivah Yojna का लाभ लेने वाले नवदंपत्ति को कोर्ट मैरिज करनी होगी, साथ ही उसके पास इसका प्रमाण (मैरिज सर्टिफिकेट) भी होना चाहिए।
- इच्छुक दम्पति को शादी के एक साल के अंदर योजना के तहत आवेदन / पंजीकरण करना होगा। उसके उपरांत दम्पति को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा ₹50,000 व बाकी के 2.5 लाख रुपये अंबेडकर फाउंडेशन की तरफ से दिए जायेंगे।
Chhattisgarh Antarjatiye Vivah Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- नवविवाहित दंपत्ति की पासपोर्ट-साइज फोटो
- आधार कार्ड (दुल्हन और दूल्हा दोनों का)
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- जाति एवं कास्ट सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र
- विवाहित दंपति का पारिवारिक आय सर्टिफिकेट
- विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)
- शादी का निमंत्रण कार्ड (If Available)
- दम्पति/युगल का संयुक्त बैंक खाता (Joint Bank Account)
सीजी अंतरजातीय विवाह योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
CG Inter caste Marriage Scheme 2023 Online Application Form – इच्छुक और पात्र दम्पति इस योजना का लाभ लेने के लिए 2 तरीकों से आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं – ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद, आपको “छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना” लिंक पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
- जिसके बाद ही आप Antarjatiye Vivah Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हो।
- एप्लीकेशन फॉर्म को सही तरह से भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों को फोटोकॉपी अपलोड करें।
- अंत में फॉर्म को जमा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर दे। इस तरह से आप इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम छत्तीसगढ़ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
CG Inter Caste Marriage Scheme Application Form
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का निर्धारित फॉर्म भरना होगा।
- यह आवेदन फॉर्म आपको अपने जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग में मिल जाएगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर, इसमें सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
- इसके बाद, आप इसे अपने नजदीकी एसटी/एससी ऑफिस में जमा करवा दें।
- ध्यान रहे कि आपने जो भी जानकारी फॉर्म में भरी है, वह गलत नहीं होनी चाहिए वरना आपक आवेदन पत्र को विभाग द्वारा अस्वीकृत कर दिया जायेगा। सत्यापित करने के बाद, आपको इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम का लाभ मिल जायेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)
Q.1 छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह योजना क्या है?
यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है और इस योजना के तहत सरकार अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है।
Q.2 CG इंटर कास्ट मैरिज योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
यहाँ हमने आपको दोनों तरीके प्रदान किये हैं, आप आवेदन का दोनों में से एक ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड चुन सकते हैं।
Q.3 Antarjatiye Vivah Yojana का लाभ कब तक ले सकते हैं?
पात्र नवदम्पति शादी के एक वर्ष के अंदर CG Inter caste Marriage Scheme का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही उनके पास Marriage Certificate होना अनिवार्य है।
Q.4 डॉ अंबेडकर फाउंडेशन अंतरजातीय विवाह योजना क्या है?
Dr. Ambedkar Inter-Caste Marriage के तहत अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ो को 2.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। डॉ अंबेडकर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
CG Inter-caste Marriage Scheme ka labh uthane ke liye avedan kaha karna hoga aur kya documents chahiye honge?
8103762311 par call kare
मैं अनुसूचित जनजाति (ST) रायपुर छत्तीसगढ़ से हूँ मैं पिछड़ा वर्ग (OBC) लड़की से शादी किया हूँ मैं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ में दो बार गया हूं वहां मुझे यह कह कर वापस भेज दिया कि सिर्फ अनुसूचित जाति (SC) को ही मिलता है कृपया मुझे बताय कि मैं इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करु मेरा मो. 7999516150 हैं और आपसे संपर्क करने के लिए आपका मो. या फोन न. कृपया देवें
Same here….
Obc ladka st ladki se sadi karegi to intar kast labh hoga ki 6267499084
9644661097 contact me
Agar ldka obc h aur ladki st h to es yojna ka labh milega ki ni sir….Plzz help me?
Ha milega
Mai. Vijay laxmi pradhan
Mujhe iske bare me puri jankari chahiye
This is my contact number 6260472547
Jis jis ko is yojna ka labh Lena hai wo is number m
par sampark kar sakte hai MO. Number. 8103762311
Jisko is yojna ka labh Lena hai wo is number par sampark kar sakte hai 8103762311
Hello Sir,
Mujhe second marriage karna hai may security job karta hu Aurangabad Maharashtra India may hu
madhukar harasing rathod
[email protected]
May aurangabad Maharashtra muze second marrage karna hai to Sadi key let’s ladki chayeya
please let me know age limit for benifit “inter cost marrige”
Mai obc hu aur agr st ladki se sath shadi kru to mujhe योजन का लाभ milge kya
Namstai sir my name is Kalpana Gajbhiye. My cast is (SC) & mere husband ka cast (OBC)se bilong kartai h. Sir apse yah jankari Leni thi ki hum dono ko is yojana ka labh milega ki nhi please reply sir
Hi madam
Coll me Madam
Ha jaroor milega apna number dijiye
Ha jaroor milega apna number dijiye Coll me 9993380719
Kalpana ji mai chattisgarh kanker se hu mai ne November 2021 me iske liye offline aplai Kiya tha mere documents verify krne ke bad Panchayat sarpanch se panchnama Bana ke jama Kiya hu.ab Pura proses to ho Gaya hai.paisa abhi nai dala gya hai.
Milega 7879364949
Sir mujhe sirf 1lakh rupye bas mile hai baki ka kab tak mil jayega sir plzzz bata dijiye sir please sir mujhe is number par Coll karke bata dijiyega sir 9993380719
Obc se hu aur Maine st ladki se sadi ki hai to mujhe labh mil sakta hai kya
Mai obc se hu Maine st ladki se sadi ki hai to mujhe labh mil sakta hai ki Mera nomber 6267499084
जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसके पास पत्र जाति सर्टिफिकेट होना जरूरी है
st obc ho to labh nhi milega kya
Sir mai aOBC or meri misses ST hai kya ham is yojna ke patra hai ya nahi
सर मै अनुसूचित जनजाति से हुं और मेरी होने वाली पत्नी समान्य जाति से है लेकिन ओ दूसरे स्टेट से है,तो क्या हमे इसका लाभ मील सकता है कृपया बताएं!
धन्यवाद