BMB भारतीय महिला बैंक व्यापार लोन ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण

BMB-Bharatiya-Mahila-Bank-Business-Loan
BMB-Bharatiya-Mahila-Bank-Business-Loan

Bharatiya Mahila Bank (BMB) Business Loan-: आज हम आप लोगों को (बी.ऍम.बी) यानि भारतीय महिला बैंक और उससे द्वारा दिए जाने वाले व्यापार लोन के विषय में जानकारी देंगे। जैसे की यह बैंक क्या है, कौन-कौन इस बैंक से जुड़ सकता है तथा कौन इस बैंक द्वारा दिए जाने वाले व्यापार लोन को ले सकता है। और सबसे महत्वपूर्ण की कैसे आप इस बैंक द्वारा दिए जाने वाले व्यापार लोन के लिए आवेदन/पंजीकरण कर सकते है। कृपया अंत तक इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

भारतीय महिला बैंक व्यापार लोन (BMB) की पूरी जानकारी:

योजना का नाम  Bharatiya Mahila Bank Business Loan
संक्षिप्त नाम BMB Vyapar Rin Yojana
खुदरा व्यापारी और सेवा उद्यमों के लिए ऋण राशि 5 करोड़ रुपये तक
विनिर्माण उद्यमों के लिए ऋण राशि 1 करोड़ रुपये तक
ब्याज दर  10.15% से 13.65% प्रति वर्ष
लोन/ऋण अवधि 7 वर्ष तक
प्रोसेसिंग शुल्क बैंक के मानदंडों के अनुसार

BMB यानि भारतीय महिला बैंक क्या है?

Bharatiya Mahila Bank (BMB) एक सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 2013 में की गई थी। इस बैंक को मुख्यता महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनने के अवसर देना तथा महिलाओँ को एक ऐसी राह पर चलने को प्रोत्साहित करना है जिससे की न केवल महिला अपना विकास कर सके अपितु परिवार, राज्य और अपने देश को भी प्रगति की राह पर अग्रसर करे। यह बैंक महिलाओं को व्यापार सम्बंधित लोन प्रदान करता है। जिससे की महिला को अपने परिवार के भरण-पोषण का एक मार्ग प्रसस्त करने में सहायता मिल सके। भारत सरकार के इस अभूतपूर्व कदम को गति देने के लिए इस बैंक को 2017 में SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ जोड़ दिया गया। पिछले कुछ सालों से सरकार द्वारा महलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे प्रयास किये है।

स्वरोजगार एवं उद्योग के क्षेत्र में महिलाओं का अति सराहनीय योगदान रहा है। इन्ही कार्यो को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस योजना का विस्तृत प्रारूप तैयार किया है। अब महिलाएं इस योजना का लाभ उठा कर अपना खुद का व्यवसाय शुरु कर सकती हैं। अब चाहे वह Swarojgar करें अथवा अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें।

भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन स्कीम क्या है?

Bharatiya Mahila Bank Business Loan Scheme Details – जैसा कि हम ओर आप सब जानते हैं कि बीते कुछ दिनों में हमारे देश का हर वर्ग अपने व्यवसाय या स्टार्टअप की ओर कार्यरत है और यह अपने व्यवसाय की लहर न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं में भी उजागर हुई है। इस लहर को देखते हुए भारत सरकार ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस महत्वपूर्ण कदम से न केवल छोटे बड़े शहर की महिलाएं अपितु ग्रामीण क्षेत्रों के अपना जीवन-यापन करने वाली महिलाओं को भी अपना व्यवसाय शुरू करने की हिम्मत मिलेगी। महिलाओं की इस योजना में काफी रूचि देखने को मिली है। इस योजना से महिला स्वरोज़गार को काफी बढ़ावा मिला है।

BMB बिजनेस लोन स्कीम महिला उद्यमियों के लिए काफी कारगर साबित होगी। क्योंकि इस योजना से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक उत्थान में काफी बल मिलेगा और साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। इस स्वर्णिम अवसर और महिलाओं का अपने व्यवसाय की और रुझान को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय महिला बैंक द्वारा उद्यमि महिला को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय किया है। यह आर्थिक सहायता उद्यमी महिला को लोन के रूप में प्रदान की जाएगी और इससे ‘भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन स्कीम’ कहा जाता है।

Bharatiya Mahila Bank Business Loan (New Update)-

  • भारतीय महिला बैंक (BMB) द्वारा दिए जाने वाला व्यापर ऋण वह लोन राशि है, जो की किसी उद्यमी महिला को व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति अथवा व्यवसाय विस्तारण के लिए बैंक द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
  • इस स्कीम के अंतर्गत किसी भी उद्यमी महिला को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा अधिकतम 20 करोड़ रुपये तक का व्यवसाय लोन दिया जाता है और यह लोन महिलाओं को काफी रियायती ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है।
  • यह लोन उन महिला उद्यमियों को दिया जाता है, जो महिलाएँ अपने लिए स्वरोजगार की तलाश में है और जो की अपने लिए नया व्यवसाय खुदरा क्षेत्र तथा स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज में शुरू करना चाहती है।
  • इस स्कीम के चलते इच्छुक महिला को अधिक से अधिक 20 करोड़ की लोन राशि 10.15 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। जिस पर की 0.25 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
भारतीय महिला बैंक से बिजनेस लोन लेने हेतु पात्रता शर्तें:
  • एकमात्र कंपनी स्वामी
  • साझेदारी फर्म
  • प्राइवेट लिमिटेड अथवा लिमिटेड कंपनी
  • सहकारी समिति

BMB – Bharatiya Mahila Bank बिजनेस लोन के लाभ:

  • भारतीय महिला बैंक से लोन लेने वाली उद्यमी महिला को ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
  • लोन के भुगतान की अवधि 7 वर्षों के लचीले तौर पर समय प्रदान किया है।
  • अगर आपकी लोन राशि रु या उससे काम है, तब आपको किसी तरह का कुछ गिरवी रखने की जरुरत नहीं है।

क्या ब्याज दर निर्धारित है BMB द्वारा दिए जाने वाले बिजनेस लोन पर?

Bharatiya Mahila Bank Business Loan Interest Rate – भारतीय महिला बैंक द्वारा दिए जाने वाले बिजनेस लोन को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जैसे की खुदरा व्यापारी और सेवा उद्यम क्षेत्र के लिए 5 करोड़ की अधिकतम लोन राशि निर्धारित की गई है। यदि बिना किसी संपार्श्विक के लोन दिया जाता है तो उसकी अधिकतम राशि 1 करोड़ रुपये होगी। भारतीय महिला बैंक द्वारा दिए जाने वाले बिजनेस लोन पर ब्याज दर का निर्धारण 10.15 प्रतिशत से लेकर 13.65 प्रतिशत तक है।

इसे भी देखें: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY 2020) की पूरी जानकारी

भारतीय महिला बैंक के तहत व्यवसाय ऋण आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया-

Bharatiya Mahila Bank Business Loan Application / Registration Process – यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत बिज़नेस लोन प्राप्त करना चाहते हो तो आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको निकटम BMB बैंक शाखा में जाना होगा।
  2. उसके बाद, आपको व्यावसायिक ऋण हेतु आवेदन / पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  3. फिर आपको निर्धारित प्रारूप में व्यावसायिक ऋण आवेदन पत्र को सही से भरना होगा।
  4. अब आप व्यापार लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करें।
  5. अंत में BMB Business Loan Application Form को बैंक में जमा करा दे।

इस तरह से आप भारतीय महिला बैंक के तहत व्यवसाय ऋण (बिज़नेस लोन) हेतु आवेदन कर सकते हो। अधिक जानकारी हेतु Bharatiya Mahila Bank Ltd की PIB Notification देखें।

इसे भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना

RM-Helpline-Team

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top