जल जीवन हरियाली योजना बिहार अप्लाई | Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan 2023 Apply Online

Bihar-Jal-Jeevan-Hariyali-Abhiyan-In-Hindi
Bihar-Jal-Jeevan-Hariyali-Abhiyan-In-Hindi

Bihar Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan 2023-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गए जल-जीवन हरियाली अभियान योजना के बारे में जानकारी देंगे। बिहार सरकार मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए राज्य में जल-जीवन-हरियाली अभियान को शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार “जल-जीवन-हरियाली अभियान” को गाँधी जयंती की 150वीं वर्षगांठ पर लॉन्च करेंगे। राजस्व और भूमि सुधार विभाग (Revenue & Land Reforms Dept) ड्रोन या हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरे राज्य में सभी सार्वजनिक जल निकायों जैसे तालाबों, आहर-पाइन और कुओं की पहचान करके उनकी पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी।

Contents

Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023

राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इस जल-जीवन हरियाली अभियान (Campaign) को लेकर लोगों में जागरूकता पहले से ही शुरू कर दी गई है। इस सरकारी योजना में सरकार पांच मोर्चों पर एक साथ काम करेगी। जैसे की तालाबों, आहर-पाइन की उड़ाही, पौधे लगाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग (Rain Water Harvesting) और जहां सूखा पड़ता है। वहाँ पर नदियों का पानी पहुंचाना। इसके अलावा आने वाले समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सोलर लाइट इस्तेमाल करने के लिए भी सरकार प्रोत्साहित करेगी। इस आर्टिकल में हम आपको Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan In Bihar के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।

बिहार जल-जीवन हरियाली अभियान योजना 2023

Bihar Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan Scheme – जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी बिहार राज्य में “जल-जीवन हरियाली अभियान” को लॉन्च करने जा रहा है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किए गए “प्रधानमंत्री जल जीवन अभियान” की तरह ही है। जिसके लिए केंद्रीय सरकार ने अलग से जल शक्ति मंत्रालय (Jal Shakti Ministry) भी बनाया है। जो पीएम जल जीवन अभियान के लिए वित्त का आवंटन और पूरी देख-रेख करेगा।

बिहार सरकार के अनुसार राज्य में हाल के दशकों में बाढ़ और सूखे से हर साल कोई लोग शिकार होते हैं। जिसके लिए आगामी भविष्य में कदम उठाना बहुत जरूरी था। जिन भी तालाबों, कुओं को राजस्व और भूमि सुधार विभाग चिन्हित करेगा। उन पर किए गए लोगों द्वारा अवैध कब्जे को भी सरकार दिसंबर तक खत्म करेगी और उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

इसे भी पढे: प्रधानमंत्री जल शक्ति योजना- जल जीवन मिशन

मुख्यमंत्री जल-जीवन हरियाली कैंपेन बिहार के मुख्य बिंदु-

Key Points of Jal Jivan Hariyali Abhiyan In Bihar – जल-जीवन हरियाली कैंपेन जो की बिहार में शुरू होगा। इसके लिए सरकार बहुत से जरूरी कार्यों को ध्यान में रख कर काम करेगी। जिनमें से कुछ हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले राज्य सरकार पूरे प्रदेश में हर जिले की सैटेलाइट मैपिंग करेगी।
  • राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा पहचान किए गए तालाबों, आहर-पाइन और कुओं जिन पर अवैध कब्जा है। उनको सरकार अतिक्रमण मुक्त कराएगी।
  • सड़कों के किनारे कई लाइन में पेड़ लगाये जाएंगे। और बांधों, सार्वजनिक जगहों और निजी जगहों पर भी वृक्षारोपण किया जाएंगे।
  • सोलर लाइट को बढ़ावा देने के लिए सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे। और दो नये सोलर प्लांट भी लगाये जायेंगे।
  • इसके साथ ही पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर कारवाई की जाएगी।
  • वर्षा के जल संचयन के लिए जगह-जगह पर वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट बनाये जायेंगे।
  • और लोगों को भी इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना- थ्रेसहोल्ड उपज दर के लिए मुआवजा

Bihar Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan Scheme Details-

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितेश कुमार जी ने यह भी कहा कि राज्य में हर साल वर्षा कम होती जा रही है। या फिर वर्षा कहीं पर बहुत ज्यादा हो रही है और कहीं पर कम, भूजल स्तर नीचे जा रहा है। इसीलिए बिहार राज्य में Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan Campaign चलाना बेहद जरूरी हो गया था। बिहार सरकार प्रदेश का हरित आवरण क्षेत्र 17 प्रतिशत या इससे ज्यादा करने के लक्ष्य पर भी काम करेगी।

जल जीवन हरियाली योजना हेतु पात्रता शर्ते-

  • Jal Jeevan Hariyali Abhiyan के तहत आवेदन करने वाला आवेदक बिहार का स्थायी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत किसानो को केवल एक एकड़ की भूमि की सिंचाई के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
  • किसानो को इस जल-जीवन हरियाली योजना के अनुसार 2 श्रेणियों में बांटा गया है, पहली व्यक्तिगत और दूसरी सामूहिक।
  • व्यक्तिगत श्रेणी के तहत वे लोग आते है, जिनके पास 1 एकड़ तक कृषि योग्य भूमि है और वह एक एकड़ की भूमि में सिंचाई करना चाहते है।
  • दूसरी सामूहिक श्रेणी इस श्रेणी के अंतर्गत वह लोग आते है जो 5 हेक्टेयर से अधिक रकबे में एक साथ लेना चाहते हैं, उन्हे लागत की पूरी सब्सिडी दी जाएगी।

बिहार जल-जीवन हरियाली योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें-

Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana Apply Online – राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस जल-जीवन हरियाली योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करना चाहते हैं। तो उनको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले आवेदक को कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यहां आपको होम पेज पर डाउनलोड पर क्लिक करना होगा, जहां से आपको योजना का मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा।
  3. यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जहाँ से आप एप्प को ‘Install’ कर सकते हो।
  4. एप्प इनस्टॉल करने के बाद, आप इसमें आसानी से अपना आवेदन/पंजीकरण करें।

Official Website: Bihar Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी सरकारी योजना सूची 2023

दोस्तों, यहां हमने आपको बिहार जल-जीवन हरियाली अभियान योजना 2023 (Bihar Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan Scheme In Hindi) के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की है। अगर आपको पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि वो भी इस योजना का लाभ उठा सके। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आते रहें। धन्यवाद-

 

 

20 thoughts on “जल जीवन हरियाली योजना बिहार अप्लाई | Jal-Jeevan Hariyali Abhiyan 2023 Apply Online”

  1. आपके द्वारा प्रदत्त जानकारी लाभप्रद है। जल जीवन हरियाली अभियान से बिहार की दशा और दिशा में बढ़ा बदलाव आ सकता है। लेकिन ये निर्भर करेगा कि नीतीश कुमार जी लगातार इसे अपने व्यक्तिगत देख रेख में कब तक संचालित कर पाते हैं और अपने नौकरशाहों को किस हद तक उत्प्रेरित कर पाने में सफल हो पाते हैं। भय है कहीं यह अभियान भी अन्य की भांति मात्र दिखावा बन कर न रह जाये। इस अभियान के लिए नीतीश जी को मेरी शुभकामना।

    1. सुदिल कुमार

      Sir हम इसमे काम करना चाहते है तो कैसे काम करेंगे

  2. विश्वजीत कुमार

    माननीय cm जी
    जल जीवन हरियाली मिशन का क्या फायदा होगा जब कि हमारे प्रदेश में मछलिये का खरीद बिक्री बाहरी प्रदेश से थर्मोकोल के बॉक्सेस से हो रही है ,जिस कारण भूमि बंजर हो रही है ,पानी दुसित हो रही है, जलवायु प्रदुषित हो रही है, हम अपने और अपने आने वालों के लिए कैसी दुनिया चाहते है।
    अंततः श्रीमानसे निवदेन है कि जल्द ही इसके बारे में कुछ करने की कृपा करें।
    आपका प्राथी।

  3. माननीय CMजी
    जल जीवन हरियाली मिशन का क्या फायदा होगा जब कि हमारे प्रदेश में मछलिये का खरीद बिक्री बाहरी प्रदेश से थर्मोकोल के बॉक्सेस से हो रही है ,जिस कारण भूमि बंजर हो रही है ,पानी दुसित हो रही है, जलवायु प्रदुषित हो रही है, हम अपने और अपने आने वालों के लिए कैसी दुनिया चाहते है।
    अंततः श्रीमानसे निवदेन है कि जल्द ही इसके बारे में कुछ करने की कृपा करें।
    आपका प्राथी।अजय कुमार सुपाैल

    1. अरविंद कुमार श्रीवास्तव

      यदि हम इस योजना में काम करना चाहते हैं तो कितने साल तक योजना चलेगा हमें जानकारी दिया जाए अ कितना सैलरी मिलेगा

  4. चन्दन सिंह

    सर बेरोजगारी पर ध्यान दिजीए तब ही बिहार का विकास संभव है

  5. सरकार के जल , जीवन, हरियाली योजना तो काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन मुख्यमंत्री महोदय इस बात को भी ध्यान में रखना है कि आज खेती में उपयोग होने वाले किटनाशक दवा जो लोगों के मौत का कारण बनता जा रहा है , किटनाशक दवा के कारण लोगों में कैंसर , लीवर, किडनी जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही है । लोगों के बीच यह भी मिशन चलाया जाना चाहिए की किटनाशक दवा मौत का फरमान है, जहां तक हो लोग खेती में किटनाशक दवा का प्रयोग कम करें ।

  6. इसमे जॉब मिलेगा सर हम इसमे काम करना चाहते हैं रिप्लाई जरुर करे और ये अभियान कब तक चलेगा

  7. इसमे जॉब मिलेगा सर हम इसमे काम करना चाहते हैं रिप्लाई जरुर करे और ये अभियान कब तक चलेगा

  8. SHIV BHOLA SHANKAR

    sir,
    bahut bahut badhai,lekin jal jiwan hariyali abhiyan tabhi safal ho sakta hai jab CM sir khud iski monitoring kare.sath hi jal sanchyan ke liye RO PLANT jo abaidh chal raha hai usper karwahi ho.kyu ki aaj ke date me pani ki barbadi ka khullam khulla istemal in RO PLANT me ho raha hai.twon me ghani abadi ke bich me RO PLANT laga hua hai.

  9. मैं इस योजना के तहत काम करना चाहता हूं
    My qualification 12th pass, 61% science vibhag मैं बिहार के वैशाली जिला समसपुरा गांव से हूं और अपने गांव में ।

  10. Sir mai kamlesh yadav samaj sewe hu mere balua panchyet .guthani block .district.siwan shehu.our mere panchyet ke basuhari villej me sarkari jalkhar pokhra hai jisko panchayet ke sharpanch ne atikarmar karliya hai use hataya jaye.9504994686

  11. Sir
    हम इस योजना में काम करना चाहते है तो कैसे इसमें बहाली होगा और कितने दिन तक चलेगा सेलरी क्या मिलेगी कृपया बताइए ,किसके द्वारा यह बहाली होगा

    1. सद्दाम हुसैन

      हम ईसयोजना मैं काम करना चाहते हैं
      मेरा कोनटेकट न 9873919847

  12. sanjay kumar paswan

    सर् जैसे कि इस योजना में बताया गया है कि तालाब पोखर को पानी को संरक्षित किया जाएगा और अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा सर् बिहार में तो बहुत ऐसे तालाब और पोखर जो लोग उसपर अपना घर बनाये है और उस में से बहुत ऐसे लोग है जो भूमिहीन है और जो घर बना वो भी सरकारी योजनाओं के तहत बना तो सर् ऐसे ये लोग कहाँ जाएंगे धन्यनवाद सर् और मुझे विशवास इसके बारे में हमें जानकारी दी जाएगी

  13. Sar Mai nitish Kumar surajgarha (Lakhisarai) bihar sa bol raha hu sar kripiya Mari bhee chayan kar lisiya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top