Bihar CCB Scholarship Scheme 2023 Online Application Form, Selected Students List is now available on the official website. बिहार छात्रवृति एवं कल्याण विभाग द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु “संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृत्ति २०२२” लॉन्च की है। इस योजना के अंतर्गत, शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक सहायता व स्कालरशिप प्रदान की जाती है। इस छात्रवृति योजना के तहत 40 से अधिक कोर्सेज उपलब्ध है। जिसमें विद्यार्थी अपने इच्छानुसार एडमिशन ले सकते हैं। अधिकांश विद्यार्थी जानकारी के अभाव में CCB, College Trust तथा भारत सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता एवं सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
Contents
Bihar CCB Scholarship Scheme Apply Online
बिहार संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थानों के सुरक्षित सीटों मे एडमिशन लेकर अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं l यह 20% सीट SC/ST/OBC/General/Minority Financially Backward छात्र एवं छात्राओ के लिए सुरक्षित है। संयुक्त परामर्श बोर्ड से सलंगन सभी शैक्षणिक संस्थान AICTE, UGC, MHRD-Govt of India तथा आवश्यक सरकारी विभागों से अनुमोदित है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष 2023-21 में भी संयुक्त परामर्श बोर्ड (Combined Counselling Board) द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
बिहार संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृति योजना 2023
Bihar CCB Scholarship Scheme Online Application Form – जैसे की हमने ऊपर बताया संयुक्त परामर्श बोर्ड, बिहार सरकार (Combined Counselling Board, Bihar Govt) हर साल की तरह इस शैक्षणिक वर्ष 2023-23 में भी CCB स्कालरशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है। इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएँ निम्न प्रकार से है।
- संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृत्ति योजना (Bihar CCB Scholarship Scheme) का लाभ उठाने के लिए छात्रों को CCB के वेबसाइट पर ऑनलाइन स्कालरशिप फॉर्म भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद वेबसाइट से काउंसलिंग लेटर (Counselling Letter) अवश्य डाउनलोड करलें l काउंसलिंग लेटर में काउंसलिंग डेट एवं काउंसलिंग सेंटर का एड्रेस दिया होता है।
- संयुक्त परामर्श बोर्ड (CCB) द्वारा चयनित स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।
- अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य,और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को 70% छात्रवृत्ति (30,000-70,000 रुपए तक) प्रति वर्ष कॉलेज फीस में दिया जाएगा।
- संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृत्ति (CCB Scholarship) के अतिरिक्त, विद्यार्थी राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला छात्रवृत्ति का भी लाभ उठा सकेंगे। (CCB का राज्य सरकर द्वारा दिया जाने वाला छात्रवृत्ति से कोई सम्बन्ध नहीं है)
सीसीबी छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
Apply Online for Bihar CCB Scholarship Scheme – संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृत्ति आदेश पत्र (Order Letter) प्रवेश के समय दिया जाएगा और छात्रवृत्ति की राशि प्रवेश के बाद छात्र के कॉलेज फीस में जमा किया जाएगा। संयुक्त परामर्श बोर्ड द्वारा निर्धारित फीस के अतिरिक्त स्टूडेंट्स से कोई शुल्क (No Fees) कॉलेज द्वारा नहीं लिया जाएगा।
- इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को कोर्स और उसकी अवधि के आधार पर 1 लाख से 3 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है। छात्रवृति की राशि कॉलेज फीस पर निर्भर करती है।
- परामर्श (Counselling) के समय विद्यार्थियों को इस योजना की पूरी जानकारी तथा Courses, Colleges List, Placements, Hostel, College Location, College Govt Approval एवं अन्य जानकारी विस्तृत में दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ उठाने हेतु संयुक्त परामर्श बोर्ड द्वारा आयोजीत Counselling Programme में उपस्थित होना अनिवार्य है।
- परामर्श के बाद विद्यार्थी स्वयं अपने इच्छा अनुसार दिए गए College, Course एवं Branch का चयन कर सकते हैं।
- परामर्श के बाद विद्यार्थी अपने लिए एक सीट का Allotment भी करवा सकते हैं। छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए संयुक्त परामर्श बोर्ड से “Allotment Letter” लेना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी एवं नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ccbnic.in को समय-समय पर अवश्य देखते रहें।
संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृत्ति के तहत परामर्श प्रक्रिया के चरण
Steps of Counselling Process under Bihar CCB Scholarship – सीसीबी छात्रवृत्ति योजना (CCB Scholarship Scheme) के लिए आवेदन करने के बाद, चयनित छात्रों को परामर्श प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। यहां मामलों को ध्यान से पढ़ें।
- CCB छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Apply Online for CCB Scholarship Scheme) करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके संयुक्त परामर्श बोर्ड (बिहार) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
सीसीबी छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, परामर्श पत्र (Counselling Letter) का प्रिंट-आउट लें।
- जैसा कि आपके परामर्श पत्र में उल्लिखित सीसीबी कॉन्सलिंग सेंटर (CCB Counselling Center) में परामर्श में शामिल हों।
- परामर्श के समय कॉलेजों की सूची (List of Colleges) से अपना चुनाव कॉलेज और पाठ्यक्रम चुनें।
- परामर्श के बाद सीसीबी से अपने पसंदीता कॉलेज के आवंटन पत्र ले लो।
- छात्र अपने आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करें और आवंटन के 5 दिनों के भीतर प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) करें।
मोबाइल नंबर पर कॉलिंग/ व्हाट्सएप / SMS द्वारा सीसीबी छात्रवृत्ति विभाग (CCB Scholarship Dept) में अपना प्रवेश सूचित करें:
- Mobile Number: – 6202601616 (छात्रों को इस नंबर को आगे सहायता के लिए सहेजना होगा।)
बिहार छात्रवृति योजना- एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों के लिए
Bihar Scholarship Scheme 2023 for SC/ST/OBC Students – छात्र एससी/एसटी/ओबीसी छात्रवृति योजना बिहार के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए उनको, नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पूरा लेख पढ़ना होगा।
- CCB के सारे सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज में बिहार क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।
- कौन्सेलिंग एवं कॉलेज सेलेक्ट किये बिना बिहार क्रेडिट कार्ड का आवेदन अथवा किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करें।
- इसके साथ ही बिहार क्रेडिट कार्ड एजेंट से भी सावधान रहें।
- सीसीबी आवेदन, परामर्श, पंजीकरण या आवंटन (Application, Counselling, Registration or Allotment) जैसी किसी भी चीज़ के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लेता है।
- संयुक्त परामर्श बोर्ड (CCB) भारत में कहीं भी किसी भी एजेंट या फ़्रैंचाइजी की नियुक्ति नहीं करता है। कृपया किसी भी प्रकार के झांसे में मत पढ़े।
Bihar CCB Scholarship Scheme New Update
महत्वपूर्ण सुचना: भारत सरकार के आदेशानुसार (कोरोना महामारी के कारण) सभी शिक्षण संस्थान बंद रहने के आदेश को देखते हुए CCB स्कॉलरशिप की काउंसलिंग ऑनलाइन की जाएगी। बिहार एवं अन्य राज्यों के छात्रों की (झारखंड राज्य को छोड़ कर) काउंसलिंग 11 जून 2023 से प्रारंभ होगी और सभी छात्रों को काउंसलिंग लेटर डाउनलोड करना अनिवार्य है। बिहार एवं अन्य राज्य के छात्र ऑनलाइन काउंसलिंग अटेंड करने के बाद, अपना Online College Allotment दिनांक 5 जुलाई 2023 से अवश्य करवा ले।
झारखंड राज्य के 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट विलंब होने के कारण CCB झारखंड राज्य में सम्भवतः 23 जुलाई 2023 से काउंसलिंग प्रारंभ करेगी। आप सभी से आग्रह है कि अपना Counselling Letter डाउनलोड कर ले।
नोट – संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृत्ति (Bihar CCB Scholarship) के अतिरिक्त विद्यार्थी अपना हॉस्टल और अन्य फीस बिहार क्रेडिट कार्ड द्वारा भी दे सकते हैं।
Kishan ka bata ko nahi milaga scholarships 10th pass 2020 1st division
National scholarship portal
Kundankriucuber201@gmail
.com