भारत/ एचपी/ इंडेन एलपीजी गैस बुकिंग हेतु मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें, देखें पूरी प्रक्रिया

Update Mobile Number For Bharat-HP-Indane Gas Booking: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “भारत/एचपी/इंडेन गैस बुकिंग हेतु मोबाइल नंबर अपडेट” करने की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस यह भारत के सबसे बड़ी LPG Cylinder देने वाली कंपनिया हैं। आप के रसोई में इनमे से ही किसी एक कंपनी का LPG Gas Cylinder होगा। अगर आपके घर में इन तीनों गैस सिलिंडर में से एक का गैस है और आप गैस बुकिंग करने के लिए अपना नंबर अपडेट करना चाहते हो। तो आप सही जगह पर आये हो। यहाँ हम आपको भारत/ एचपी/ इंडेन गैस बुकिंग हेतु मोबाइल नंबर अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया बताएँगे। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे गैस बुक कर सकते हो।

Contents

Bharat-HP-Indane Gas Booking Update Mobile Number

इन तीनो कंपनियों का Gas Cylinder Book करने के लिए आपको बस अपने मोबाइल से एक कॉल लगाना पड़ता है। इस स्तिथि में अगर गैस लेते समय दिया गया आपका मोबाइल नंबर बंद हो गया है तो आपको बड़ी परेशानी हो सकती है। हालांकि आप Gas Agency में जाकर खुद ही गैस बुक कर सकते हो। लेकिन LPG कनेक्शन के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना बेहद जरुरी है। नीचे हम आपको Update Mobile Number For Bharat-HP-Indane Gas Booking | LPG Gas Book Ke Liye Mobile No Change Kare – एलपीजी गैस बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर चेंज करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Update-Mobile-Number-For-LPG-Gas-Booking

एलपीजी कनेक्शन के साथ मोबाइल नंबर लिंक होने के फायदे

Advantages of Having Mobile Number Link with LPG Connection – एलपीजी कनेक्शन के साथ मोबाइल नंबर लिंक होने के निम्नलिखित फायदे हैं:

  1. आप घर बैठे ही अपना गैस सिलिंडर ऑनलाइन कर सकते हो।
  2. एलपीजी गैस से सम्बंधित सभी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में SMS द्वारा मिलेगी।
  3. आज-कल गैस की कितनी कीमत चल रही है, इस जानकारी आपको पंजीकृत मोबाइल पर मेसेज के द्वारा मिल जाएगी।
  4. गैस सब्सिडी की कीमत कितनी है और यह कब आपके बैंक में जमा हो गयी है, इसकी जानकारी आपको हमेशा मिलती रहेगी।

भारत/ एचपी/ इंडेन एलपीजी गैस बुकिंग हेतु मोबाइल नंबर अपडेट करें

Update Mobile Number For Bharat-HP-Indane LPG Gas Booking – इन तीनो गैस सप्लायर में Mobile Number Change या Update करने की प्रक्रिया अलग-अलग है। हम इन तीनो की प्रक्रिया आपको नीचे विस्तार में बताएँगे:

भारत गैस मोबाइल नंबर अपडेट/ चेंज कैसे करें?

(Step 1st) Bharat Gas mobile App से अपना Mobile Number Update/Change करें:

  • इस तरीके के लिए आपके पास पुराना मोबाइल नंबर मौजूद होना जरुरी है।
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Bharatgas Mobile App (APK) को डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद, अपने पुराने Mobile Number से एप्प में लॉगिन करें।Bharat-Gas-Mobile-Number-Update
  • अब अपनी डिटेल्स वेरीफाई करे और ‘Proceed’ बटन दबाये।
  • अगले स्क्रीन पर OTP दर्ज करे। यह ओटीपी आपके पुराने Mobile Number पर आयेगा।
  • इसके बाद, मुख्य पेज से ‘Service Request’ पर क्लिक करे।Bharat-Gas-Mobile-App-Download
  • अगले पेज में ‘Bharat Gas Mobile Number Change Request’ के आप्शन को चुने।Update-Mobile-Number-via-e-BharatGas-App
  • अब अपना नया मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करें।Update-New-Mobile-Number-In-Bharat-Gas-App
  • उसके बाद, एक कागज पर अब अपना नया Mobile Number Change करने की वजह लिखे और अपना Signature करें।

अंत में Mobile App से Image के चिन्ह पर क्लिक करे और कैमरा से यह कागज का फोटो निकाले। “Submit” बटन दबाने पर आपकी Request दर्ज हो जायेगी और कुछ ही समय में आपका Mobile Number बदल दिया जाएगा।

(Step 2nd) Gas Agency में जाकर अपना मोबाइल नंबर बदले:

भारत गैस में Mobile Number Update करने के लिए आपको गैस एजेंसी में जाना होगा और फॉर्म भरने के बाद, आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाएगा।

  1. सबसे पहले अपने Bharat Gas Agency के कार्यालय में जाए और मोबाइल नंबर अपडेट/बदलने के बारे में बताये।
  2. उसे बाद, दिए गए निर्धारित फॉर्म को सही से भरे।
  3. फॉर्म में अपना Consumer Number, पुराना मोबाइल नंबर, और नया Mobile Number आदि पूछी गयी सभी जानकारी भर दे।
  4. अब यह फॉर्म को हेल्प डेस्क पर जमा कर दे।
  5. एक दिन के अन्दर आपका Bharat Gas Booking Mobile Number Change का काम हो जाएगा।

एचपी गैस बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट कैसे करें?

Change/ Update Mobile Number for HP Gas Booking – एचपी गैस बुकिंग के लिए अपना मोबाइल नंबर बदलना बेहद आसन है। यह काम आप ऑनलाइन कर सकते है। अगर आपने पहले से ही HP गैस की वेबसाइट पर रजिस्टर किया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपने मोबाइल/कंप्यूटर से https://myhpgas.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएये।
  • उसके बाद, अपने ईमेल आईडी और Captcha Code दर्ज करे और ‘Login’ करें।
  • लॉगिन करने की बाद, Profile सेक्शन से “HP Gas Mobile Number Change/Update” आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना नया Mobile Number जो अपडेट करना है उसको दर्ज करें।
  • पुष्टि करने के लिए आपके नए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। यह ओटीपी वेबसाइट पर दर्ज कर दे।
  • अब कुछ ही समय बाद, आपका Mobile Number Change हो जाएगा।

इंडेन एलपीजी गैस बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

Update Mobile Number for Indane LPG Gas Booking – इंडेन गैस में भी आप यह काम ऑनलाइन कर सकते है। आपको बस नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा:

  1. सर्वप्रथम इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट https://indane.co.in/ पर जाएये।
  2. उसके बाद, अपने अकाउंट में ईमेल आईडी से ‘Login’ करें।
  3. प्रोफाइल से “Indane Gas Mobile Number Change” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब अपना नया Mobile Number (जो अपडेट करना है) दर्ज करें।
  5. कुछ ही समय बाद, आपका नया मोबाइल नंबर सिस्टम में अपडेट हो जाएगा।
  6. किसी भी शिकायत/ प्रश्न के लिए, कृपया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-3555 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर एक्सीडेंट इंश्योरेंस – जानें नियम और शर्तें

RM-Helpline-Team

7 thoughts on “भारत/ एचपी/ इंडेन एलपीजी गैस बुकिंग हेतु मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें, देखें पूरी प्रक्रिया”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top