Contents
- 1 आयुष्मान भारत योजना सूची (Ayushman Bharat Yojana List)
- 1.1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने “आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat Yojana)” को शुरू किया है, इस योजना के अंतर्गत कोई भी गरीब व्यक्ति बीमारी से नहीं मरेगा इस योजना के माध्यम से मोदी जी ने 5 लाख तक की स्वाथ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा यानि कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख तक का इलाज इस योजना के तहत मुफ्त में करवा सकता है। इस योजना के द्वारा काम से कम 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा और एक बार बीमा पालिसी ले कर जिन जिन परिवार आयुष्मान भारत योजना का कार्ड मिल जायेगा उन लोगो क परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है कम से कम 50 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभ मिल पायेगा आयुष्मान भारत योजना (ABY) में पैसे न होने के कारण बीमार होकर नहीं मरेगा और अपना इलाज मुफ्त में कर पायेगा।
- 1.2 आयुष्मान भारत योजना की सूची के लिए नीचे दी हुई वेबसाइट पर जाएँ:
आयुष्मान भारत योजना सूची (Ayushman Bharat Yojana List)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने “आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat Yojana)” को शुरू किया है, इस योजना के अंतर्गत कोई भी गरीब व्यक्ति बीमारी से नहीं मरेगा इस योजना के माध्यम से मोदी जी ने 5 लाख तक की स्वाथ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा यानि कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख तक का इलाज इस योजना के तहत मुफ्त में करवा सकता है। इस योजना के द्वारा काम से कम 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा और एक बार बीमा पालिसी ले कर जिन जिन परिवार आयुष्मान भारत योजना का कार्ड मिल जायेगा उन लोगो क परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है कम से कम 50 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभ मिल पायेगा आयुष्मान भारत योजना (ABY) में पैसे न होने के कारण बीमार होकर नहीं मरेगा और अपना इलाज मुफ्त में कर पायेगा।
- इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपके पास बीपीएल कार्ड (BPL Card) होना जरुरी है।
- आयुष्मान भारत योजना क लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) होना आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ लेने क लिए आपके पास बैंक में अकाउंट (Bank Account) होना जरुरी है और वह बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य होगा।
- अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) होना चाहिए।
- आपके पास जाती प्रमाण (Caste Certificate) पत्र होना चाहिए।
- आपके पास पहचान पत्र (Identity Proof) होना चाहिए।
- आवेदन करने क लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) होना चाहिए।
सभी बीपीएल परिवारों को राष्ट्रीय स्वस्थ्य संरक्षण योजना (Rashtriya Swasthya Protection Yojana) के तहत (NIPS) के तहत 5 लाख तक की स्वाथ्य सुविधा मिलेगी जिसमे 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवा सकते है।
- इस स्वाथ्य योजना के अंतर्गत लोगो का चयन केवल आपके बीपीएल कार्ड के 2011 के आकड़ो के आधार पर किया जायेगा यानी की आपका बी पी एल कार्ड 2011 तक अगर बना है तभी आप इस योजना का लाभ 2018 -2019 वाले बजट में ले सकते हैं।
- आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) में लगभग 10.74 परिवारों को इस स्वाथ्य सेवा का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी घोषणा 2018 -2019 के बजट के अनुसार की गयी है
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.6 भिखारी ,बेसहारा ,बेघर,और गरीब लोगो स्वाथ्य सेवा देने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस योजना के माध्यम से 54 मिलियन मजदूर लोग ,और वो लोग जिनको काम की तलाश में जगह जगह भटकना पड़ता है उन लोगो को लाभंगित करने का लक्ष्य राख्या गया है।
इस योजना के तहत 21 .6 मिलियन विकलांग लोग,अनुसूचित जाति के लोग ,जिन परिवारों में कोई पुरुष न हो या कोई वयस्क व्यक्ति नहीं है ,अनुसूचित जन जाति के लोग लाभ देगा जाने का लक्ष्य रखा गया.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत घास के घरो में रहने वाले 23 .825 लोग लाभंगित होंगे।
- इस योजना में 47 .371 भिखारियों को भो लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना क माध्यम से घरेलु कामगार 6 85 352 लोगो को लाभ मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से फुटपात पर रहने वाले 8,64,549 विक्रेताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत 1 ,02 ,35 ,435 म्रिस्त्रियो को।,सुरक्षा गार्डो को लाभ मिल पायेगा। अन्य 6,06,446 सफाई करने वाले श्रमिकों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा ,एवं दर्जी जैसे हाथ से काम करने वालो को 2 ,758 ,194 लोगो को इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा ,एवं 2 773 ,310 गाड़ी चलने वाले लोगो को भी इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जायेगा। और 1 ,199 ,262 बिजली विभाग के लोगो को नहीं यह स्वाथ्य सुविधा (Health Facility) उपलब्ध कराई जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना की सूची के लिए नीचे दी हुई वेबसाइट पर जाएँ:
- इस लिंक पर क्लिक करके आप आयुष्मान भारत योजना की PDF फाइल डाउनलोड कर सकते है
JINKA NAME LIST ME NAI HAI OR VO GARIB PARIVAR SE HAI TO KYA KARE
pure village ki list kaise nikale
Bina bpl card ke nahi ban sakta kya
Village karaundi post musail district Saharanpur Tahsil behat
New Indra conly paprli road sikar post handu district sikar tahsil sikar