Contents
- 1 शुभ शक्ति योजना राजस्थान
- 2 Shubh Shakti Yojana Rajasthan
- 3 शुभ शक्ति योजना के लिए योग्यता
- 4 Eligibility for Auspicious Power Scheme
- 5 शुभ शक्ति योजना की समय सीमा
- 6 Timeframe for Auspicious Power Yojana
- 7 शुभ शक्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 8 Essential Documents for Auspicious Power Plan
- 9 शुभ शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- 10 Online Application for Auspicious Power Yojana
- 11 शुभ शक्ति योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
- 12 Offline Application for Shubh-Shakti Yojana
- 12.1 } शुभ शक्ति योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पते पर सम्पर्क करें।
- 12.2 दोस्तों “शुभ शक्ति योजना”(Shubh Shakti Yojana) के बारे में यदि आप हमसे कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।
शुभ शक्ति योजना राजस्थान
Shubh Shakti Yojana Rajasthan
मेरी प्यारी बहनों आप लोगों के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे ने एक सरकारी योजना की घोषणा (Rajasthan Chief Minister Basundhara Raje Announces a Government Plan) की हैं। इस योजना नाम “शुभ शक्ति योजना” (Shubh Shakti Yojana) रखा गया हैं। इस योजना का शुभारम्भ 01 जनवरी 2016 को किया गया था। सरकार द्वारा लागू की गयी सभी सरकारी योजनाओं को आप तक पहुँचाना हमारा काम हैं। जिससे आप सभी लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। राजस्थान सरकार द्वारा गरीब परिवारों (Poor Families by Government) के लिए शुरू की गयी शुभ शक्ति योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना हैं।
इस योजना से गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊपर (Life Level of Poor Families Above) उठेगा। और उनकी गरीबी की समस्या काफी हद तक दूर होगी। इस योजना प्रमुख उद्देश्य श्रमिकों परिवार की बेटियों के हितों की रक्षा करना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं। शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत अविवाहित बेटियों एवं महिला हिताधिकारी को सरकार की तरफ से 55 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान (Provide Financial Assistance of Rs. 55 Thousand to the Unmarried Daughters and Women Beneficiaries) की जाएगी। जैसा आप लोग जानते हो राजस्थान राज्य में लड़कियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता हैं। बेटी के माँ – बाप उन्हें अपने ऊपर बोझ समझते हैं। और माँ – बाप के इसी बोझ को कम करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया हैं। इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से हिताधिकारी महिलायें या बेटी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। इसके अलावा व्यवसाय प्रशिक्षण (Business Training) प्राप्त करने, खुद के व्यवसाय को आरम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने और अपने विवाह करने हेतु इस राशि का उपयोग कर सकती हैं।
शुभ शक्ति योजना के लिए योग्यता
Eligibility for Auspicious Power Scheme
- राज्य सरकार ने “शुभ शक्ति योजना” (Shubh Shakti Yojana) के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की हैं। इनको पूरा करने वाला लाभार्थी ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की के माता- पिता दोनों को कम से कम एक वर्ष से मण्डल में पंजीकृत हिताधिकारी के निर्माण में श्रमिक होना आवश्यक हैं।
- शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत अधिकतम दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को या उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि प्रदान (Incentive Fund) की जाएगी।
- इस योजना के लाभ लेने के लिए महिला हिताधिकारी अविवाहित हो अथवा हिताधिकारी (Female Beneficiary Unmarried or Beneficiary) की पुत्री की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। और उसे अविवाहित होना भी आवश्यक हैं।
- महिला हिताधिकारी या हिताधिकारी की पुत्री कम से कम 08वीं पास होना अनिवार्य हैं।
- महिला हिताधिकारी या हिताधिकारी की पुत्री के नाम पर बैंक में खाता होना जरुरी हैं।
- अगर हिताधिकारी महिला का अपना घर हैं। तो उसके घर में शौचालय होना भी आवश्यक हैं।
- शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन तिथि से एक महीने पहले एक साल के समय में हिताधिकारी महिला को कम से कम 90 दिन तक श्रमिक के रूप में निर्माण कार्य करना भी आवश्यक हैं।
- इस योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने पर ही भौतिक सत्यापन (Physical Verification Only on the Incentive Amount Beneficiary of Construction Worker) की शर्त पर प्रदान की जाती है | यह सत्यापन तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता सरकारी, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किया जाता है |
- इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से हिताधिकारी महिलायें या पुत्री अपने विवेक के अनुसार अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। इसके अलावा व्यवसाय प्रशिक्षण प्राप्त करने, खुद के व्यवसाय को प्रारम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने और अपने विवाह करने हेतु के लिए इस राशि का उपयोग कर सकती हैं।
- शुभ शक्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन तैयार करते समय हिताधिकारी का परिचय पत्र वैध (Identity Letter of Beneficiary is Valid) होना चाहिए।
शुभ शक्ति योजना की समय सीमा
Timeframe for Auspicious Power Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन पत्र हिताधिकारी महिला द्वारा पंजीकरण करने के 01 वर्ष का समय पूरा होने के पश्चात अथवा अविवाहित पुत्री की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने की तिथि से 06 माह की अवधि में अथवा योजना लागू होने की तिथि से 06 माह की अवधि में जो भी लागू अथवा लड़की की शादी होने से पूर्व प्रस्तुत किया जा सकता है |
शुभ शक्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
Essential Documents for Auspicious Power Plan
राज्य सरकार ने शुभ शक्ति का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों को भी निर्धारित किया हैं। इन दस्तावेजों के बिना कोई भी लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इन दस्तावेजों का विवरण नीचे किया गया हैं।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
- भामाशाह कार्ड की फोटो कॉपी (Photo copy of Bamasha Card)
- आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- स्थाई प्रमाण पत्र (Fixed Certificate)
- बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of BPL Ration Card)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
- 8वीं पास होने का प्रमाण पत्र (8th Pass Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र (Beneficiary Registration Identity Letter)
- पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
शुभ शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
Online Application for Auspicious Power Yojana
1.@} दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की “शुभ शक्ति योजना” (Shubh Shakti Yojana) के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए स्टेपों का पालन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
2.@} इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात “श्रम विभाग राजस्थान सरकार” का होम पेज (Home Department of Labor Department Rajasthan Government) खुल जायेगा। इस पेज पर आपको योजनाओं के फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3.@} अब अगले पेज पर आपको “शुभ शक्ति योजना” के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
4.@} इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें। और अपने दस्तावजों की कॉपी भी संलग्न करें।
5.@} आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने स्थानीय श्रम कार्यालय में जमा करना होगा।
शुभ शक्ति योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
Offline Application for Shubh-Shakti Yojana
दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी स्थानीय श्रम कार्यालय (Near Local Labor Office) में जाना होगा। वहाँ से शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही- सही भरें। और अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी फॉर्म (Photocopy of Documents Also Form) के साथ संलग्न करें।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे अपने स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मंडल सचिव द्वारा अधिकृत अन्य अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (Other Officers Authorized by the Local Labor Office or the Mandal Secretary, Sub-Divisional Officer) के कार्यालय में जमा कर दें।
} शुभ शक्ति योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पते पर सम्पर्क करें।
श्रम भवन, शांति नगर, खाती पुरा रोड,हसनपुरा, जयपुर
पिन कोड – 302006
टोल फ्री नंबर – 1800-1800-999
फैक्स नंबर – 91-141-2450782
ईमेल – bocw.raj@gmail.com
गरीबों के सिर्फ फोरम के पैसे लगता है मिलता कुछ भी नहीं है सिर्फ झूठी बातें करते हैं
सही बात हे
shubh shakti ka form bahre 1 sal se bhi upar ho gaya h par pese abhi tak nahi mile
Nandkishor meena
nandkishormeeanan89@gmail.com
Form. Bharne. Paise
Nahi. Milte
Subh Sakti Yojna
shubh shakti yojna ka laabh keval BPL rashan card ho usi ko milta he kya? APL walo ko nhi milta
Bhagirath saini
hello sir, Shush shanti yojna labh ke liye form apply liye huye 1 year ho gaya or sadi huye 2 month ho gaye lekin abhitak koe sahayta rashi nahi mil pae h esliye aap se anurod h..
my no.9782216334 h
MERI SHADI KO 1 YEAR HO GAYA NAHI MILA
Shush shanti yojna labh ke liye form apply liye huye 1 year ho gaya or sadi huye 2 month ho gaye lekin abhitak koe sahayta rashi nahi mil pae h esliye aap se anurod h.. my no.9782216334 h
nhi milega kha gye sab aab mt ro jada pagl bnate h yarr
Ha 18 month ho gya fir pesa nhi aya
1 saal ho gya abi tk ammont nhi aaya hai
Ye gribo se pese hadpne sa trika milta kuch bhi nhi h 1saal ho gya form APPL kre ko mila kuch bhi nhi h
मेरा नाम mirabaksh khan मेरा रजिस्ट्रेसन नंबर B6/2016/0221953है।में पिछले 18 माह से शुभ शक्ति योजना में फार्म भरकर रसीद ली है लेकिन आज तक मुझे कोई लाभ नही मिला है ।
Sir meri sister ki age 18 year ho chuki hai tho form bharne ke bad rassi kitni avdhi me aayegi
शुभ शक्ति योजना का फॉर्म 2016 में भरा गया लेकिन उसकी राशि अब तक स्वीकृत नहीं हुई है फार्म अटका हुआ पड़ा है इसके लिए क्या कार्रवाई की जाए?????
मेरा नामpana devi मेरा रजिस्ट्रेसन नंबर B10/2017/0005869 है।में पिछले 24 माह से शुभ शक्ति योजना में फार्म भरकर रसीद ली है लेकिन आज तक मुझे कोई लाभ नही मिला है ।mera naam pana devi h mera ra
Kuch nhi milte hme to 2sal ho gye or kha kiske pas call kre toll free number bhi nhi h kya kre hm bechare aadhe garib log ase hi rh jate h