[Registration] राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2024 | ऑनलाइन आवेदन फार्म, Apply Rajasthan Birth Certificate

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक | जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड फॉर्म pdf | जन्म प्रमाण पत्र में सुधार ऑनलाइन राजस्थान | जन्म प्रमाण पत्र खोजे | बर्थ सर्टिफिकेट राजस्थान | Birth Certificate Check Online Rajasthan | Janam Praman Patra Form PDF Rajasthan | Rajasthan Birth Certificate Form In Hindi | Birth Certificate Download Form PDF

Rajasthan-Birth-Certificate-In-Hindi
Rajasthan-Birth-Certificate-In-Hindi

Rajasthan Birth Certificate Online Registration: नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में हर राज्य सरकार अपनी सभी योजनाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर लाने का प्रयास कर रही है। इससे लोगों को उस में आवेदन करने में और उसके बारे में जानने में आसानी होती है। इससे पारदर्शिता भी बढ़ती है और भ्रष्टाचार मैं भी कमी होती है। इसलिए राजस्थान सरकार ने भी “जन्म प्रमाण पत्र” के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसमें किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यह सभी चीजें हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

Contents

राजस्थान जन्म प्रमाण 2024

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र किसी भी बच्चे के जन्म के बाद, जो सबसे पहले महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बनता है, वो है जन्म प्रमाणपत्र। यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होता है। “राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र” इसी प्रमाणपत्र के द्वारा सभी दुसरे प्रमाणपत्र बनाये जाते है। यह प्रमाणपत्र स्कूल एडमिशन से लेकर कई सारे सरकारी कार्यो में उपयोग में आता है। राजस्थान सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की है। राजस्थान सरकार के आधिकारिक पहचान पोर्टल https://pehchan.raj.nic.in पर जाकर आप जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवा सकते है।

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये?

How to Get Rajasthan Birth Certificate – जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता हमें अपनी जिंदगी में अवश्य होती है। इसकी आवश्यकता हमें पहली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए ही पड़ जाती है। इसके अलावा यदि हम किसी प्रकार का अन्य सरकारी दस्तावेज बनाना चाहते हैं। उसमें भी इसकी आवश्यकता पड़ती है। यहां तक कि अगर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है तब भी यह दस्तावेज चाहिए होता है। हमे निम्नलिखित स्थानों पर जन्म प्रमाण पत्र (Janam Praman Patra) की आवश्यकता पड़ती है।

स्कूल में प्रवेश के लिए आयु प्रमाण पत्र के लिए
राशन कार्ड बनवाने में पासपोर्ट बनवाने में
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में मतदाता सूची नाम जुड़वाने में
आधार कार्ड बनवाने में भामाशाह कार्ड बनवाने में

Pehchan: राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र का लाभ-

Benefits of Rajasthan Janam Praman Patra – राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र के लाभ निम्न प्रकार हैं।

  • इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए कर सकते हैं।
  • यह प्रमाण पत्र पासपोर्ट, राशन कार्ड मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बीमा भामाशाह प्रमाण पत्र बनवाने के काम भी आता है।
  • इस प्रमाण पत्र को नौकरियों में आवेदन करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
  • पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी इसका इस्तेमाल करके बनाए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अंतरजातीय विवाह लाभ योजना राजस्थान 2024 आवेदन फॉर्म

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण-

Rajasthan Birth Certificate Online Registration Process – यदि आप राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन करना चाहते है। तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारी वेबसाइट में जाना होगा।
  • Raj Pehchan वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Official Website: Pehchan-Portal-Birth-Certificate-Apply-Online

  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा। जिसमे आपको नीचे “आमजन-आवेदन प्रपत्र भरे” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा चित्र में दर्शाया गया है:
Pehchan-Portal-Rajasthan-Janam-Praman-Patra
Pehchan-Portal-Rajasthan-Janam-Praman-Patra
Rajasthan-Birth-Certificate-Online-Registration  
Rajasthan-Birth-Certificate-Online-Registration
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा। यहां नए आवेदन के लिए आपको एक कोड डालना होगा।
  • इसके बाद “प्रवेश करे” ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Birth-Registration-Application-Form
Birth-Registration-Application-Form
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे।
  • इसमें बच्चे की जन्म तिथि से लेकर बच्चे के वजन तक की जानकारी आपको भरनी होगी।
Birth-Certificate-Online-Form
Birth-Certificate-Online-Form
  • इसके बाद, फॉर्म के अंत में आपको कैप्चा कोड भरकर “इंद्राज करें” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

  • इसी के साथ आपका प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बर्थ सर्टिफिकेट राजस्थान डाउनलोड (जन्म प्रमाण पत्र खोजे)-

Search Birth Certificate Online – अगर आपने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है। तो अब आप राजस्थान पहचान पोर्टल के माध्यम से इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर “डाउनलोड सर्टिफिकेट” विकल्प में क्लिक करना होगा। उसके बाद, आप “पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर” के द्वारा अपना जन्म प्रमाण पत्र खोज सकते हो।

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-6785

Download: Raj Birth Certificate Application Form PDF

यह भी पढ़े: राजस्थान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 | आवेदन फॉर्म

प्रिय पाठकों, आशा करतें है की आपको हमारा आर्टिकल “राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र (Rajasthan Birth Certificate)” अच्छा लगा होगा। इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल पूछना हो। तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो। हम आपको जल्द ही जवाब देंगे। राजस्थान की व अन्य अन्य सभी राज्यों की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

 

12 thoughts on “[Registration] राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2024 | ऑनलाइन आवेदन फार्म, Apply Rajasthan Birth Certificate”

  1. Mera naam Poonam hai hi aur jab mere teesra baccha hua tha to Maine mere Naam se aur mere Pati ka naam Ashok hai usse kagaj diye the Aadhar Card diya tha to usi ke naam se Nagar Nigam dwara meri bachi ka Janam praman Patra ban ke aaya hai Lekin ab main aage padhaai karna chahti Hun to main sochti hoon ki Teesri bacche ke Karan ka hi meri padhaai mein badalne a jaaye to main apni bacchi ke Mata pita ka naam Apne bade bhai sahab aur apni bahan ka likhva Na chahti hun iske liye mujhe uske janm praman Patra mein kya karna chahie

  2. CHANDERPRAKASH CHOUDHARY

    Birth certificate me boy Ka name add nhi Kiya tha hospital me sir to abhi kya Kru
    Please help me

  3. JAGDEESH PRASAD

    जन्म प्रमाण पत्र में मैं खुद नाम सही कर सकता हूं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top