Haryana Electricity Connection Scheme 2019-20: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको हरियाणा सरकार की “बिजली कनेक्शन योजना (Bijli Connection Yojana)” के बारे में जानकारी देंगे। राज्य में आज भी कई ऐसे गांव तथा परिवार हैं जिनके पास बिजली का कनेक्शन अब तक नहीं पहुंच पाया है। इसका मुख्य कारण बिजली के कनेक्शन पर होने वाला खर्च है। इसलिए हरियाणा सरकार ने नई योजना “बिजली कनेक्शन योजना हरियाणा” के नाम से शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति रू 200 का अग्रिम भुगतान करके, किसी भी गांव में बिजली का कनेक्शन हासिल कर सकता है।
इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत व्यक्तियों को बिजली कनेक्शन मुहैया करवाए जाएंगे। इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा शुरू किया गया है। योजना का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को होगा। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लोगों के लिए रू 100 से रू 200 की आसान किस्तों में बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान किया है। इस योजना को सबसे ज्यादा फायदा किसानों तथा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे परिवारों को होगा। अब नई Haryana Electricity Connection Scheme के चलते हैं आप भी अपने घर पर आसानी से बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर सकते हो।
Contents
हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना 2019-20
Haryana Electricity Connection Scheme Details – योजना के अंतर्गत गरीब व्यक्ति जो पैसे की कमी के कारण बिजली का कनेक्शन नहीं ले पा रहे थे, अब योजना के चलते बिजली कनेक्शन ले सकेंगे। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) के लिए शुरू की गई है। योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने यह जानकारी दी कि इसके अंतर्गत, कोई भी आवेदक केवल रू 200 की अग्रिम किस्त देकर बिजली का कनेक्शन हासिल कर सकेगा। यह बिजली का कनेक्शन गांव में रहने वाला व्यक्ति हासिल कर सकता है। इस कनेक्शन के लिए उन्हें बाकी की बची हुई राशि को रू 100 से रू 200 की आसान किस्तों में चुकानी होगी।
योजना का नाम | बिजली कनेक्शन योजना |
कहाँ शुरू की गयी | हरियाणा राज्य में |
योजना को शुरू किसने किया | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने |
कब शुरू किया गया | मार्च 2019 में |
लाभर्थियो को क्या मिलेगा | आसान किश्तों तथा केवल Rs 200 की अग्रिम रकम पर बिजली कनेक्शन |
किसको मिलेगा लाभ | राज्य के गरीब नागरिकों को |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार योजना |
बिजली कनेक्शन योजना हरयाणा के लिए आवश्यक दस्तावेज-
Documents Required for Haryana Electricity Connection Scheme – योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- आवेदनकर्ता की फोटो =>जिसका साइज 50 kb से कम का होना चाहिए।
- पहचान पत्र => इसका साइज 500 kb से कम का होना चाहिए।
- प्रूफ ऑफ़ ओनरशिप => जैसे रेंट एग्रीमेंट या बिजली का बिल आदि, इसका साइज भी 500 kb से कम का होना चाहिए।
बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:
Documents required to be submitted along with the Application
हरयाणा बिजली कनेक्शन योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-
Haryana Electricity Connection Scheme 2019 Online Application Process – इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। जो निम्न प्रकार से हैं:
- सबसे पहले आपको यूएचबीवीएन (UHBVN) की अधिकारीक वेबसाइट में जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करें।
BIJLI-CONNECTION-YOJANA-HARYANA-Apply-Online
- यहां क्लिक करने के बाद, आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। जहां आपको “New Connection” के ऑप्शन्स पर क्लिक करना होगा।

- इस पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको “Apply For New Connection” में “Apply” पर क्लिक करना होगा।

- Apply पर क्लिक करते ही आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। यदि आप योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं। तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Download: Haryana-Electricity-Connection-Scheme-Form-PDF
- फॉर्म में आपसे बिजली कनेक्शन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारियां मांगी जाएगी। जिन्हे आपको सही से भरना होगा।
- साथ ही फॉर्म को भरने के दौरान ही आप से संबंधित फोटोस भी लगानी होंगी।
- जो कि आप के कंप्यूटर या फ़ोन में पहले से होनी चाहिए।
- फोटो लगाते हुए इस बात का अवश्य ध्यान रखें की उसका साइज 20 kb से अधिक होना चाहिए।

- अब फॉर्म के अंत में ही आप को एक कोड भरना होगा। जो बिजली विभाग द्वारा ही ऑनलाइन दिया जाता है आपको यह कोड सही से भरना होगा।
- उसके बाद अंत में “Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप पेमेंट भी ऑनलाइन ही अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
- यह पेमेंट आप के द्वारा चुने गए बिजली के लोड के अनुरूप ली जाती है।
- सभी चरणों के पूर्ण होने पर आप को अंत में जो पेज दिखेगा। उसका प्रिंट-आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
- साथ ही आप के द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर भी Successful का मेसेज आ जायेगा। इसी के साथ आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
Pay You Bill Online: http://epayment.uhbvn.org.in/
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हरियाणा 2019-20
दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको “हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना (Haryana Electricity Connection Scheme 2019-20)” की सभी जरूरी जानकारियां दी हैं | अगर आप को इससे जुड़ा कोई सवाल या अन्य जानकारी पूछना चाहते हैं | तो आप हमे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं | हम जल्द से जल्द आप के सवालों के जवाब देंगे | साथ ही अगर आप को यह जानकारी पसंद आती है | तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूले | और सभी सरकारी योजनाओ /प्रकिर्याओ की अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज रीडरमास्टर.कॉम के साथ बने रहें | धन्यवाद-