बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 – BSCC Apply Online, पंजीकरण फॉर्म, एप्लीकेशन स्टेटस

Bihar Student Credit Card 2024 (BSCC) Apply Online, College & Course List, Status check online on the official website. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC) योजना के बारे में बताएँगे। जैसे कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करे आदि? बिहार में शिक्षा स्तर सुधारने के लिए राज्य सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना की शुरुवात की है। इस योजना के अंदर उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से जीरो ब्याज दर पर लोन दिया जायेगा। Bihar Student Credit Card के लिए योग्यता शर्ते, लोन इंटरेस्ट रेट, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एवं स्थिति की जानकारी के लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

Bihar Student Credit Card 2024 Apply Online

Bihar Govt Scheme List में राज्य के छात्रों के लिए यह विशेष स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना को जोड़ा गया है। जैसे कि आपको विदित होगा कि देश में बिहार राज्य का शिक्षा स्तर सबसे ख़राब है। लेकिन प्रदेश सरकार इसको ठीक करने के लिए हमेशा तत्पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितेश कुमार जी ने सन 2016 को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना को शुरू किया था। इस क्रेडिट कार्ड के मदद से योग्य छात्रों को 4 लाख तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है। इस योजना के शुरू होते ही लाखों छात्रों और छात्राओं ने इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाया है। अगर आप भी Bihar Student Credit Card (BSCC) Loan Scheme का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए जल्द-से-जल्द MNSSBY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

Bihar Student Credit Card Details In Hindi

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना क्या है?

Bihar Student Credit Card Loan Scheme Details 2024 – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने राज्य के सभी छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना को शुरू किया है। इस योजना को उद्देश्य राज्य के सभी छात्रों को उच्च-शिक्षा के लिए जीरो ब्याज दर पर एजुकेशन लोन प्रदान करना है। राज्य के सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने कक्षा 12 वीं पास कर ली हो, इस योजना के लिए पात्र हैं। योग्य छात्र इस क्रेडिट कार्ड की मदद से 4 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बिहार शिक्षा बोर्ड ने सरकारी वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-3456-444 भी लांच किया है।

बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के तहत प्रदेश सरकार ने शुरुवात में 5 लाख का टारगेट रखा था, जिसे सरकार ने पूरा भी किया है। अभी 2024-22 के लिए बिहार सरकार का टारगेट 8 लाख छात्रों को लाभ देना है, एवं आखिरी साल के लिए यह टारगेट 9 लाख छात्र का है। राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए लगभग 1 दर्जन बैंक को चुना है, जहाँ से यह लोन प्राप्त होगा। इस छात्र ऋण योजना के अंतर्गत मिलने वाली कर्ज की रकम को सीधे शिक्षण संस्थान में NEFT द्वारा भेजा जायेगा।

Key Points of Student Credit Card Loan Scheme

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना २०२१ का मुख्य उद्देश्य बिहार में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाना है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अधिकतर बच्चे उच्च-शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। बिहार सरकार की इस योजना से छात्रों को आगे पढ़ने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के मुख्य-बिंदु निम्न प्रकार से है:

  • कर्ज राशी (Loan Amount) => बिहार सरकार ने छात्रों के लिए 4 लाख तक का लोन अमाउंट निश्चित किया है। इसे छात्र अपनी उच्च शिक्षा के लिए ले सकते है।
  • ब्याज दर (Interest Rates) => छात्रों पर लोन का अतिरिक्त भार न पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने इस योजना में बहुत कम ब्याज दर रखा है। मतलब जीरो इंटरेस्ट रेट पर यह लोन छात्रों के लिए उपलब्ध है।
  • उच्च शिक्षा कोर्स (Higher Education Course) => योग्य छात्र इस लोन को उच्च शिक्षा के लिए ही प्राप्त कर सकते हैं। इसमें तकनिकी और जनरल शिक्षा दोनों के लिए लोन लिया जा सकता है। जिसमें बीए, बीएससी, एमएससी, एमए, इंजिनीरिंग, मेडिकल, सीए, मैनेजमेंट आदि कोर्स शामिल है।

बिहार सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि यह कोर्स अधिकारिक एवं सम्मानित कॉलेज से ही किये जाये। इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्स की लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं।

Bihar Student Credit Card Guidelines PDF Download

बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन स्कीम हेतु छात्र पात्रता/ योग्यता शर्ते

Eligibility Conditions For Bihar Student Credit Card Scheme – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड का पालन करना होगा।

  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मूल रूप से बिहार के छात्रों एवं छात्राओं के लिए ही है।
  • इस लोन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही छात्र 10 वीं पास के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए भी लोन ले सकता है, लेकिन सिर्फ इसी कोर्स के लिए ही वह योग्य होगा।
  • आवेदक ने उच्च-शिक्षा के लिए राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया हो।
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • अगर किसी भी कारण से आवेदक बीच में पढ़ाई को छोड़ देता है, तो तब से आगे की बची हुई राशी आवेदक को या उस संस्थान को नहीं मिलेगी।

कृपया ध्यान दें – इस शिक्षा ऋण माफी योजना की शुरुवात 2015-16 में हुई थी, जिसके तहत कई छात्रों को फायदा मिल चूका है। इसके अलावा, बिहार सरकार ने यह घोषणा भी की है कि जिन्होंने प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन लिया था, अगर उनकी नौकरी नहीं लगी है तो सरकार उनका वो कर्ज माफ कर देगी। इसके साथ ही जिनको रोजगार मिल गया है, वो 82 आसान किश्तों में अपनी कर्ज राशी बैंक को चूका सकते है।

बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना 2024 अप्लाई ऑनलाइन

MNSSBY Bihar Education Board – बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना के लिए राज्य सरकार ने ऑफिसियल पोर्टल एवं मोबाइल एप्प दोनों लांच किया है। जिसमें सभी आवेदक आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।

Bihar Student Credit Card Apply Online

Student Credit Card Bihar Online Registration MNSSBY

  1. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, योग्य छात्र को इस पोर्टल में लॉग-इन करने के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा। उसके बाद ही छात्र आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
  2. स्टूडेंट न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP आएगा।
  3. अब इस ओटीपी नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट करें। जिसके बाद, आपका Username & Password रजिस्टर ईमेल आईडी में आ जायेगा।
  4. इस यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग-इन करके पासवर्ड को चेंज कर लें। अब न्यू पासवर्ड से फिर Login करें।
  5. लॉगिन करने के बाद, पेज में सभी बिहार की योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आवेदन करना चाहते है, उसे चुने।
  6. बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के लिए “BSCC” पर क्लिक करें, जिसके बाद, निर्धारित आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  7. अब यहाँ आवेदक को अपनी सभी जानकारी जैसे- आय, कॉलेज, कोर्स, संपर्क विवरण आदि भरें। आवेदन फॉर्म में दी गई बाकि सभी जानकारी भी भरे, फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आएगा, साथ ही उसकी पीडीएफ कॉपी आएगी। जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।

इस पोर्टल में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन होगा, डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं करने के लिए आपको जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र में जाना होगा। आपके आवेदक फॉर्म और सारे दस्तावेजों की जाँच करने के बाद, आपको एक अभिस्वीकृति पर्ची मिल जाएगी।

Student Credit Card Registration Form PDF

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण आमंत्रित किए जा रहे हैं।

  1. राज्य सरकार ने छात्र क्रेडिट कार्ड योजना अप्लाई ऑनलाइन के लिए आप मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर “How to Apply” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और फिर “स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पंजीकरण फॉर्म” पर क्लिक करके प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. BSCC आवेदन पत्र ऑफलाइन डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
  3. Download: Bihar Student Credit Card Scheme Application Form PDF
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है:Bihar Student Credit Card Scheme Application Form PDF
  5. अब BSCC Scheme Registration फॉर्म को भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करा दें।
  6. जिसके बाद, आवेदक छात्रों व छात्राओं को उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर किस दिन काउंटर पर जाना है, इसकी सूचना दी जाएगी। जहां पर बाकी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Bihar Student Credit Card Scheme (BSCC New Update)

आवेदन फॉर्म जमा करने के 15 दिन बाद, आखिर में चयनित बैंक द्वारा Bihar Student Credit Card के लिए आपका लोन पास हो जायेगा। बैंक शिक्षा ऋण पास करने के बाद, जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र को बताएगा और 15 दिन में एक लैटर भी जारी करेगा। बैंक की तरफ से कन्फर्मेशन मेसेज आवेदक के मोबाइल में भी भेजा जायेगा। जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बैंक का कन्फर्मेशन लेने के बाद, आप निर्धारित बैंक में जाके अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हो।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
2 पासपोर्ट-साइज़ फोटो आधार कार्ड
10th & 12th मार्कशीट कोर्स की जानकारी
एडमिशन प्रूफ फीस की जानकारी
पैन कार्ड आय प्रमाण पत्र
एड्रेस प्रूफ बैंक पासबुक फोटो-कॉपी

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट 2024-25

Bihar Student Credit Card (SCC) Courses List (बीएससीसी स्कीम पाठ्यक्रमों) को शामिल किया गया है।

बीए, बीएससी, बी कॉम बीसीए, बीएससी आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस बीएससी कृषि Bsc लाइब्रेरी साइंस
बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा बीटेक, बीई, बीएससी बीएससी नर्सिंग
बैचलर आफ फारमेसी बीवीएमएस बीएएमएस बीयूएमएस
बीएचएमएस बीडीएस जीएनएम बैचलर आफ मॉस कम्यूनिकेशन
बीएससी इन फैशन टेक्नालाजी बैचलर आफ आर्किटेक्चर बीपीएड बीएड
एमएससी, एमटेक बैचलर आफ फिजियोथेरेपी बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी डिप्लोमा इन फूड प्रोसे¨सग, फूड प्रोडक्शन
डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स बीबीए बीएफए
डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
एमबीबीएस बीएल, एलएलबी आलिम शास्त्री
बीटेक, बीई, (राज्य स्तरीय शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा में नामांकित)

इसके अलावा अन्य कोर्स की पूरी सूची (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना कोर्स लिस्ट 2024) आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download: Bihar Student Credit Card Courses List PDF

Bihar Student Credit Card College List 2024

बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC) योजना के अंतर्गत कॉलेज लिस्ट जारी की गयी है। अगर आप भी बीएससीसी योजना में कौन-कौन से कॉलेज आते हैं यह जानने चाहते हो तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले सात निश्चय योजना बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट MNSSBY पर जाएये।
  2. या फिर सीधे इस लिंक Student Credit Card College List पर क्लिक कर सकते हैं।
  3. ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (बीएससीसी) योजना कॉलेज लिस्ट खुल जाएगी।Bihar Student Credit Card Scheme College List
  4. यहाँ पर छात्र ‘Institute State’ और ‘Institute District’ का चयन करके “Search” के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  5. इसके अलावा किसी अन्य जानकारी के लिए आप नीचे सेक्शन में दिये गए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है या फिर ऑफिसियल पोर्टल में जा सकते हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

Check Bihar Student Credit Card Scheme Online Application Status – छात्र अपने आवेदन की स्थिति (एप्लीकेशन स्टेटस) को किसी भी समय चेक कर सकता है।

  • इसके लिए उसे 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके अलावा, हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 1800-345-6444 पर कॉल करके भी सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
    • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मोबाइल एप्प डाउनलोड करें: Click Here
    • How To Apply For Bihar Student Credit Card (Guideline): Click Here
    • BSCC Toll-Free Helpline Number: 1800-3456-444
    • Bihar Student Credit Card Helpline Number: Click Here

RM-Helpline-Team

 

21 thoughts on “बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 – BSCC Apply Online, पंजीकरण फॉर्म, एप्लीकेशन स्टेटस”

  1. Helpline Dept

    नमस्कार दोस्तों,
    बिहार शिक्षा ऋण माफी योजना (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम) की शुरुवात 2015-16 में हुई थी, जिसके तहत कई छात्रों को फायदा मिल चूका है। इसके अलावा, बिहार सरकार ने यह घोषणा भी की है कि जिन्होंने प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन लिया था, अगर उनकी नौकरी नहीं लगी है तो सरकार उनका वो कर्ज माफ कर देगी। इसके साथ ही जिनको रोजगार मिल गया है, वो 82 आसान किश्तों में अपनी कर्ज राशी बैंक को चूका सकते है।
    अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
    Bihar Student Credit Card Scheme 2019
    Thanks & Regards
    Team Readermaster

    1. Sir Chandigarh University ko q nahi loan mil raha sab kuchh to hai hi uske pass please reply me it’s very urgent

  2. Sir mera admission sai medical college Kanpur me huaa h magar student credit cad nhi bna rhe h log.bol rhe h ki list me nam nhi h is college ka please sir mera feature kharab ho jayega please sir

  3. My name is Md Tufail i am from Haripur Amour Purnia Bihar sir mera admission Sunderdeep College Group of Institution Ghaziabad UP ma hua ha ma BSCC youjna ka 1st payments le chuka hu ab ma 2nd payments ke liye BSCC ke website ma jakr apply kr raha hu but mera supportive docoments login nahi ho raha ha mere user id or password wrong bata rahe ha to ma is situation ma 2nd payments ke liye kaise apply kr sakte ha ma abhi apne college ma hu wahi se apply kr raha hu but nahi ho raha ha meri life barbad ho jayega sir please help me and give me some hints

    1. Sir my name is Saroj Kumar hamne bsc(math)
      Fainal ho chuka hai ab ham mac (Yoga) Karna chahta hu kya hame lon MIL sakta hai agar milega to ham kaha admitoin le please mujhe batay

  4. Sir .
    student credit card cancle karna hai ..kyuki Jis college m admission lye the wo college NAAC- A grade se nhi hai .Dusra college mai admission lena …hai ..
    Kaise hoga ..

  5. Sir, Mai Pune se MCA kr rha. Mere college ka naam list me hai. Lekin course list empty dikha rha. Toll free number pe contact krne se v kuchh nai ho rha. DRCC(Muzaffarpur) wale bhi help nahi kar rhe.

  6. Sir
    Mera college naac aproval tha lekin jab mai admision liya to naac duvara manyata khatm ho gaya batay mai kya karu mai bahut hi garib pariwar la hu

  7. Sir hm maine july 2019 me swami vivekanand subharti university meerut me addmision liya tha jo ki naac A grade university h bt abhi mera loan pass nhi hua drcc bta rhi h under verification me h college fee k liye pressure bna rhi h jo ki hm nhi de skte h bataiye hm kya kren

  8. Hello Sir,
    Aapka bahut bahut dhanyavad best credit card information ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir “keep it up”.

  9. Sir agar University main fees nahi laga magar hostel mein rahne ke liye hostel fees aur laptop ke liye student cradit card se loan le sakte hai kya Bihar sarkar se

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top