Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Registration | Atal Ayushman Yojana Uttarakhand Hospital List | Atal Ayushman Yojana Uttarakhand Helpline Number | आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड हॉस्पिटल लिस्ट | आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट Uttarakhand | अटल आयुष्मान योजना रजिस्ट्रेशन | अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना क्या है

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana 2021-: उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयुष्मान उत्तराखंड योजना को “अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना” का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan) योजना के तहत, राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सभी लोग 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्राप्त करेंगे। लोग अब किसी भी सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों या स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में नकद रहित और पेपरलेस उपचार (माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती) का लाभ उठा सकते हैं।
राज्य सरकार ने ट्रस्ट-आधारित मॉडल में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana) को लागू करने का फैसला किया है। पायलट परियोजना राज्य में एक पारदर्शी और उपयोगकर्ता के अनुकूल आईटी सिस्टम में विकसित प्लेटफॉर्म का परीक्षण और सहायता करने के लिए शुरू की गई है। राज्य में प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र (PM Arogya Mitra) का प्रशिक्षण भी शुरू किया गया है। उत्तराखंड के सभी ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (Ayushman Bharat- National Health Protection Mission) के तहत बीमा लाभ का दावा कर सकते हैं। आयुष्मान परिवार कार्ड के सभी प्राप्तकर्ता योजना लाभ का लाभ उठा सकते हैं।
Contents
- 1 अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना क्या है?
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना क्या है?
Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Details – उत्तराखंड की कैबिनेट मीटिंग पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहार वाजपेयी जी के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शुरू की गई थी। उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था। कैबिनेट समिति के सर्वसम्मति से आयुष्मान उत्तराखंड स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Uttarakhand Health Insurance Scheme) का नाम बदलने पर फैसला किया है। तो, अब इस योजना का नया नाम अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana) होगा और इस योजना को कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिल गई है। यह योजना देश भर में 25 सितंबर 2018 से शुरू होगी।
- राज्य सरकार ने पहले से ही 5 लाख रुपये तक बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। लोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (NHPM) पैकेज दरों पर इलाज पाने के हकदार होंगे। सूचीबद्ध अस्पतालों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। 2.6 लाख सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके आश्रितों को इस योजना के लाभ मिलने की उम्मीद है।
- सभी राज्य सरकारी कर्मचारी राज्य के बाहर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत भी इलाज का लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (AAUY ) का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों से वार्षिक योगदान भी तय किया है।
- कैबिनेट की मंजूरी के बाद, जोखिम कवर के तहत लगभग 1350 बीमारियों और स्वास्थ्य रोगों को शामिल किया गया है। आज तक, इस योजना के तहत 56 सरकारी अस्पतालों और 6 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
Atal Ayushman Yojana Uttarakhand का उद्देश्य-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने राज्य के सभी निम्न वर्ग के लोगों के लिए स्वस्थ्य बीमा योजना शुरू की है। इस बीमा योजना के तहत सभी निम्न तबके के लोगों को कवर किया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन-यापन करते है। उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई अटल आयुष्मान योजना का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी पर रखा गया है। यह योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत आती है।
योजना की आधिकारिक घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई लाभार्थियों को Golden Card भी बाँटे है। इसके अलावा, अटल आयुष्मान की ऑफिसियल वेबसाइट लांच करने के साथ मोबाइल App भी शुरू की गई है। इस योजना के तहत चुने गए सभी चयनित अस्पतालों की सूची को MOU के साथ साँझा करने के लिए भेज दिया गया है। Golden Card Ayushman Yojana Uttarakhand की अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी देखें: आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना हेतु पात्रता सूची-
Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Eligibility List – उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई अटल आयुष्मान योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों को इलाज हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जो लोग गरीबी रेखा (BPL) से नीचे आते है और अपना इलाज कराने के लिए आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है, उनको इस योजना का ज्यादा लाभ होगा। इसके अलावा, नागरिकों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए इस योजना हेतु 104 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। अगर आपको अटल आयुष्मान योजना से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप इस टोल-फ्री नंबर में कॉल करके पूछ सकते हो।
- Toll-free Helpline Number – 104
- हेल्प डेस्क नंबर: (0135) 2608-646
- ऑफिसियल ईमेल आईडी: ayushmanuttarakhand@gmail.com
यह जानने के लिए कि आप अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana) के लिए पात्र हैं या नहीं, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, आधार नंबर के साथ अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। अंत में, विवरण देखने के लिए ‘Search’ बटन दबाएं।
Check Family Eligibility under AAUY
Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Registration Form-
अगर आप अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। अटल आयुष्मान योजना रजिस्ट्रेशन का लिंक नीचे उल्लेखित है। उसके बाद, ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:
Uttarakhand Atul Ayushman Yojana Portal

- ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करने के बाद, अटल आयुष्मान पोर्टल ayushmanuttarakhand.org खुल जायेगा।
- इसके बाद, अधिकारिक वेबसाइट पर आपको ‘Online Registration’ लिंक में क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा। जिसमें आपको ‘आवेदन पत्र (Application Form)’ दिखाई देगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में क्लिक करके उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर भरे। उसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके ‘Submit’ बटन दबा कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करे।
Atal Ayushman Uttarakhand Yojana से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप पोर्टल में दिए गए दिशानिर्देश पढ़ सकते हो। इस तरह से आप अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा) के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हो।
Golden Card Atal Ayushman Uttarakhand Yojana-
अगर आप भी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हो तो आपके पास आधार कार्ड के साथ निम्न अभिलेख/पहचान पत्र में से जो भी उपलब्ध हो, अवश्य लायेंः
- NFSA राशन कार्ड (वर्ष 2014-15)
- MSBY कार्ड
- अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में मुख्यमंत्री का पत्र
- SECC डाटा में हाउसहोल्ड आई.डी.
गोल्डन कार्ड किसी भी जन सेवा केन्द्र (CSC Center) में बनवाये जा सकते हैं, जिसके लिए प्रति कार्ड मात्रा 30 रुपये का शुल्क देना होगा। अभियान के दौरान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु 600 स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें निम्न स्थल भी सम्मिलित हैं:
- सभी मेडिकल काॅलेज
- जिला/उप जिला चिकित्सालय
- कलैक्ट्रेट
- विकास खण्ड कार्यालय
- नगर निगम/ पालिका/पंचायत
- तहसील (Tehsil)
अधिक जानकारी के लिए अटल आयुष्मान टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 104/14555 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट Uttarakhand देखें-
Check Atal Ayushman Yojana Uttarakhand Hospital List – अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के बाद, लाभार्थी ‘आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड हॉस्पिटल लिस्ट’ देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।
- उसके बाद, ‘Empanelled Hospitals List’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Empanelled Hospitals की District-wise सूची खुल जाएगी।
- यहाँ आपको अपने सम्बंधित जिले के आगे क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद, आपके सामने Hospital Id, District, Hospital Name, Hospital Type, Hospital Contact, Specialities Selected की पूरी जानकारी क्रमवार खुल जाएगी।
- इस तरह से आप आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड हॉस्पिटल लिस्ट/सूची ऑनलाइन देख सकते हो।
नोट – बैठक में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana) के अतिरिक्त दस या दस से कम छात्र संख्या वाले 2425 प्राथमिक और 291 उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को नजदीक के स्कूल में विलय को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट ने गोविंद घाट एवं घाघरिया रोप-वे एवं देहरादून मसूरी रोप-वे बनाने के लिए मुख्य सचिव एवं सचिव की अध्यक्षता में बनाईं गईं समितियों के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी है। इसी प्रकार उत्तराखंड राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (UNCDC) एवं पैक्स सहकारी समिति के लिए 3641.92 करोड़ रुपये के कर्ज को सैद्धांतिक मंजूरी के बाद प्रथम चरण में 429.82 करोड़ रुपये की गारंटी को स्वीकृति दी गई है।

कवर की गई बीमारियों और पैकेज दरों की सूची देखें:
Check List of Diseases Covered & Packages Rates – अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत कवर की गई बीमारियों और पैकेज दरों की सूची देखने है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘List of Disease Covered’ लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद, आपके सामने कवर की गई बीमारियों की सूची खुल जाएगी।
- इस तरह से आप अगर ‘Packages & Rates’ की लिस्ट देखना चाहते हो तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने योजना के अंतर्गत पैकेज और दरों की पूरी सूची खुल जाएगी। आपको जो जानकारी देखने हो उस लिंक पर क्लिक करके पूरी लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर ले।
Atal Ayushman Yojana In Hindi 2021:
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (AAUY) की ओर अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। अगर आपको योजना से सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
- Atal Ayushman Yojana Uttarakhand Helpline Number: (0135) 2608-646 / 104
- Ayushman Mitra Details In Empanelled Hospitals: Click Here
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, आयुष्मान भारत के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाएं। लिंक नीचे उल्लिखित है:
कृपया ध्यान दें – अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना हेतु पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बदल दिया है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Guidelines PDF) पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: NFSA उत्तराखंड राशन कार्ड सूची/लिस्ट 2020-21
हमारा नाम अमित वर्मा ,पिता का नाम श्याम सुन्दर वर्मा पाण्डे वाला गुघाल रोड ज्वालापुर हरिद्वार ( उत्तराखण्ड )
हम जानना चाहते कि अटल आयुश्मान परियोजना के तहत पांच लाख का बीमा 2011 के मतगणना के अंर्गत हुआ पर तो हमने अटल आयुश्मान परियोजना के घ्राहक सेवा के नम्बर पर फोन कर अपने बारे मे पता किया पर उन्होने बताया कि आपका नाम (हमारा) नही है ऐसा क्यो । हमारा नाम अटल आयुश्मान परियोजना (पांच लाख) की लिस्ट मे हमारा नाम क्यो नही है । कृप्या जवाब दिजिये । धन्यवाद
ज्वालापुर हरिद्वार से ” अमित वर्मा ” 9760981912
नमस्कार अमित वर्मा जी,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने अटल आयुष्मान उत्त्तराखंड योजना की आधिकारिक घोषणा करने के साथ ही कई लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी बाँटे है। इसके अलावा, अटल आयुष्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट भी लांच की है। अगर आप यह जानना चाहते हो की अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए पात्र हैं या नहीं, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, आधार नंबर के साथ अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। अंत में, पात्रता देखने के लिए ‘खोज’ बटन दबाएं।
http://ayushmanuttarakhand.org/search
इस योजना के तहत सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पूरा लेख पढ़ें।
https://www.readermaster.com/atal-ayushman-yojana-uttarakhand-2019-online-application/
सर,
मैं विजय पडलिया ग्राम मल्ला निगलाट, नैनीताल उत्तराखंड का स्थाई निवासी हूं।
मेरे सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार वोटर आईडी और राशन कार्ड किसी भी डॉक्यूमेंट से अटल आयुष्मान कार्ड की पात्रता सो नहीं हो रही है मुझे क्या करना होगा, ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल भी नहीं खुल रहा है.
विजय पडलिया
नमस्कार अटल आयुश्मान परियोजना
महोदय हमे बाताये , ज्वालापुर हरिद्वार (उत्तराखण्ड) मे किन-किन लोगो का (पांच लाख) बीमा किया है और पांच लाख (स्वास्थय ) बीमे का क्या आधार रक्खा है और ये किस सरकारी और गैर सरकारी संस्था के द्वारा हुआ है । कृप्या जानकारी दे । धन्यवाद ” अमित वर्मा ” 9760981912
नमस्कार अमित जी,
जैसे की आपको मालूम होगा की उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ हुआ है। इस योजना के अंतर्गत सभी निम्न वर्गों के लोग पात्र है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करते है। अगर आप BPL केटेगरी से हो, आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पूरा लेख पढ़ें।
https://www.readermaster.com/atal-ayushman-yojana-uttarakhand-2019-online-application/
सर नमस्कार। मैं रणजीत सजवान। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना एवं भारत आयुष्मान योजना दोनों में एक साथ पंजीकरण करा सकते हैं अथवा नहीं। क्या दोनों का लाभ एक साथ ले सकते हैं। यदि हां, तो दोनों की क्या प्रक्रिया है। यदि कोई सरकारी सेवक है तो उसे करता करना होगा।
Kripaya jankari dene ka kashta karain ki 1 parivar ka 1 kard banega ya har sadsya ka alag-alag.
नमस्कार उजागर सिंह जी,
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत प्रत्येक परिवार का एक गोल्डन कार्ड बनेगा। जिस कार्ड की मदद से परिवार के सभी सदस्य लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत लाभार्थी 5 लाख रुपये तक बीमा कवरेज का लाभ उठा सकता है।
इसके साथ ही लोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (NHPM) पैकेज दरों पर इलाज पाने के हकदार होंगे। सूचीबद्ध अस्पतालों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा।
धन्यवाद
सर मैं विजय पडलिया ग्राम मल्ला निगलाट, नैनीताल उत्तराखंड का स्थाई निवासी हूं। मेरे सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार वोटर आईडी और राशन कार्ड किसी भी डॉक्यूमेंट से अटल आयुष्मान कार्ड की पात्रता सो नहीं हो रही है मुझे क्या करना होगा, ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल भी नहीं खुल रहा है
महोदय,यदि कोई पति पत्नी दोनों ही सरकारी नौकरी करते हैं तो क्या उन दोनों को ये अटल आयुषमान वीमा लेना अनिवार्य है या पति पत्नी दोनों मे से किसी एक को लेना अनिवार्य है
उत्तराखंड में हरिद्वार के कौन कौन से हास्पिटल में ये योजना लागू है?
महोदय यदि सरकारी अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत भर्ती मरीजों पर पैकेज से अधिक खर्च होता है तो अस्पताल को बाकी धनराशि कहाँ से मिलेगी
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयुष्मान उत्तराखंड योजना को “अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना” का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान योजना के तहत, राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सभी लोग 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्राप्त करेंगे। लोग अब किसी भी सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों या स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में नकद रहित और पेपरलेस उपचार (माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती) का लाभ उठा सकते हैं।
यदि सरकारी अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत भर्ती मरीजों पर पैकेज से अधिक खर्च होता है तो बकाया धनराशि आपको स्वयं वहन करना होगा।
अन्य सरकारी योजनाओं के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Sarkari Yojana List 2019-20
धन्यवाद
रीडरमास्टर हेल्पलाइन टीम
वेबसाइट नहीं खुल रही है
Please accept my request