Contents
प्यारे झारखण्ड वासियों आप लोगों के लिए एक खुशखबरी हैं, झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघवीर दास ने आपके लिए “शहीद ग्राम विकास योजना” (Shaheed Gram Vikas Yojana) की घोषणा की हैं। इस योजना को झारखण्ड सरकार ने 19 सितम्बर 2017 को शुरू किया था। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के साथ मिलकर इस योजना का “उलिहातु” (Ulihatu) नामक गाँव में उद्घाटन किया। यह गाँव झारखण्ड के सुप्रसिद्ध जनजातीय नेता व स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा (Birsa Munda) का जन्मस्थान तथा उनका निवास स्थान था।
Jharkhand Shaheed Gram Vikas Yojana 2023
“शहीद ग्राम विकास योजना”(Shaheed Gram Vikas Yojana) के अंतर्गत अमर शहीद बिरसा मुंडा, वीर बुद्धू भगत, सिद्धो-कान्हू मुर्मू, चांद भैरव और नीलाम्बर-पीताम्बर जैसे शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों (Martyrs and Freedom Fighters) के गांवों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत कई आदिवासी स्वतंत्रता सैनानियों के गांव का विकास किया जायेगा, और उनके निवासियों को अच्छी सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। झारखण्ड राज्य में बामपंथियों एवं उग्रवादियों (Leftists and Militants) के हमले के कारण इन गावों को स्वतन्त्रता के बाद भी कई लम्बे समय तक कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा था, लेकिन इस योजना के अंतर्गत अब उल्हात्तु गांव में कुल 136 घरों का निर्माण किया जायेगा।
शहीद ग्राम विकास योजना का उद्देश्य (Objectives of Shaheed Gram Vikas Yojana):-
झारखण्ड सरकार ने “शहीद ग्राम विकास योजना”(Shaheed Gram Vikas Yojana) के तहत कार्रवाई करेगी और ग्रामीण लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात की और कुछ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन और सौर लैंप (Gas Connections and Solar Lamps) प्रदान किये। अमित शाह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सपने की शुरुआत करते हुए कहा कि यदि हम महान बिरसा मुंडा के वंश और अन्य कई लोगों जैसे कि निलाम्बर, पितंबर और सिधा कानो को विकसित गांव नहीं दे सकते, तो हम उनके क़र्ज़ को वापस नहीं लौटा पाएंगे न केवल झारखंड बल्कि पूरा देश उन लोगों का ऋणी रहेगा, क्योंकि वे महान वीर थे जिन्होंने ब्रिटिश शासकों के खिलाफ आवाज उठाई थी।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य शहीदों के गांवों को विकसित करना है, जिसमें पक्के मकान, शौचालय, नालियां, शुद्ध पेयजल, शिक्षा आंगनबाड़ी, विद्युत आदि का विकास किया जायेगा। इस नई योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार जनजातियों से आने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के गाँवों का विकास कर उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। सदियों से मुख्यधारा से कटे ऐसे गाँवों के निवासियों को सरकार मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर उनका जीवन बेहतर बनाना चाहती है।
शहीद ग्राम विकास योजना की विशेषतायें (Features of Shaheed Gram Vikas Yojana):-
शहीद ग्राम विकास योजना की विशेषताओं का वर्णन नीचे किया गया हैं।
- झारखण्ड सरकार ने इस योजना के अंतर्गत बिसरा मुंडा की इस भूमि को विकास से संबंधित सभी चीजें उपलब्ध कराने का ऐलान किया हैं।
- केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में 2.63 लाख रुपये की लागत से कच्चे घरों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनाये जायेंगे।
- शहीद ग्राम विकास योजना के तहत सरकार द्वारा कुल 24 प्रोजेक्ट तय किये गए हैं।
- इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड सरकार 14 सड़कों का निर्माण करेगी।
- सरकार इस योजना की मदद से 30 गावों का विकास करेगी।
- इस योजना के अंतर्गत कल्याण विभाग (Welfare Department) जरूरतमंद लोगों के लिए खुद ही घर बनाने के लिए निर्माण कार्य करेगा।
- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति (Scheduled Castes and Tribe) के परिवार जो कच्चे मकानों में रहते हैं, इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- सभी गरीब परिवारों को कल्याण विभाग द्वारा दो कमरे, एक बरामदा, बाथरूम और शौचालय बना कर दिया जायेगा।
शहीद ग्राम विकास योजना का बजट (Budget of Shaheed Gram Vikas Yojana):-
झारखण्ड राज्य के विकास के लिए “शहीद ग्राम विकास योजना” (Shaheed Gram Vikas Yojana) बहुत महत्वपूर्ण हैं। सरकार ने तात्कालिक समय में इस योजना का आरम्भ 30 करोड़ रूपये में हैं। झारखण्ड सरकार शीघ्र कार्य करने के लिए इस बजट का प्रयोग कर रही हैं।
मेरे प्यारे दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को “शहीद ग्राम विकास योजना” (Shaheed Gram Vikas Yojana) अवश्य पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब जायेगा।