अपना खाता राजस्थान: apnakhata.raj.nic.in Jamabandi, खेत जमाबंदी/ खसरा खतौनी नकल

Apna Khata Rajasthan 2024 Khet Jamabandi/ Khasra Nakal is now available on the official website at apnakhata.raj.nic.in. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “अपना खाता राजस्थान – जमाबंदी नक़ल/ खसरा ऑनलाइन” की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि राजस्थान सरकार ने आप लोगों के लिए “अपना खाता” नाम से एक वेबसाइट शुरू कर दी हैं। इस ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से आप लोग घर बैठे ही अपनी भूमि या खाता (Land Records) के बारे में ऑनलाइन विवरण प्राप्त कर सकते हो। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों को भूमि का सारा विवरण उपलब्ध कराना हैं। अब कोई भी राजस्थान का निवासी अपना खाता-खसरा नंबर, अपना खाता नामांतरण, अपना खाता नकल ऑनलाइन देख सकते हैं।

Contents

Apna Khata 2024 (e-Dharti Portal)

अपना खाता पोर्टल में लोग “Apna Khata” नंबर डाल कर अपनी जमींन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसमें लोग अपनी खेत की जमाबंदी, खसरा नंबर या भूमि का नक्शा (Naksha) ऑनलाइन देख सकते हैं। क्योंकि इसमें जमींन का सारा विवरण दिया होता हैं। आप यह भी पता लगा सकते हैं कि किस व्यक्ति के नाम पर कौन सा खाता नंबर हैं। किस भूमि का मालिक कौन हैं या जमीन उस मालिक नाम पर हैं या नहीं। Apanakhata Rajasthan पोर्टल पर आपको भूमि या जमीन से जुड़ी सभी जानकारी Rajasthan Land Records (Village-Wise) Details in Hindi मिल जाएगी।

Apna Khata Rajasthan In Hindi

अपना खाता राजस्थान (जमाबंदी नकल)

यदि कोई व्यक्ति किसी से जमीन या भूमि खरीदता है तो इस आधिकारिक वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/ के जरिए आप पता लगा सकते हो, उस जमींन पर लोन मिल सकता हैं या नहीं। क्योंकि जमींन के कागजात के आधार पर आप किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हो तथा फसल बीमा भी प्राप्त कर सकते हो। अपना खाता वेबसाइट शुरू होने से आम लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और लोगों को पटवारी या तहसील के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगें। क्योंकि अब सभी ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही सारा काम कर लेंगे। Apna Khata Rajasthan Portal आप अपनी भूमि से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे खेत की जमाबंदी व जमीन का खसरा कैसे निकाले, अपना खाता 2024 राजस्थान, जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन निकल सकते हैं।

Apna Khata Portal @apnakhata.raj.nic.in – Overview

लेख प्रकार Apna Khata Rajasthan (Jamabandhi Nakal)
सम्बंधित विभाग राजस्थान राजस्व विभाग
नवीनतम वर्ष 2024-2024
जिले शामिल सभी जिलों के लिए
संपर्क माध्यम राजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर
पोर्टल का नाम E Dharti Portal Rajasthan
अपना खाता वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/
लेख श्रेणी राज्य सरकार योजना

Apna Khata Rajasthan पोर्टल के लाभ

राजस्थान e-Dharti अपना खाता से लोगों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे, जिनके बारे में नीचे दिया गया हैं।

  1. अपना खाता वेबसाइट से भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन (Land Records Online) देख सकते हैं।
  2. अब लोगों को जमींन के बारे में जानकारी के लिए पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ेंगे।
  3. अपना खाता योजना से कालाबाजारी में कमी आएगी।
  4. राजस्थान ई-धरती के तहत लोग Apna Khata नंबर डालकर अपनी भूमि का सारा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
  5. इस योजना के शुरू होने से लोगों के समय और पैसे की बचत होगी।

apnakhata.raj.nic.in Portal जमाबंदी नकल

अपना खाता पोर्टल पर भूमि अभिलेखों के Jamabandi Nakal 2024 के लिए निम्नलिखित शर्तें सहायक हैं:

नकल (Nakal) मूल भूमि अभिलेखों की डुप्लिकेट/प्रतिलिपि।
जमाबंदी (Jamabandi) यह शब्द आमतौर पर एक गांव के भूमि अभिलेख या अधिकारों के रिकॉर्ड्स (आरओआर) को संदर्भित करता है। जमाबंदी रजिस्टर में भूमि मालिक, क्षेत्र, मालिकों का हिस्सा और अन्य अधिकार शामिल हैं। जमाबंदी में भूमि पर देय खेती, किराया, राजस्व और एक अन्य सेस भी शामिल है। यह शब्द आम तौर पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के उत्तरी राज्यों में भूमि अभिलेखों के लिए उपयोग किया जाता है।
खसरा (Khasra) यह किसी भी गांव में कृषि भूमि के टुकड़े और उस पर उगाई जाने वाली फसलों के विवरण वाले “कृषि से संबंधित कानूनी दस्तावेज” है। इसमें ग्रामीण इलाकों में भूमि बेल्ट की जानकारी भी शामिल है। सरल भाषा में, खसरा में उस क्षेत्र पर काम कर रहे खेत क्षेत्र, मालिक, मजदूरों का विवरण, उस भूमि पर उगाई जाने वाली फसलों, मिट्टी के प्रकार और वृक्षारोपण शामिल हैं।
खतौनी (Khatauni) अगर हम खसरा का उपयोग करके परिवार/एकल परिवार के मुखिया के स्वामित्व वाले भूखंडों/भूमि की एक सूची तैयार करते हैं, तो इसे खतौनी कहा जाता है।
भुलेख/भु-अभिलेख (Bhulekh/ Bhuabhilekh) यह भूमि अभिलेखों के रख-रखाव के लिए ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर को संदर्भित करता है।
नक्शा (Map) यह आम तौर पर “मानचित्र” को संदर्भित करता है जिसमें भूमि के बारे में सारी जानकारी शामिल होती है।

अपना खाता राजस्थान – खसरा जमाबंदी नकल कैसे देखें?

View Apna Khata/ Khasra Jamabandi Nakal In Rajasthan – दोस्तों, यदि आप लोग “अपना खाता जमाबंदी नक़ल” ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कुछ स्टेपों का पालन करें:

  • अपना खाता देखने के लिए सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।

Official Website: https://apnakhata.raj.nic.in/

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Apna Khata Rajsthan Govt” का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको “अपना खाता” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।Apna Khata Rajasthan Portal
  • अब अगले पेज पर “जमाबंदी नकल (Jamabandi Nakal)” देखने हेतु जिले का चयन करें।Apna Khata Rajasthan Jamabandhi Nakal
  • अगले पेज पर अपनी “तहसील (Tehsil)” का चयन करें, जैसे नीचे इमेज में दर्शाया गया है:
  • उसके बाद, अपने गांव का नाम चुनने के लिए “गांव के नाम के पहले अक्षर” पर क्लिक करें और सूची में अपने गांव का चयन करें।
  • गांव का नाम मिलने के बाद, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास चार विकल्प होंगे। इन खाता नंबर से, नाम से, खसरा नंबर से या समस्त खाते। इन चारो विकल्पों में से आप एक विकल्प का चयन करके अपने खाते की जानकारी ले सकते है।Check Apna Khata Rajasthan Jamabandi Nakal Online

इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। यदि फॉर्म भरते समय आप कोई करते हैं, तो आप को अपनी भूमि से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं होगी। फॉर्म भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। अगले पेज पर भूमि का सारा विवरण दिखाई देगा। Apna Khata Rajasthan विवरण की प्रिंट कॉपी को आप निकाल सकते हो और अपने पास रख सकते हो।

Apna Khata Rajasthan जमाबंदी नकल सहायता नंबर

e-Dharti Portal Jamabandi Nakal Helpline Number – दोस्तों, यदि आप राजस्थान में अपना खाता नहीं देख पा रहे हैं तो आपको इस लिंक पर क्लिक करके सहायता प्राप्त कर सकते हो।

Apna Khata Rajasthan Helpline Numbers

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको अपने “District” का चयन करना होगा।Apna Khata Online Portal
  • जिला चुनने के बाद, अगले पेज पर आपके सामने सम्पर्क नम्बरों की लिस्ट (List of Contact Numbers) आ जाएगी। इन नंबर में कॉल करके आप अपना खाता नामांतरण से सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।Apna Khata Rajasthan Helpline Numbers
  • इस नम्बरों के माध्यम से आप अपना खाता नामांतरण के तहत सहायता प्राप्त कर सकते हो।
  • आधिकारिक पता: राजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर

कृपया ध्यान दें – Apna Khata Portal पर राजस्थान के कृषि भू-अभिलेख के अंतर्गत जमाबंदी की प्रति उपलब्ध है। प्रदत सूचना केवल सामान्य जानकारी हेतु है ओर इसके कतिपय नामांतरकरणों को तत्काल अध्यतन नहीं किया है। अतः इसे किसी न्यायालय या कार्यालय मे प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप मे प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है। प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के लिए निर्धारित ई-मित्र कियोस्क पर आवेदन करें।

Apna Khata Rajasthan (e-Dharti) पोर्टल के बारे में

राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं – भू अभिलेख का कम्प्युटरीकरण (CLR) व राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर डीआईएलआरएमपी कार्यक्रम शुरू किया गया। DILRMP का मुख्य उद्देश्य शीर्षक गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है। अपना खाता प्रतिलिपि शुल्क नीचे देखें।

S/N अभिलेख का नाम परिमाण शुल्क
1 जमाबंदी प्रतिलिपि 10 खसरा नंबर तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिये
10 रुपये
5 रुपये
2 नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिये 20 रुपये
3 नामांतरण पी21 प्रत्येक नामांतरण के लिये 20 रुपये

District-wise Apna Khata Rajasthan 2024 List

ई-धरती 1.0 सॉफ्टवेयर के द्वारा अब Khasra Jamabandi Nakal Rajasthan Online राज्य के सभी जिलों में ऑनलाइन उपलब्ध हैं। राज्य के कुछ स्थानों (District) में अभी जमाबंदी का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, तो उन जगहों की जमाबंदी अपना खाता पोर्टल पर अपडेट नहीं हुए है। आशा है कि कुछ समय पश्चात आम नागरिकों के लिए पूरी सूची ऑनलाइन उपलब्ध होगी। अपना खता राजस्थान किन-किन जिलों में उपलब्ध है, उसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।

अजमेर (Ajmer) जालौर (Jalor) बीकानेर (Bikaner) पाली (Pali)
अलवर (Alwar) झालावाड़ (Jhalawar) बूंदी (Bundi) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
बांसवाड़ा (Banswara) झुंझुनू (Jhunjhunu) चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) राजसमंद (Rajsamand)
बारां (Baran) जोधपुर (Jodhpur) चुरु (Churu) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
बाड़मेर (Barmer) करौली (Karauli) दौसा (Dausa) सीकर (Sikar)
भरतपुर (Bharatpur) कोटा (Kota) धौलपुर (Dholpur) सिरोही (Sirohi)
भीलवाड़ा (Bhilwara) नागौर (Nagaur) डूंगरपुर (Dungarpur) श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) टोंक (Tonk) जयपुर (Jaipur) उदयपुर (Udaipur)

FAQs related to Apna Khata Rajasthan

Q.1 अपना खाता राजस्थान E-Dharti की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा अपना खाता देखने के लिए E-Dharti 1.0 सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है, इसका उपयोग आम लोग apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट द्वारा कर सकते हैं।

Q.2 राजस्थान अपना खाता नकल कैसे देखें?
अगर आप भी राजस्थान राज्य में अपना खाता नक़ल देखना चाहते हो तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन अपना खाता खसरा नंबर द्वारा देख सकते हो।

Q.3 ई धरती राजस्थान से मिली जानकारी का उपयोग अदालत में किया जा सकता है?
अपना खता वेबसाइट पर उद्घोषणा के अनुसार प्रदान की गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है और निश्चित नामांकन तुरंत अपडेट नहीं किया जाता है। इसलिए इसे किसी भी अदालत या कार्यालय में प्रमाणित/ अधिकृत प्रति के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है। प्रमाणित प्रति के लिए, उपयोगकर्ता को किसी भी निर्धारित ई-मित्र केंद्र (कियोस्क) पर दस्तावेज़ की एक प्रति प्राप्त करनी होगी। साथ ही आप अपना खाता नामांतरण भी कर सकते हैं।

Q.4 Apna Khata Rajasthan पर उपलब्ध रिकॉर्ड के फायदे क्या है?
अपना खाता राजस्थान पर उपलब्ध रिकॉर्ड के फायदे निम्न प्रकार से हैं:

    • भूमि खरीदार जमीन के पार्सल/ भूखंड में निवेश करने से पहले भूमि के शीर्षक को सत्यापित और जांच सकते हैं।
    • यह किसी भी गलत काम या भ्रष्टाचार की गुंजाइश को सीमित करता है।
    • खरीदार और विक्रेता भी संपत्ति की उत्परिवर्तन स्थिति देख सकते हैं।

42 thoughts on “अपना खाता राजस्थान: apnakhata.raj.nic.in Jamabandi, खेत जमाबंदी/ खसरा खतौनी नकल”

  1. 4692 कृपया मेरे जमीन का रिकॉर्ड प्रदान करें। धन्यवाद।

    1. झालवाड़ जिला के किसान बहुत परेशान है क्यों की अपना खाता सम्बंधित कोई काम नहीं हो रहा है

          1. गणेशलुहारमालजी

            गणेशपलूहारमालजीनवीकीखातदारीहैजीईसमेधोकाहुआहैखातन,438है,गणेशाराम,मालजीलुहाकेनाहैईसघोकागडदीहुहैजीलाजालोरतहसीलभीनमालगावलेदरमेरकोटकासता

    1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी साझा की है धन्यवाद।।

    1. नमस्कार इंद्राज जी,
      राजस्थान सरकार ने अपने नागरिकों के लिए अपना खाता पोर्टल नाम से एक वेबसाइट शुरू कर है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी लोग घर बैठे ही अपनी भूमि या खाता के बारे में ऑनलाइन विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों को भूमि का सारा विवरण प्राप्त कराना है।
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा लेख पढ़ें।
      https://www.readermaster.com/rajasthan-apna-khata-bhulekh-khasra-khatauni-jamabandi-nakal/

  2. LAXMIKANT DESHPANDE

    PLES GIVE ME INDEX 2 OF AC NO 227 GRAM SHIVSAGAR CHAKHU TAHASIL BAAP RAJ. (SHIVSAAGAR 2072-2075)

  3. टीकम चन्द चारण

    महोदय
    सविनय निवेदन है मे टीकम चन्द शंकर लाल निर्मल कुमार संतोष कुमार ऊदी बाई कमला बाई पिता डूगराज चारण मेरी जो जमीन विवाद में चल रही थी । वो दिनांक 22/10/2019 के आदेश अनुसार पटवारी रिकोड में दर्ज कर दी गई हे। पर अभी भी ये जमीन ओनलाईन मे छगनलाल लाल चन्द के पर बता रहीं हैं । कृपया इसकी पूर्ण जांच करे।

    टीकम चन्द चारण
    खाता सख्या- 113
    ग्राम अरनिया जोशी
    तहसील- निम्बाहेड़ा
    जिला- चित्तौरगढ़ (राज)312620
    मोबाइल नम्बर = 9166732809

  4. किशन लाल गुर्जर

    सेवा में श्रीमान निवेदन है कि में किशन लाल गुर्जर निवासी चित्तौड़ गड सेंती से युक्त निवेदन है कि मेरी सेंथ से जमीन का इंतकाल खुलवाने हेतु आवेदन पटवारी जी से फाएल अब दीनक २/५/२०२० को जिला tesildar साब के पास पहुंचा दी गई है परन्तु अभी तक वो भूमि ऑनलाइन भेरू नारायण पिता तरू के नाम पर बोल रही है जबकि वह भूमि अब किशन लाल व उनके बहनों के नाम पे बोलनी चाहिए आप से निवेदन है कि भूमि को ऑनलाइन दर्शाए किशन लाल गुर्जर

  5. GHANSHYAM ARCHITECT

    RESPECTED SIR,
    SORRY TO SAY UR ONLINRE SERVICE IS NOT PROPER.
    1–MY LAND DETAILS IS —-KHATA NO. NEW 126 ,0LD116 GRAM– DIRDHANI, PATWAR HALKA– MAKRANA, TAHSIL–MAKRANA.
    HOW I CAN GET ONLINE CERTIFIED COPY BY PAYING CHARGES. PLZ HELP.

  6. Sir me kishan lal gurjar senthi chitod gad se meri jmin ke khata no 543 he meri jmin ka entkal khula diya pr vo onlain nhi aayi

  7. श्रीमान से निवेदन है कि अगर इस साइट पर कोई e-signature वाली जमाबंदी निकलती हो तो जरूर बताएं जवाब दें

  8. Nice to meet u sir
    I m education blogger
    Language hindi
    I need your help sir please
    Contact – +918955714398
    सर इतना छोटा आर्टिकल होने पर भी सेकंड पोजीशन
    इससे पता चलता a कि आपकी साइट अथॉरिटी कितनी अच्छी हैं
    Sir प्लीज कमेंट का संज्ञान लेना

  9. नमस्कार आपको मेरा प्रणाम मुजे जवाब अवशय देना sir
    ऑनलाइन का जमाना है आपने ऑनलाइन ये सभी करके अच्छा काम किया है और इस अपना खाता ऐप पर जितने भी कर्मचारी काम कर रहे है उनको मेरा प्रणाम सिर्फ मेरी आपसे एक ही शिकायत है
    Sir जी किनके हिस्से में कितनी जमीन आती है ये सही से अवशय
    जानकारी लेकर दर्ज करे अन्यथा आपकीं एक गलती से किसी के हिस्से में जमीन का हिस्सा ज्यादा दर्ज हो जाने से परिवार में आपस मे जगड़े हो जाते है और कोई इसका नाजायज फायदा उठाकर बेसान भी कर चकते है खेत को फिर समस्या बड़ी हो जाती है इसलिए क्रप्या करके मेरी बातों का आप सभी अधिकारियों से मेरा निवेदन है इस पर ध्यान दीजिए गा
    धन्येवाद;: आपका बहुत बहुत आभार धन्येवाद sir जी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top