
Annapurna Rasoi Yojana Rajasthan-: मेरे प्यारे राजस्थान वासियों, आप लोगों के लिए एक खुशखबरी हैं। राज्य की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे जी ने आप लोगों के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना (Annapurna Kitchen Scheme) का शुभारम्भ किया हैं। इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी ने 15 दिसम्बर 2016 को किया था। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को कम दाम पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराना हैं।
ARY- अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जायेगा। जिसमे नाश्ता 05 रूपये और खाना 08 रूपये में पौष्टिक खाना प्रदान किया जायेगा। राजस्थान सरकार ने राज्य के 12 शहरों में मजदूरों, रिक्शेवालों,ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए उनकी सेहत के लिए अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत की हैं।
Contents
अन्नपूर्णा रसोई योजना राजस्थान (Annapurna Rasoi Yojana Rajasthan)
इस योजना के शुरू होने से अब राज्य का कोई भी नागरिक भूखा नहीं सोयेगा। क्योंकि अन्नपूर्णा योजना (ARY) से सभी नागरिकों को कम दाम पर अच्छा और पौष्टिक खाना (Nutritious Food) प्राप्त होगा। गरीब लोगों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना हैं। क्योंकि इन लोगों को भर पेट भोजन प्राप्त होगा। इस योजना के दूसरे चरण में 191 शहरों में 500 अन्नपूर्णा रसोई वैनों के माध्यम से नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
अन्नपूर्णा रसोई योजना के लाभ (Benefits of Annapurna Rasoi Yojana)-
इस योजना से राज्य की जनता को होने वाले लाभों का विवरण नीचे दिया गया हैं।
- अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत रसोई वैन से लाभार्थियों को नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। भोजन में नाश्ता केवल 5 रूपये में प्राप्त होगा।
- Annupurna Kitchen Scheme के अनुसार नाश्ता के रूप में पोहा, सेवइयाँ, इडली साँभर, लापसी, ज्वार खिचड़ा, बाजरा खिचड़ा, गेहूं खिचड़ा दिए जायेंगे।
- इस योजना में दोपहर भोजन की थाली 8 रूपये में प्राप्त होगी। उसके प्रत्येक भोजन सामग्री की मात्रा 450 ग्राम हैं।
- दोपहर भोजन के रूप में दाल-चावल, गेहूं का चूरमा, मक्का का नमकीन खीचड़ा, रोटी का उपमा, दाल- ढ़ोकली, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-ढ़ोकली, ज्वार का नमकीन खीचड़ा, गेहूं का मीठा खीचड़ा शामिल हैं।
- राज्य के लोगों को रात के भोजन की थाली भी 8 रूपये में उपलब्ध होगी। जिसमे भोजन सामग्री की मात्रा 450 ग्राम होगी।
- रात के भोजन में दाल-ढ़ोकली, बिरयानी, ज्वार की मीठी खिचड़ी, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-चावल, मक्के का नमकीन खीचड़ा, बेसन गट्टा पुलाव, बाजरे का मीठा खीचड़ा, दाल-चावल, गेहूं का चूरमा ये चीजें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान 2020 पंजीकरण फॉर्म
अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत जिलों की लिस्ट (List of Districts Under Annapurna Rasoi Yojana)-
- जयपुर
- कोटा
- बीकानेर
- भरतपुर
- बांसवाड़ा
- प्रतापगढ़
- जोधपुर
- अजमेर
- उदयपुर
- बरन
- डुँगरपुर
- झालावर
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक http://www.annapurana.urban.rajasthan.gov.in/ में क्लिक करें।
अन्नपूर्णा रसोई योजना टोल फ्री नंबर: 1800-270-1063
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
बकवास
बकवास इस योजना की मॉनिटरीग के लिए आप ने क्या किया है इस योजना मे जो स्टाप लगा रखे हैं उन का जनता के प्रति कैसा व्यवहार है ये पता किया
स्टाप जिस ऐरिये मे जाते हैं वहा बच्चो, औरतो के प्रति अपमान जनक भासा का इस्तेमाल होता है
औरतो और लड़कीयो के प्रति नजरिया बहुत गटीया होता है इस योजना का लाभ उठाने वाले गरीब और अनपढ़ लोगो की संख्या ज्यादा होती है और कुछ सबुत चाहिए तो मुझ से बात करना 7014941426 ,8875126889
हैल्फलाईन नम्बर दे रखे हैं उस पर कोई फोन रिसिव नही करता है
सेतु गहलोत जी,
आप की प्रतिक्रिया तथा सुझाव का हार्दिक धन्यवाद्। हम आप की इस शिकायत को अवश्य अन्नपूर्णा रसोई योजना के अधिकारीयों तक पहुंचाएंगे।
धन्यवाद्।
Sir annapurna me job mil sakti he kya
Me rajkumar gurjar
1. अन्नपूर्णा रसोई में प्रत्येक महीने में लाभान्वित हों की संख्या एवं खाने पर होने वाला मासिक खर्च कितना है
2. 1 वर्ष में होने वाले लाभार्थियों की संख्या एवं कुल खर्चा?
1. अन्नपूर्णा रसोई में प्रत्येक महीने में लाभान्वित हों की संख्या एवं खाने पर होने वाला मासिक खर्च कितना है
2. 1 वर्ष में होने वाले लाभार्थियों की संख्या एवं कुल खर्चा?
Job chhane Hetu