Abhyudaya Yojana Free Tablet 2023 Distribution List – Merit List! उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू कि गयी “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2023” की पूरी जानकारी आज हम आपके साथ इस लेख के माध्यम से साझा करेंगे। जैसा कि आपको विदित होगा कि योगी सरकार के द्वारा अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग में छात्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के साथ सरकार के द्वारा Abhyudaya Yojana Free Tablet प्रदान करने का महत्वपूर्ण फैसला भी लिया है।
हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अभ्युदय मुक्त टेबलेट योजना का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही यूपी मुफ्त कोचिंग योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया भी साझा करेंगे। इसके साथ ही आपको यह भी बताया जाएगा कि किस तरह Abhyudaya coaching free tablet registration, login, application form कैसे भरें। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Contents
abhyuday.up.gov.in Free Tablet Registration 2023
अगर आप भी उत्तर प्रदेश वासी है और एक छात्र है तो आपको भी Free Tablet registration 2023 करके अभ्युदय फ्री टेबलेट योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए। यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो चिंता मत करें और हमारे इस लेख को आगे पढ़ना जारी रखें। यहाँ आपको Abhyudaya yojana tablet kab milega की जानकारी UP Tablet Scheme in Hindi में प्राप्त होगी।
जैसे कि आप जानते होंगे कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस योजना को संचालित किया गया है। तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अभ्युदय कोचिंग योजना के छात्रों की संख्या को बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से मुफ्त में टैबलेट देने का भी निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी योगी सरकार ने मुफ्त लैपटॉप योजना (UP Free Laptop Yojna) निकाली थी। परन्तु यह योजना इतनी सफल नहीं हुए और ज्यादा छात्रों को इस योजना का लाभ भी नहीं मिला। इसलिए उप्र सरकार अब प्रदेश में Abhyudaya yojana registration & login को शुरू कर रही है।
Abhyudaya Yojana Tablet Registration 2023 Login
आपको बता दें कि केवल यूपी अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग योजना में प्रवेश पाने वाले 10,750 छात्रों को ही मुफ़्त टेबलेट दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकरण अनिवार्य है। इस योजना में 2.50 लाख तक वार्षिक आय वाले अभ्यर्थियों को टैबलेट योजना में प्राथमिकता दी जायेगी। लक्ष्य पूरा न होने पर 2.50 लाख से 6 लाख वार्षिक आय वालों छात्रों को तरजीह दी जायेगी। प्रत्येक मंडल में 500 टैबलेट दिए जाएंगे। यूपी सरकार, Mukhyamantri Abhyudaya Yojana के तहत 10 लाख छात्रों को मुफ्त टैबलेट देगी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर टेबलेट वितरण किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हर जिले में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा यह घोषणा की गई थी, जिसके अनुसार एक करोड़ युवाओं को तकनीकी रूप से बेहतर बनाने के लिए उन्हें मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को निशुल्क कोचिंग जोकि सिविल सेवाओं तथा अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए किया गया है। UP Abhyudaya yojana 2023 के अंतर्गत मुफ्त कोचिंग सिविल सेवाओं तथा अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को टैबलेट देने का फैसला भी लिया गया है। इसी के साथ सरकार के द्वारा फ्री कोचिंग के जरिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या पहले 10 हजार अभ्यार्थियों से बढ़ाकर 15 हजार करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
UP Free Tablet Yojana 2023 List – Overview
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अभ्युदय योजना को शुरू किया जिसके अंतर्गत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी। सरकार के द्वारा abhyudaya yojana के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग जोकि सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, JEE, नीट, एनडीए, सीडीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। नीचे खंड में आप जानोंगे कि किस तरह आप Abhyudaya coaching scheme free tablet प्राप्त कर सकते हैं।
Name of Scheme | Abhyudaya Yojana (Free Tablet for Students) |
Launched by | CM Yogi Adhityanath Ji |
State | Uttar Pradesh |
Academic Year | 2023-2024 |
Aim | To provide free coaching facilities and tablets to needy students |
Beneficiaries | Students of the state |
Total Tablet Distribution | Approx 10,000 free tablets |
Important Download and Links: | |
Official website | www.abhyuday.up.gov.in |
Apply Online | Click Here |
2023-2024 कक्षाओं के टाइम टेबल के लिए सूचना | Time-table Notification |
Post-category | State Govt Education Scheme |
मुख्यमंत्री अभ्युदय टैबलेट योजना 2023 Login
वैसे हम आपको पहले ही बता चुके है कि इस योजना के अंतर्गत किन छात्रों को abhyudaya tablet दिए जाएंगे। अब मुख्यमंत्री ने इससे पहले अभ्युदय फी कोचिंग योजना को शुरू किया है, जिसके तहत प्रदेश के युवाओं को सिविल सर्विस तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त में कोचिंग प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश नि:शुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत राज्य के योग्य छात्रों को अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। तभी आप फ्री कोचिंग योजना का लाभ उठा सकते हैं। राज्य के जो छात्र गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं और पैसे की कमी के कारण कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के अंतर्गत कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं। बहरहाल अब UP Abhyudaya Yojana के लागू होने से ऐसे गरीब होनहार छात्र इस योजना का लाभ आसानी से उठा पाएंगे।
यूपी अभ्युदय फ्री टैबलेट योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा कुल 20 करोड रुपए का बजट घोषित किया है। योजना के अंतर्गत युवाओं का चयन आगामी आयोजित परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। समाज कल्याण मंत्री ने यह भी बताया कि टेबलेट वितरण के बीच करोना काल के दौरान अपने माता-पिता (अभिभावक) को खोने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि किसी कारणवश किसी छात्र ने प्रवेश परीक्षा के दौरान शामिल नहीं हो पाए हैं तो उन्हें मंडल आयुक्त की ओर से चिन्हित कर टेबलेट वितरण योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Abhyuday yojana के अंतर्गत free tablet registration शुरू किये गए थे। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा कोचिंग सेंटर खोलने और छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने की योजना बनाई गई थी। परन्तु कई छात्रों ने Abhyuaday free tablet registration नहीं किया और जिस वजह से वह छात्र इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए। इसलिए सरकार ने Abhyudaya Yojana 2.0 Free Tablet को दोबारा से शुरू किया है।
UP Abhyudaya 2.0 Free Tablet Registration
अभ्युदय योजना २.० मुक्त टेबलेट वितरण योजना का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले आपको UP Abhyudaya Yojna की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेब होमपेज पर आपको Abhyudaya free coaching yojana के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको Registration ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात, आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरनी है।
- सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद, Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- अंत में आपको एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए तैयारी करनी है। आपको बता दें कि युवाओं का चयन इस परीक्षा के अंतर्गत मेरिट के आधार पर होगा। अगर आप Entrance Examination को क्लियर कर देते हो तो आपका सिलेक्शन हो जाएगा।
Eligibility Criteria for Abhyudaya Free Tablet Yojana:
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश का स्थाई नागरिक (छात्र) को ही मिलेगा।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति अभ्युदय योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
- योजना के अंतर्गत युवाओं का चयन परीक्षा के अंतर्गत मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- Abhyudaya scheme free tablet के तहत कोरोना काल के दौरान अपने माता-पिता (अभिभावक) को खोने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Abhyudaya Yojana Free Tablet Distribution List
जैसा कि हम सब जानते हैं ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अभ्युदय योजना मुक्त टैबलेट वितरण लिस्ट २०२२ में अपना नाम देखना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग स्कीम में छात्रों की संख्या को बढ़ाया गया है। वर्तमान समय में अभ्युदय योजना के अंतर्गत केवल 10,000 छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। परंतु अब सरकार के द्वारा ने नए निर्देशों के अंतर्गत छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी करके 10 से 15 हजार करने का निर्देश जारी किया गया है।
Who will get the tablet in Abhyudaya Yojana?
This is the most obvious question asked regarding the distribution of Abhyudaya Yojana free tablet registration. According to the information as per the budget, the government is going to provide benefits of Mukhyamantri Abhudaya Yojana. The government is going to Select 1 lakh people in the Abhyuday scheme to provide free tablets.
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने Abhyudaya Portal के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 9640 छात्रों को निशुल्क टेबलेट देने का फैसला किया है। इन छात्रों का चयन इसी वर्ष के अंतर्गत आगामी महीने में हुई परीक्षा के मेरिट आधार पर किया जाएगा। सोशल रिफार्म मिनिस्टर ने यह भी कहा कि जिन छात्रों ने COVID-19 के कारण अपने माता-पिता को खोया है उनको Abhyudaya coaching free tablet distribution के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी।
अभ्युदय कोचिंग सेंटर – अभ्युदय योजना एग्जाम डेट
How to search for free learning material at abhyuday.up.gov.in?
If you want to search and access subjects to access the free learning material. Follow the step-by-step below-mentioned instructions.
- Navigate to the official web page @abhyuday.up.gov.in.
- On the homepage of the website, you will get a search option and a 3 dropdown menu list.
- In this dropdown menu list, you need to select your examination.
- Then you have to select your subject.
- And in the last dropdown list, you have to select your paper.
- Now you need to click on the Search option.
- In this way, you are able to get syllabus information and a download link.
Serial No | Abhyudaya Coaching Center | Abhyudaya Yojana Exam Date |
1 | N/A | N/A |
2 | N/A | N/A |
- What is abhyudaya free tablet yojana?
अभ्युदय फ्री टेबलेट योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है। - How many tablet distributed under up abhyuday scheme?
सरकार के द्वारा लगभग 9640 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त में टेबलेट वितरण किए जाएंगे। - How to get abhyudaya tablet yojana registration?
अभ्युदय टेबलेट योजना रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत छात्रों का चयन फरवरी और मार्च महीने के दौरान परीक्षा के अंतर्गत मेरिट के आधार पर किया जाएगा। - How to check abhyudaya yojana tablet distribution list 2023?
अभ्युदय योजना टैबलेट वितरण लिस्ट के अंतर्गत पूरी जानकारी हमारे इस ऊपर सेक्शन पर प्रदान की गई है। - Who launched Abhyudaya Scheme Free Tablet List?
Uttar pradesh state government has launched the merit list of Abhyudaya Free Tablet List.