PM Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana 2023 Application Form PDF – आत्मनिर्भर भारत योजना ऑनलाइन फॉर्म इस पेज पर उपलब्ध है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “आत्मनिर्भर भारत योजना लोन (Loan Subsidy) योजना” जानकारी प्रदान कर रहे हैं। पीएम आत्मनिर्भर भारत लोन योजना के तहत देश में चल रही सभी ऋण योजनाओं की सूची आपको नीचे मिल जाएगी। जैसे कि आपको मालूम होगा कि देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण लॉकडाउन किया गया है। इस तालाबंदी की वजह से देश में आर्थिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और बेरोजगारी दर बहुत बढ़ गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था को सही रास्ते में लाने के लिए “आत्मनिर्भर भारत अभियान” की शुरुवात की है। जिससे देश के नागरिक आत्मनिर्भर बन कर स्वयं का रोजगार शुरू कर सके और साथ ही दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सके।
Contents
Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana 2023
इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने कई तरह की ऋण योजना को शामिल किया है, जिसमें कुछ नयी तो कुछ पुरानी स्कीम में बदलाव किये गए हैं। इस अभियान के चलने केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पकैज का भी ऐलान किया है। इस आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत विभिन्न क्षेत्र में लाभ दिया जाएगा। इसके अंतर्गत MSME लोन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), शिशु मुद्रा ऋण, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (CLSS) आदि को जोड़ा गया है। नीचे हम आपको PM Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana 2023 Apply Online | MSME Loan Scheme List In Hindi | देश के हर वर्गों के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ऋण सुविधा की पूरी जानकारी दे रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
PM आत्मनिर्भर भारत लोन योजना में ऑनलाइन आवेदन करें
PM Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana Apply Online – आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की घोषणा के बाद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी इस आर्थिक पैकेज की पूरी जानकारी विस्तार से दी। इस पैकेज के तहत सरकार द्वारा बहुत ऋण योजनाओं को शुरू किया गया। साथ ही कुछ पुरानी ऋण योजनाओं में बदलाव करके उसे और ज्यादा सरल बना दिया है। जिससे हर कोई इन ऋण योजनाओं का लाभ उठा कर अपना कोई व्यवसाय/ बिज़नेस शुरू कर सके या फिर अपने पहले से चल रहे व्यवसाय को बढ़ा सके। केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) को 3 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है। इसके साथ ही और भी कई प्रकार की ऋण सुविधाएं शुरू की है। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे खंड में विस्तार से दे रहे हैं।
आज की कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। फसलों की खरीद-बिक्री को लेकर सभी बंदिशों को हटा दिया गया है, जिससे किसानों की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है। अब अन्नदाता देश में कहीं भी अपनी उपज को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। https://t.co/GnSf0kwqpo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2020
एमएसएमइ उद्योग लोन स्कीम की जानकारी देखें
MSME Udyog Loan Scheme Details – केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र को 3 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है। इस योजना के अंतर्गत जो ऋण दिया जाएगा, उसका कार्यकाल 4 साल का होगा। इस योजना से 12 करोड़ लोग लाभान्वित होंगें। सरकार ने MSME की परिभाषा ही बदल दी है, अब निवेश सीमा एवं टर्नओवर के आधार पर इसे 3 हिस्सों में रखा गया है- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में व्यवसास को आगे बढ़ाना और लघु उद्योग को स्थापित करना है। MSME Udyog Rin Yojana के तहत निम्न व्यवसायों को लाभ दिया जाएगा:
- नए उत्पाद श्रंखला का शुभारम्भ
- भवन निर्माण के स्थानों का अधिकरण, कारखाना निर्माण
- फर्नीचर, बिजली फिटिंग, मशीन की खरीदी, सयंत्र एवं प्रयोगशाला में उपयोग आने वाले उपकरण
एमएसएमइ उद्योग लोन योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक पोर्टल https://msme.gov.in/ में जाए। MSME में 10 करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है और इसके अंतर्गत लोन 31 अक्टूबर 2020 तक लिया जा सकता है।
इसे भी देखें: एमएसएमई COVID-19 उद्योग लोन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Aatmanirbhar Bharat Abhiyan 2023-2024 – Overview
पहल का नाम | आत्मनिर्भर भारत लोन योजना Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana |
घोषणा की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
घोषणा हुई | 12 मई, 2020 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
पैकेज राशि | 20 लाख करोड़ रुपये |
उद्देश्य | भारत को आत्मनिर्भर बनाना |
योजना प्रकार | कोरोना लॉकडाउन राहत पैकेज |
आत्मनिर्भर भारत हेल्पलाइन नंबर | 844-844-0632 (Toll-Free) |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.pmindia.gov.in/ |
आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज 2023 के क्षेत्र
- Reformation of Agricultural Supply Chain & System (कृषि आपूर्ति श्रृंखला और प्रणाली का सुधार)
- Rational Tax System (सरल और स्पष्ट नियम कानून)
- Reformation of Infrastructure (उत्तम आधारिक संरचना)
- Capable Human Resources (समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार)
- A Good Financial System (बेहतर वित्तीय सेवा)
- To Motivate New Business (नए व्यवसाय को प्रेरित करना)
- Provide Good Investment Opportunities (निवेश को प्रेरित करना)
- Make In India Mission (मेक इन इंडिया मिशन)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Loan Scheme)
Kisan Credit Card Yojana – इस योजना के अंतर्गत 2 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इससे लगभग ढाई लाख किसानों को लाभ मिलेगा। योजना में अब मत्स्य एवं पशुपालन करने वाले किसान भी शामिल कर दिए गए है, जिससे इसका दायरा बढ़ गया है। KCC Loan योजना के अंतर्गत निम्न लाभ दिए जा रहे है:
- 2% तक कम ब्याज दर में 3 लाख तक का अधिकतम लोन सुविधा।
- 6 लाख तक के लोन पर बैंक सुरक्षा की डिमांड नहीं करेगा।
- प्राकतिक आपदा के समय किसानों को फसल बीमा की सुविधा।
- 18 से 75 वर्ष के किसान योजना का लाभ ले सकते है।
- किसानों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा, जिसमें विकलांगता, मृत्यु एवं अन्य जोखिम भी शामिल है।
- वैसे तो किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना बहुत पहले से चल रही है, परन्तु Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana के तहत इसमें 2% तक ब्याज दर कम किया गया है।
इसे भी देखें: दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023 – राष्ट्रीय आजीविका मिशन
पीएम आवास योजना के तहत सीएलएसएस ऋण सुविधा
PM Awas Yojana Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS) – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी) के तहत सीएलएसएस ऋण में कुछ बदलाव किये गए है। योजना दो वर्गों में है MIG-1 और MIG-2, जो 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रही थी, लेकिन अब इसे 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है। क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत 70 हजार करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, योजना में आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है। बस आपको CLSS आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in/ में जाकर, पीएम आवास योजना के तहत सीएलएसएस में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS) की डेडलाइन 31 मार्च 2023 तक बढ़ गयी है। घर बनाने के लिए मिल रही 2.5 लाख की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए इस लिंक में क्लिक करें।
इसे भी देखें: प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण और शहरी लिस्ट
मुद्रा शिशु लोन योजना में लॉकडाउन के तहत छूट
Mudra Shishu Loan Yojana Rebate – कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन से छोटे और लघु व्यापार करने वाले व्यापारी बहुत अधिक प्रभावित हुए है। इस वैश्विक महामारी के दौरान, छोटे और लघु व्यापारियों/कारोबारियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मुद्रा शिशु लोन में विशेष छूट दी है। अभी शिशु लोन में अधिकतम 50 हजार तक का लोन मिलता है। अब सरकार ने इसमें 2% की अतिरिक्त ब्याज छूट दी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सके।
इस तरह से केंद्र सरकार द्वारा PM Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana के तहत कई तरह की ऋण योजनाएं शुरू की गयी है। जिससे आम नागरिकों, किसान भाइयों, छोटे और लघु व्यापारियों/कारोबारियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
पीएम मुद्रा शिशु लोन योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु => यहाँ क्लिक करें
पीएम स्वनिधि – रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता ऋण योजना
PM Swanidhi Street Vendors Loan Scheme – केंद्र सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता हेतु विशेष सूक्ष्म ऋण योजना शुरू की गयी है। जिसे ‘पीएम स्वनिधि / पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि’ के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज’ के अंतर्गत शुरू किया गया है। Road Vendor Employment Loan के लिए 5,000 करोड़ रुपये की Special Credit Facility दी गयी है। इस योजना से 50 लाख स्ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
आपको बता दें की कोरोना लॉकडाउन के दौरान देश के 50 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी एवं सड़क विक्रेता वालों की सुविधा के लिए विशेष सूक्ष्म ऋण योजना का ऐलान किया था। इसके तहत सड़क के किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों, ठेले पर सामान बेचने वालों के लिए लोन सुविधा दी गयी है। जिससे वे अपना रोजगार दुबारा से शुरू करके अपनी आजीविका चला सके। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। साथ ही Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan (आत्मनिर्भर भारत अभियान) Complete Details PDF Download का लिंक भी नीचे दिए गया है।
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना PDF in Hindi
अगर आप PM Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण करना चाहते हो तो आपको योजना के अंतर्गत जिस भी लोन (ऋण) के लिए अप्लाई करना है, उससे सम्बंधित आवेदन फॉर्म को भरना होगा। आवेदन फॉर्म आप किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये। आत्मनिर्भर भारत योजना Guidelines PDF In Hindi हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Aatmanirbhar Bharat Yojana PDF 2023 Download | |
Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan (Part 1) | Click Here |
PM Aatmanirbhar Bharat Abhiyan (Part 2) | Click Here |
Aatmnirbhar Bharat Yojana (Part 3) | Click Here |
PM Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan (Part 4) | Click Here |
Self-reliant India Campaign (Part 5) | Click Here |
Download: PM Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana PDF
इसे भी पढ़ें: रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता हेतु विशेष सूक्ष्म ऋण योजना
Hiraprasad, Gorar thana, post Durgawati, Dist kaimur, bhabua pin code 20821105
9369326448
Han loan Lena chahta hun mujhe dena
मेरा छोटासा किरण स्टोअर है तो मुझे लोन चाहिए मुझे मिलेगा किया अगर मिलता हैं तो हमे थोडं वहटसफ करदो 8693847692
सर मुझे डेरी के लिए लोन चाहिए मिलेगा क्या किस्त समय पर भुगतान कर दूँगा मिलेगा क्या 1500000
मुझे आत्मनिर्भर बनना है मैं छोटा सा मैं राजमा चावल और मेगी का ठेला खोलना चाहता हूं।
ईमानदारी से खाना चाहता हूं और नियमित आपकी किश्त भी भरूंगा
Mera kirana store ha lakin loan nahi milpata ha 6207785170
Sar mujhe lon cahiye tha mera ak cohta sa bijnesh hai
Mera no hai 8421307541
Hii mujhe loan chahiye
Sir mujeh business start karne k liye loan chahiye
Singrauli district. M.P
7489874938
[email protected] मेरे को लोन चाहिए मिलेगा क्या थोड़ा हेल्प कीजिए
Rajesh 8740873670 loan
लोण कसे भरे और subsidy इंटरेस्ट व्याज , डिटेल चाहीये