आम आदमी बीमा योजना | भारतीय जीवन बीमा निगम-एलआईसी पॉलिसी | 2 लाख रुपये इन्शुरन्स स्कीम हेतु आवेदन | 200 रुपए महीना प्रीमियम राशि | आम आदमी बीमा वित्त मंत्रालय | भारत सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को सुरक्षा | Registration for Aam Admi Bima Yojana | Panjikaran Common Man 2 Lakh Rupees Insurance Scheme LIC India | Ministry of Finance Insurance for Security for Landless Families
मेरे प्यारे दोस्तों “आम आदमी बीमा योजना” (Aam Admi bima Yojana) एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, इस योजना को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा लागू किया गया हैं। इस योजना का महत्वपूर्ण कार्य देश के भूमिहीन परिवारों को सुरक्षा प्रदान करना हैं। आम आदमी बीमा योजना 02 अक्टूबर 2007 में शुरू की गयी थी। यह योजना भारतीय जीवन बीमा द्वारा चलाई जा रही एक बहुत ही अच्छी योजना हैं।वित्त मंत्रालय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आम आदमी बीमा योजना और जनश्री बीमा योजना को आपस में मिलाकर 01 जनवरी 2013 में इसे पूरी तरह से “आम आदमी बीमा योजना” बना दिया गया। यह योजना जीवन बीमा कवरेज के लाभ के साथ-साथ राज्य के ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मुखिया को आंशिक और स्थायी विकलांगता के लिए या फिर परिवार में एक कमाने वाले सदस्य को कवरेज प्रदान करती है।
आम आदमी योजना प्रीमियम राशि (Common Man Scheme Premium Amount):-
Contents
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2023
“आम आदमी बीमा योजना” (Aam Adami bima Yojana) के तहत प्रीमियम राशि 200 रुपए होगी, यह इस योजना के तहत शुरू में ही देना होगा, ये इस योजना का शुल्क हैं। जिसमें से प्रति सदस्य प्रति वर्ष 30,000 रूपये / के कवर के लिए – 50% सामाजिक सुरक्षा कोष से आर्थिक सहायता की जाएगी, 50% प्रीमियम शेष ग्रामीण भूमिहीन परिवार (RLH) के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी और / या सदस्य और / या राज्य द्वारा वहन किया जाएगा राज्य सरकार / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा और अन्य व्यावसायिक समूह के मामले में सरकार / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा वहन किया जाएगा।
इस योजना के द्वारा किसी व्यक्ति की यदि दुर्घटना में मृत्यु / विकलांगता होने के कारण लाभ के लिए मास्टर पालिसी धारक से कोई प्रीमियम नहीं लिया जायेगा, और प्रीमियम का वार्षिक रूप से भुगतान किया जायेगा। भुगतान के स्वरुप में कोई छूट नहीं दी जाएगी। प्रीमियम वास्तविक दावा अनुभव की शर्तानुसार होगी तथा यदि किसी समूह के साथ प्रतिकूल या अनुकूल रहा तो हम उसे उच्च अथवा निम्न प्रीमियम कहेंगे।
आम आदमी बीमा योजना के लाभ
आम आदमी बीमा योजना से होने वाले लाभ निम्नलिखित हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।
- “आम आदमी बीमा योजना” (Aam Admi bima Yojana) के अंतर्गत यदि सुरक्षा की अवधि के दौरान किसी सदस्य की प्राकृतिक रुप से मृत्यु हो जाती हैं तो उस समय लागू बीमा के अंतर्गत उस व्यक्ति के परिवार को 3,000 हजार रूपये की बीमाकृत राशि प्रदान की जाएगी।
- यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी एक्सीडेंट या फिर विकलांगता (Accident or Disability) के कारण होती है और उसकी दोनों आँखेँ चली जाती हैं, या वह व्यकित पूर्ण रूप से अपंग हो जाता हैं, तो बीमित व्यक्ति या उसके परिवार को 75,000 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत यदि किसी बीमित व्यक्ति की एक आँख चली जाती हैं या फिर किसी एक अंग से अपंग हो जाता हैं। तो उस व्यक्ति या उसके परिवार को 37500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- आम आदमी योजना के तहत जिस बीमित व्यक्ति की किसी दुर्भाग्य से उसकी प्राकृतिक मौत हो जाती है या वह दुर्घटना में पूर्णतया अपंग हो जाता है। तो इस योजना के तहत ऐसी स्थिति में उसके परिवार के दो बच्चों को जो कि कक्षा 09 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले हो उनको छात्रवृत्ति के रूप में प्रति महीने रूपए 100 के हिसाब से साल के 01 जनवरी और 01 जुलाई हर छमाही दी जाएगी।
- यदि सब कुछ अच्छा रहा और बीमित व्यक्ति 60 वर्ष की आयु तक किसी दुर्घटना या मौत का शिकार नहीं होता है। तो बीमित व्यक्ति को बीमा पॉलिसी कवरेज राशि प्राप्त हो जायगी। जो की उसके लिए बुढ़ापे में एक सहायता हो सकती है।
दुर्घटना/मृत्यु/विकलांगता से मिलने वाले लाभ (Benefits of Accident / Death / Disability):-
आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत बीमा सुरक्षा की अवधि में दुर्घटना के मामले में सदस्यों को जो सहायता राशि मिलेगी वो इस प्रकार है।
क्रमाँक | कारण | सहायता की राशि |
क) | प्रकृति मृत्यु होने पर | 30,000/- |
ख) | दुर्घटना में मृत्यु होने पर | 75,000/- |
ग) | दुर्घटना में पूर्ण रूप से स्थायी विकलांगता i) दोनों आँखों अथवा दो अँगुलियों की विकलांगता ii) दुर्घटना में एक आँख और एक अंगुली की विकलांगता |
75,000/- |
घ) | दुर्घटना में एक आँख अथवा एक अंगुली की विकलांगता | 37,000/- |
आम आदमी बीमा योजना के लिए योग्यता (Eligibility for Aam Aadmi Bima Yojana):-
इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक हैं। जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- “आम आदमी बीमा योजना” (Aam Adami bima Yojana) में बीमा करने वाला व्यक्ति को परिवार का मुखिया या ग्रामीण भूमिहीन परिवार का एक कमाऊ व्यक्ति होना चाहिए।
- छात्रवृत्ति के रूप में हितलाभार्थी के 9 से 12 कक्षा तक पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्चों को 100 रुपये प्रति माह प्रति बच्चे की दर से प्रत्येक 1 जुलाई और 1 जनवरी में हर छमाही देय होगी।
- यह योजना केंद्रीय और राज्य/ संघीय क्षेत्र सरकार के द्वारा और एलआईसी द्वारा चलाई जाने वाली योजना है।
आम आदमी बीमा योजना के लिए दस्तावेज (Document for Aam Admi Bima Yojana):-
इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तवेजों का होना आवश्यक हैं।
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Ration Card)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
- वोटर आईडी फोटो कॉपी (Voter Id Photo Copy)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- स्कूल प्रमाण पत्र (School Certificate)
आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों यदि आप “आम आदमी बीमा योजना” (Aam Adami bima Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको जीवन सुरक्षा बीमा की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर क्लिक करना होगा।
@} इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको आम आदमी बीमा योजना का “एप्लीकेशन फॉर्म” (Application Form) दिखाई देगा।
@} इस आवेदन फॉर्म को “डाउनलोड” (Download) करें और इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
@} आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट (Submit) करें। इस तरह आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
आम आदमी बीमा योजना के ऑफलाइन आवेदन (Offline Application of Common Man Insurance Scheme):-
- इस योजना के लिए आवेदन हेतु “नोडल एजेंसी” (Nodal Agecy) से फार्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरें, तथा अपने आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) की फोटोकॉपी के साथ अपने निकट के “जीवन सुरक्षा बीमा” (LIC) के आफिस में जमा करना होगा।
आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Bima Yojana) के विषय में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नम्बर पर फ़ोन या SMS करें।
(E.G. SMS LICHELP <POL.NO.> TO 9222492224 OR SMS LICHELP <POL.NO.> TO 56767877)
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को “आम आदमी बीमा योजना” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।