Aadhaar Sewa Kendra UIDAI Enrollment & Updation-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “आधार सेवा केंद्र UIDAI नामांकन और अपडेशन” की जानकारी देंगे। जैसे कि आपको विदित होगा कि देश भर में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस देशव्यापी तालाबंदी की वजह से आम नागरिकों और प्रवासी श्रमिकों/मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगभग सभी राज्यों में प्रवासी नागरिकों वापसी आगमन हो रहा है। ऐसे में अगर कोई प्रवासी अपने मूल राज्य वापस आता है तो उनका मूल निवास पता भी बदल जाता है। अगर कोई प्रवासी नागरिक अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या आवास पता अपडेट करवाना चाहता है तो UIDAI ने आधार सेवा केंद्र में नए नामांकन और अपडेशन की सुविधा प्रदान की है।
Contents
UIDAI – Aadhar Card Update 2023
यूआईडीएआई- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के ट्वीट के मुताबिक दूसरे राज्यों से लौट रहे श्रमिक अगर अपना एड्रेस अपडेट कराना चाहते हैं तो वे आधार केंद्र पर जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले से अपॉइंटमेंट (Appointment) लेना होगा। तभी आधार केंद्र पर उनका काम हो सकेगा। UIDAI ने इस दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव के लिए किसी भी तरह की लाइन लगाने पर पाबंदी लगाई है। आधार सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टन्सिंग का पूरी तरह से पालन होगा। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए आधार मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नीचे हम आपको Aadhaar Sewa Kendra UIDAI Enrollment & Updation की पूरी जानकारी दे रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
आधार सेवा केंद्र UIDAI नामांकन और अपडेशन
Aadhaar Sewa Kendra UIDAI Enrollment & Updation – लॉकडाउन का पांचवा चरण 01/06/2020 से शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने Lockdown के इस पांचवे चरण में आम नागरिकों को थोड़ी राहत दी है। सरकार ने अब अभी लोगों से एहतियात बरतने और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखने को कहा है। क्योकि कोरोना वायरस काफी संक्रामक है और लोगों को इससे बचने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय https://www.mohfw.gov.in/ की दी गयी गाइडलाइन्स को फॉलो करने की जरुरत है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने भी लॉकडाउन के इस पांचवे चरण में आधार सेवा केंद्र को खोलने की बात कही है।
आपको बता दें कि आधार सेवा केंद्र हफ्ते में सातों दिन खुलते हैं। इन केंद्रों से लाखों लोगों को सेवाएं मिली हैं। इनमें अच्छी खासी संख्या दिव्यांगों की भी है। ये केंद्र एक दिन में 1,000 नामांकन और वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। ये सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खुलते हैं। सिर्फ सार्वजनिक अवकाश के दिन ही ये केंद्र बंद रहेंगे।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और आवास पता अपडेट कैसे करें?
Update Mobile Number & Residence Address in Aadhaar Card – अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में बदलाव चाहते हैं तो UIDAI ने एक Handbook भी जारी की थी। इस हैंडबुक को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस हैंडबुक में आधार में नाम बदलवाने से लेकर किसी भी तरह के करेक्शन को ठीक कराने का पूरा प्रोसेस दिया गया है।
Download: UIDAI- Aadhaar Card Enrollment & Updation Handbook
आधार कार्ड नामांकन और अपडेशन: – UIDAI ने आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्र शुरू किए थे। इन केन्द्रों पर लोग आधार नामांकन और उसमें चेंज करा सकते हैं और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। केन्द्रों पर एक दिन में 1000 लोग नामांकन और अपडेशन करा सकते हैं। नामांकन मुफ्त है, लेकिन संशोधन के लिए 50 रुपए फीस लगती है।
इसे भी पढ़ें: UIDAI Center – आधार नामांकन केंद्र की फ्रेंचाइजी कैसे खोले
Aadhaar Enrollment & Updation- आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?
आधार कार्ड में गलत विवरण लोगों द्वारा सामने की जाने वाली सबसे आम समस्या है। ऐसा देखा जा रहा है की लोगों के गलत नाम, पता, फोटो, पिता का नाम, जन्मतिथि जैसे विभिन्न गलत विवरण का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी नागरिक अगर अपना एड्रेस अपडेट कराना चाहते हैं तो वे भी आधार केंद्र पर जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले से अपॉइंटमेंट लेना होगा, तभी आधार सेवा केंद्र पर उनका काम हो सकेगा। आप स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल ssup.uidai.gov.in के माध्यम से भी आधार कार्ड में अपना नाम, जन्म तिथि, फोटो, पिता का नाम, पता, और मोबाइल नंबर आदि ऑनलाइन बदल या अपडेट कर सकते हो।
Important Links of Aadhaar Sewa Kendra UIDAI Enrollment & Updation: | |
Aadhaar Self-Service Update Portal | Click Here |
List of Aadhaar Seva Kendra | Click Here |
Online appointment for Aadhaar Services | Click Here |
Locate an Enrolment / Update Center Near You | Click Here |
Check Aadhaar Status | Click Here |
Download Aadhaar Enrolment-Updation Form | Click Here |
आधार कार्ड में जन्मतिथि और आवास पता अपडेट करें
Aadhaar Card Enrollment & Updation Process – UIDAI द्वारा पेश किए गए नए नियमों के अनुसार, जन्मतिथि में किसी भी बदलाव के लिए, कार्डधारक को क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा करना होगा। उसके बाद, परिवर्तन के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर कार्यालय में सबमिट करना होगा। नीचे पूरा विवरण दिया गया है:
- स्थानीय आधार नामांकन केंद्र अब केवल एक ही बार जन्मतिथि को बदलने के लिए अधिकृत है।
- इसलिए, यदि आप जन्मतिथि को एक से अधिक बार बदलते हो, तो इसके लिए आपको क्षेत्रीय कार्यालय में जाना अनिवार्य है।
- ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि UIDAI ने महसूस किया कि जन्मतिथि में परिवर्तन करना एक अपवाद है, और यह एक से अधिक बार नहीं होना चाहिए।
- नया नियम आधार (नामांकन और अद्यतन) विनियम, 2016 में एक नई अधिसूचना के रूप में पेश किया गया है।
- इसमें कहा गया है: “बशर्ते कि निवासी जन्मतिथि को केवल एक ही बार अपडेट कर सके। यदि जन्मतिथि को एक से अधिक बार अपडेट किया जाना आवश्यक है, तो इसे केवल अपवाद हैंडलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकता है। जिसके लिए निवासी को यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाने की आवश्यकता हो सकती है।”
- क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी जन्मतिथि में परिवर्तन करने के लिए ‘अपवाद हैंडलिंग प्रक्रिया’ का उपयोग करेंगे।
- आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार फॉर्म Aadhaar Enrollment-Updation & Correction Form के लिए यहाँ क्लिक करें।
mAadhaar App- एम-आधार एप्प ऑनलाइन डाउनलोड करें
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक आधार कार्ड अपडेट लेकर आया है। लोग अब mAadhaar App के किसी भी पहले से इंस्टॉल किए गए संस्करण को मोबाइल से अनइंस्टॉल कर सकते हैं और New mAadhaar ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। नया संस्करण mAadhaar App Download Apk IOS (Apple Store) और Android (Google Play Store) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। इस नए माय आधार ऐप का उपयोग UIDAI के डेटाबेस में पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर आधार आधारित सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है।
सभी आधार कार्डधारक अपने आधार विवरण को मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। न्यू My Aadhar ऐप अपने स्मार्टफ़ोन पर निवासियों का आधार नंबर और जनसांख्यिकीय डेटा जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और तस्वीर ले जाने के लिए है। इस एप्प की खासियत इसकी डैशबोर्ड सेवाएं, माय आधार सेक्शन, एनरोलमेंट सेंटर लोकेटर, Online Aadhaar Enrollment & Updation हैं। एम-आधार एप्प का यह नया संस्करण उपयोगकर्ताओं को QR कोड का उपयोग करके अपने विवरण साझा करने की अनुमति देता है।
इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड नंबर को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें
बाल आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?
Baal Aadhaar Card – एक से पंद्रह (1-15) साल तक के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार ने एक अलग प्रणाली बनायीं है। इसके तहत बाल आधार कार्ड जारी किया जाएगा, जो ब्लू यानि नीले रंग का होगा। इस कार्ड को ब्लू आधार कार्ड भी कहा जाता है। बाल आधार कार्ड बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए बहुत काम आता है। इसके साथ ही जब बच्चा बड़ा हो जाये, तो वो आसानी से अपने बाल आधार कार्ड को सामान्य आधार कार्ड में ट्रांसफर कर सकता है।
- नीले रंग का बाल आधार कार्ड बच्चों के लिए बहुत जरुरी दस्तावेज है।
- यह कार्ड प्रत्येक जन्म लेने वाले बच्चों के लिए बनाना आवश्यक है।
- बाल आधार कार्ड स्कूल में बच्चे के एडमिशन के लिए अनिवार्य है।
- इस कार्ड की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप का बच्चा 5 साल से नीचे है तो उसकी बायोमैट्रिक आइडेंटिफिकेशन- जैसे कि आइरिस स्कैन या फिंगर प्रिंट की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- इसको बनाने के लिए केवल बच्चे के माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड नंबर की जरुरत पड़ेगी।
- यदि आपका बच्चा 15 साल से ऊपर हो जाता है तो इस कार्ड को सामान्य आधार कार्ड लिंक कर दिया जाएगा।
- बाल आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन/ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: Digital Ration Card – वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है
Suresh kumar / Rakeash Kumar – 9336114494 (Prayagraj)
not email