
Aadhaar Enrollment Center Franchise 2023-: नमस्कार पाठकों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ‘आधार नामांकन केंद्र/सेंटर की फ्रेंचाइजी कैसे खोले’ की जानकारी देंगे। जैसे कि आप सभी लोग जानते होंगे कि आधार कार्ड भारत देश का महत्वपूर्ण और सबसे जरुरी पहचान पत्र है। पहले देश में सभी लोगों के पास कई तरह के पहचान पत्र होते थे, जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि। परन्तु फिर भी इन सभी कार्ड में किसी भी व्यक्ति की पूरी जानकरी नहीं होती थी। ऐसे में केंद्र सरकार ने सभी के लिए एक यूनिक कार्ड की घोषणा की, जिसका नाम ‘आधार कार्ड (UID)’ है।
Contents
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2023
अब तक लगभग सभी लोगों का आधार कार्ड बन चूका होगा। शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना हो। Aadhar Card देश के हर व्यक्ति की पहचान और गिनती बताता है। इसी बनवाने के लिए सरकार पिछले पांच सालों से मुहीम चला रही है। जिसके लिए जगह-जगह आधार सेवा केंद्र खोले जा रहे है, और लोगों से अपील की जा रही है कि वे इसे ज़रूर बनवाये। अब सरकार आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए इच्छुक लोगों को फ्री में ऑफर दे रही है। अगर आप भी आधार नामांकन केंद्र खोलकर बड़ा मुनाफा चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। यहाँ हम आपको Aadhaar Enrollment Center Franchise खोलने हेतु सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए अंत तक बने रहें।
आधार नामांकन केंद्र/सेंटर की फ्रेंचाइजी कैसे खोले?
Aadhaar Enrollment Center Franchise Kaise Khole – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि अब सरकार आम लोगों को भी फ्री में आधार नामांकन केंद्र/सेंटर की फ्रेंचाइजी खोलने का मौका दे रही है। क्योंकि आज भी बहुत से लोगों को आधार सेवा केंद्र की जरुरत होती। UIDAI Center – आधार नामांकन केंद्र में लोगों नए आधार कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है, साथ ही यहाँ पर आधार कार्ड से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर किया जा सकता है। जैसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना, पता/एड्रेस में कुछ बदलाव करना, जन्मतिथि या नाम में बदलाव करना, बाल आधार बनाना इत्यादि।
नीचे इस आर्टिकल में हम आपको Aadhaar Enrollment Center Franchise Kaise Khole | Open Free UIDAI Enrollment Center Franchise | सरकार दे रही है फ्री में आधार नामांकन केंद्र की फ्रेंचाइजी की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
UIDAI Center की फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक लाइसेंस शर्ते-
License Conditions Required for Aadhaar Enrollment Center Franchise – अगर आप भी आधार नामांकन केंद्र/सेंटर की फ्रेंचाइजी खोलने के इच्छुक हो तो आपको आवश्यक लाइसेंस की पात्रता शर्ते को पूरा करना होगा:
- आधार कार्ड सेवा केंद्र खोलने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना होता है। यह License आसानी से नहीं मिलता, इसके एक परीक्षा पास करनी होती है।
- जो भी व्यक्ति आधार नामांकन केंद्र खोलने का इच्छुक है उसे UIDAI की परीक्षा को पास करना होगा। जिसके बाद, उसे यूआईडीएआई सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
- इसके बाद, आपको आधार कार्ड एवं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए CSC Center में आवेदन/पंजीकरण करना होगा।
इसे भी देखें: आधार सेवा केंद्र UIDAI नामांकन और अपडेशन
आधार कार्ड सेवा केंद्र के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया क्या है?
License Procedure for Aadhaar Card Enrollment Center – आधार कार्ड एनरोलमेंट सेण्टर की फ्रेंचाइजी हेतु लाइसेंस लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
- अगर आप भी UIDAI लाइसेंस लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले एनएसईआईटी पोर्टल पर जाना होगा। लिंक नीचे दिए गए है।
- ऑफिसियल वेबसाइट: https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/
- ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप NSE Portal (AADHAAR Testing and Certification) पर पहुंच जाओगे। यहाँ पर अपनी Login ID बनाएं।
- लॉग-इन करने बाद, आपको अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी। फिर स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा, उसे भर का ‘सबमिट’ करें।
- इसके बाद, एक न्यू फॉर्म खुल जाएगा, इस Online Form में अपनी सारी जानकारी सही तरीके से भरे।
- अंत में आपको अपना सिग्नेचर, और पासपोर्ट-साइज फोटो को भी अपलोड करना होगा। सभी कुछ जानकारी जांच लेने के बाद, फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर दें।
यूआईडीएआई की परीक्षा देने के लिए क्या करें (UIDAI Exam)?
Aadhaar Card Enrollment Center लाइसेंस फॉर्म स्वीकृत हो जाने के बाद, आपको यूआईडीएआई की परीक्षा पास करनी होगी। इसकी जानकारी आपको एनएसईआईटी पोर्टल (Aadhar Testing & Certification) पर ही लाइसेंस फॉर्म सबमिट करने के 48 घंटे बाद मिल जाएगी। यहाँ आपको परीक्षा सेण्टर, समय, तारीख का चयन करना होगा। यहाँ से आपको एडमिट कार्ड (Admit Card) भी डाउनलोड करना होगा। परीक्षा के दिन समय पर पहुँच कर आप परीक्षा दें। UIDAI Exam पास होने के बाद, लाइसेंस आपके घर आ जाएगा। जिसके बाद, आप अपने आधार कार्ड केंद्र की शुरुवात कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दे – आधार नामांकन केंद्र की फ्रेंचाइजी लेने के लिए भुगतान पहले कुछ चार्ज लगता था। यह पेमेंट पोर्टल में लाइसेंस फॉर्म स्वीकृत हो जाने के बाद करनी होती थी। लेकिन अब भारत सरकार लोगों को फ्री में फ्रेंचाइजी दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा आधार नामांकन केंद्र जगह-जगह खुल सकें, और आम जनता को इसकी सेवा (Service) मिल सके।
इसे भी पढ़ें: GST Suvidha Kendra – जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें
आधार कार्ड नामांकन केंद्र में लगने वाले जरुरी उपकरण-
Important Equipment to be Installed in Aadhaar Card Enrollment Center:
- आधार नामांकन केंद्र खोलने के लिए कम-से-कम 2 कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी है।
- साथ ही एक प्रिंटर होना भी अनिवार्य है, जिसके जरिये किसी भी जरुरी कागजात का प्रिंट आसानी से निकला जा सके।
- UIDAI केंद्र में WebCam भी जरुरी है, इसके द्वारा आधार कार्ड में लगने वाली फोटो को क्लिक किया जाएगा।
- आखों के रेटिना को स्कैन करने के लिए आपको आइरिस स्कैनर मशीन (IRIS Scanner Machine) खरीदनी होगा।
- आपको एक छोटे या मीडियम-साइज के कमरे की जरुरत पड़ेगी, जहाँ पर आप इस केंद्र को खोल सकें।
- इसके अलावा आपको एक अच्छी क्वालिटी का इन्टरनेट कनेक्शन भी लेना होगा।
इसे भी पढ़ें: सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र – CSC ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
UID आधार केंद्र फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुल खर्च और प्रॉफिट-
Aadhaar Card Center Franchise Total Cost & Profit – आधार नामांकन केंद्र की फ्रेंचाइजी के लिए सरकार तो कुछ पैसा नहीं ले रही है, लेकिन आपको केंद्र खोलने के लिए जरुरी सामान खुद खरीदना होगा। इन सबमें आपको लगभग 1 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। आप कम दाम में सेकंड हैण्ड मशीन खरीद लें। ये मशीन खरीदने के लिए आप CSC Center द्वारा आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ प्राइवेट कंपनियां से कांटेक्ट करके इसकी कंप्यूटर Equipment ले सकते हैं।
अगर बात करे प्रॉफिट की तो आधार सेवा केंद्र खोलकर आप महीने का कम-से-कम 30 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हो। फिर जैसे जैसे काम बढेगा, आपको और अधिक मुनाफा होते जाएगा। आधार नामांकन केंद्र आजकल हर जिले, गाँव और कस्बों में होता है। अगर आप किसी गाँव में रहते है तो भी आप आधार कार्ड केंद्र खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढें: PUC Center – प्रदूषण जांच केंद्र खोलें | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आधार कार्ड सेण्टर अब हर गाँव शहर की जरुरत बन गए है, इसलिए सरकार भी आम जनता से आग्रह कर रही है कि वो आधार सेण्टर की फ्रैंचाइज़ी लेकर खुद का रोजगार शुरू करें. आपने आम जनता को इस आर्टिकल द्वारा बहुत अच्छी बहुत जानकारी दी है.