सोलर चरखा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन/पंजीयन प्रक्रिया

मेरे प्यारे दोस्तों, जैसा कि आप लोग जानते हो हम आपको अपनी इस वेबसाइट में सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। ताकि सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सको। केंद्र सरकार हमारे देश में समय – 2 पर बहुत सी सरकारी योजनाओं को लागु करती रहती हैं और इन योजनाओं के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती हैं। जिससे वे इन योजनाओं के लाभ नहीं उठा पाते हैं।

Solar-Charkha-Yojana-Panjiyan-In-Hindi

Contents

Solar Charkha Yojana 2023-24

दोस्तों इसी तरह भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करने के लिए एक योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना का नाम “सोलर चरखा योजना (Solar Charkha Yojana)” रखा गया है। अभी इस योजना की शुरुआत अप्रैल माह में महाराष्ट्र राज्य के बीड जिले में हो रही हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने देश में 05 करोड़ नौकरी देने का वादा किया हैं, इसके अलावा चरखा योजना खादी को बढ़ावा देने में मदद करेगी। महाराष्ट्र में इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य कारण वहाँ वस्त्र उद्योग के लिए अनुकूल परिस्थितिया है।

सोलर चरखा योजना 2023-24 (Solar Charkha Yojana)

Check Solar Charkha Scheme Details – सोलर चरखा योजना के द्वारा प्रत्येक पंचायत में लगभग 1100 महिलओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा, जिससे पुरे भारत में बहुत सारी महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इस योजना के द्वारा खादी को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे देश को कला और शिल्प क्षेत्र में भी अपनी खोयी प्रतिभा वापस मिलेगी। सोलर चरखा योजना को सरकार ने स्वीकृति दे दी है और 50 क्लस्टर में 550 करोड़ रूपये भी इस योजना में सब्सिडी के लिए प्रदान किये जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हर एक क्लस्टर में लगभग 400 से 2000 कारीगर काम करेंगे।

सरकार के अनुसार “सोलर चरखा मिशन (Solar Charkha Mission)” में लगभग 10,000 करोड़ रुपए मात्र छोटे कंपनी सेक्टर में खर्च होने वाले हैं, साथ ही उन्होंने कहा है कि यह योजना प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत एक बेहतरीन पहल है। इसके लिए 15 नए टेक्नोलॉजी सेंटर शुरू किए जाएंगे जिनमें से 10 को इसी वर्ष शुरू करने की पूर्ण कोशिश की जाएगी। यहां सेंटर सभी छोटे उद्यमियों को तकनीकी सुविधाएं प्रदान करेंगे।

पीएम सोलर चरखा योजना के उद्देश्य-

Objective of PM Solar Charkha Yojana – सोलर चरखा योजना का प्रमुख उद्देश्य पुरे देश में महिलओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण (Training) भी दिया जायेगा।

  • इस योजना के शुरू होने के बाद गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए स्थानीय स्तर के उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा। 
  • केंद्र सरकार द्वारा शुरू कि गयी इस योजना से पूर्व में प्रचलित प्राकृतिक खादी कपड़े को देश में बढ़ावा देना है, जिससे यह खादी कपडा देश में पुनः प्रचलित होगा और इससे देश की पुरानी प्रतिभा को भी पुनर्जीवित किया जा सकेगा।
  • हमारे देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ खादी कपडा पर्यावरण को देखते हुए बहुत लाभदायक है, इस कपड़े का उपयोग करके देश की अर्थव्यवस्था में सुधार तो होगा ही इसके साथ ही पर्यावरण के लिए भी उपयोगी साबित होगा। 
  • इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े हुए एवं गरीब लोगों की मदद करना है, तथा सरकार द्वारा स्थानीय स्तर के उद्योग को बढ़ावा देना हैं।  
  •  “सोलर चरखा योजना (Solar Charkha Yojana)” के द्वारा देश की महिलाओं को रोजगार दिलाना, खादी कपड़े को बढ़ावा देना नहीं बल्कि भविष्य में एक प्राकृतिक मॉडल तैयार करना हैं। 

Solar Charkha Mission: सोलर चरखा मिशन योजना 2023

  • हमारे देश के लोगों को इस योजना के शुरू होने से आर्थिक विकास में मदद मिलेगी और साथ ही साथ सामाजिक विकास भी संभव होगा। 
  • सोलर चरखा योजना के तहत सूत तैयार करने में कम समय लगेगा और उत्पादन अधिक मात्रा में होगा। इससे पहले पारम्परिक चरखे से बुनाई करके मजदूर 08 घंटे में 160 रूपये कमाते थे, लेकिन सोलर चरखे के द्वारा अब प्रतिदिन मजदूर 360 रूपये कमा सकते हैं। इस तरह उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। 
  • सोलर चरखा योजना का प्रमुख उद्देश्य शिल्पकार, बुनकर और सूत काटने वाले मजदूरों की आय को बढ़ाना तथा उनको रोजगार के अवसर प्रदान करना हैं।
  • देश के सरकारी विभाग और रेलवे में सोलर चरखा द्वारा तैयार की गई चादर, तौलिया, डस्टर, यूनिफार्म, तकिया कवर (Sheet, Towel, Duster, Uniform, Pillow Cover) की सप्लाई की जाएगी। 

प्रधानमंत्री सोलर चरखा योजना के लाभ-

Benefits of PM Solar Charkha Scheme – भारत सरकार द्वारा शुरू कि सौर चरखा योजना से देश के लोगों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।

  • केंद्र सरकार देश में गैर-पारंपरिक सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए “सोलर चरखा योजना (Solar Charkha Yojana)” शुरू कर रही है, इसके शुरू होने से देश में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • सरकार कृषि समूहों और शहरी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक समूहों का विकास करेगी।
  • सोलर  चरखा योजना के शुरू होने से भारत में ग्रामीण में विकेंद्रीकृत विकास होगा।
  • केंद्र सरकार देश में इस योजना के अंतर्गत सौर स्पिंडल मिशन शुरू करेगी।
  • सोलर चरखा योजना के अंतर्गत 500 सौर स्पिंडल होंगे जबकि इसके क्लस्टर में 4000 स्पिंडल शामिल होंगे।
  • भारत सरकार देश में हर लोकसभा क्षेत्र में 40,000 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

सोलर चरखा योजना ऑनलाइन आवेदन/पंजीयन प्रक्रिया-

Solar Charkha Yojana Online Application/Registration Process – मेरे प्यारे दोस्तों, अभी तक “सोलर चरखा योजना” के केंद्र सरकार ने कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट शुरू नहीं की हैं, जल्दी ही इस योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट शुरू की जाएगी। इसके बाद आप घर बैठे ही सोलर चरखा योजना के लिए आवेदन कर सकते हो। अगर सोलर चरखा योजना के बारे में हमें कोई जानकारी प्राप्त होगी अब आपको तुरंत जानकारी प्रदान कर देंगे। कृपया हमारे साथ जुड़े रहे। 

सोलर चरखा मिशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें।

Official Website: https://udyogaadhaar.gov.in/

यह भी पढ़ें: मुफ्त सिलाई मशीन योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

दोस्तों, हमने आप लोगों को इस आलेख में सोलर चरखा योजना (Solar Charkha Yojana 2023) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की हैं। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

 

5 thoughts on “सोलर चरखा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन/पंजीयन प्रक्रिया”

    1. नमस्कार राजा राम जी,
      भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करने के लिए एक योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना का नाम “सोलर चरखा योजना” रखा गया है। अभी इस योजना की शुरुआत अप्रैल माह में महाराष्ट्र राज्य के बीड जिले में हो रही हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने देश में 5 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है। इसके अलावा चरखा योजना खादी को बढ़ावा देने में मदद करेगी। महाराष्ट्र में इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य कारण वहाँ वस्त्र उद्योग के लिए अनुकूल परिस्थितिया है।
      अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
      Sarkari Yojana List In Hindi

  1. नाम-संजीव S/O श्री श्याम सिंह
    ग्राम मलिखेडा, पोस्ट आफिस, जिला- अमरोहा (जे ० पी ० नगर) पिन 244221, Uttar Pradesh
    महोदय से निवेदन है की मै अपने ग्राम में सोलर चरखा योजना का कार्यान्वयन करने चाहता हूं जिसके लिए मुझे आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। मै इस योजना के विषय में अधिक जानकारी चाहता हूं जैसे कि मुझे सबसे पहले क्या कार्य करना चाहिए, इसका प्रशिक्षण कैसे प्राप्त किया जा सकता है और इसके लिए भारत सरकार क्या मद्दद करती है और अपने पास से कितना धन लगाकर इसकी शुरुआत कर सकते है, तैयार माल की सप्लाई कैसे करेगे आदि

  2. NAVEEN KUMAR SONI

    sir/mam
    I belong to Punjab sir/mam i want to install two solar charkhas and i want to start this business at micro level. sir/mam i want to know that from where i can get the raw material (sliver and roving ) for my cotton thread which have to use in production of cotton thread and who will purchase or buy my end product that is cotton thread. sir/mam is there any Govt department who will provide raw material and will purchase cotton thread. sir/mam please provide me this information as early as possible. so that i can start my micro level project as early as possible.

  3. NAVEEN KUMAR SONI

    dear sir/mam
    i belong to Punjab and i want to install two solar charkhas that is i want to starts business at micro level. sir/mam i want to know that from where we will get raw material (silver and roving) which has to be produce as cotton yarn. sir /mam i also want to know who will buy or purchase my cotton yarn in Punjab (end product cotton yarn). sir/mam is there any government department who will supply or provide us the raw material and will buy our cotton yarn. dear sir/mam please provide me information as early as possible so that i can start the business with the help of solar charkhas.
    NAVEEN KUMAR SONI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top