भूमि या माकन पट्टा पंजीकरण 2024 राजस्थान | आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र PDF

Get House/ Land Lease Registration Rajasthan – Bhoomi Patta Panjikaran की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र पीडीएफ (पट्टे का प्रारूप) व पंचायती राज पट्टा नियम की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। राजस्थान भूमि या माकन पट्टा पंजीकरण करना अब और भी आसान हो गया है। राजस्थान सरकार द्वारा अब “भूमि का पट्टा या मकान का पट्टा” का पंजीयन करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट शुरू की है। Land Lease Rajasthan (Bhumi Patta) को राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के भूमिहीन लोगों के लिए शुरू किया हैं।

तहसील क्षेत्रों के गाँव की आबादी भूमि राजस्थान सरकार के खाते में दर्ज हो गयी थी। जिसके कारण ग्राम पंचायत के कुछ लोग भूमि पट्टा (Gram Panchayat get Land Lease Registration) प्राप्त करने से वंचित रह गए थे। लेकिन अब कलेक्टर द्वारा सरकारी भूमि को आबादी भूमि में मिलने से राज्य की ग्राम पंचायतों को फिर से पट्टा देने का अधिकार मिल गया हैं। जिन ग्रामीण लोगों ने पट्टा ले लिया हैं। वह लोग तीन महीनों के अंदर तहसील में जाकर रजिस्ट्री करा ले।

Contents

House/ Land Lease Registration Rajasthan 2024

राजस्थान सरकार द्वारा बहुत सालों बाद, आबादी भूमि के पट्टे वापस किये जा रहे हैं। सरकार द्वारा जारी पट्टों पर ग्रामवासी लेमिनेशन न कराएं और 03 महीनों के अंदर तहसील में जा के अपने पट्टों की रजिस्ट्री करवा ले। राजस्थान भूमि पट्टा योजना के लिए राज्य के नागरिक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों, इस आर्टिकल के जरिये हम आपको मकान का पट्टा कैसे बनाये और एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही आपने मकान या भूमि का पट्टा कैसे देखे Rajasthan/ पट्टा फॉर्म राजस्थान pdf लिंक भी दिया गया है। कृपया इसके लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

Land Lease Registration Rajasthan In Hindi

राजस्थान भूमि पट्टा के नियम (पट्टा फॉर्म राजस्थान PDF)

Rules of Land Lease Registration In Rajasthan – राजस्थान सरकार ने भूमि पट्टा आवंटन के तहत जनता के लिए कुछ नियम निर्धारित किये हैं। जिनके बारे (पंचायती राज पट्टा नियम) में नीचे दिया गया हैं;

  • (पहला नियम) – राजस्थान सरकार ने पंचायती राज नियम 1996 के तहत नियम 157 के अन्तर्गत वर्ष 1996 तक आबादी भूमि पर निर्मित मकानों के नियमन एवं पट्टा जारी करने का नियम है।
  • (दूसरा नियम) – राजस्थान राज्य के गांवों में बहुत से ऐसे परिवार जिनके पास कोई भूमि या मकान नहीं है। और उन लोगों ने वर्ष 2003 तक कोई झोंपड़ी या कच्चा मकान आबादी भूमि पर बना लिया है। तो उन लोगों को  नियम 157-(2) के तहत 300 वर्गगज़ तक की भूमि निःशुल्क प्रदान कर दी जाएगी। और इसका पट्टा परिवार की महिला मुखिया के नाम जारी किया जायेगा। और बाद में उसी के नाम पर भूमि की रजिस्ट्री (Land Registry) की जाएगी।
  • (तीसरा नियम) – राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1996 के नियम 158 के अन्तर्गत-राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के कमज़ोर वर्गो के परिवारों को पंचायत की तरफ से 300 वर्ग गज़ तक की भूमि रियायती दरों पर (2 रूपये से 10 रूपये प्रति वर्ग मीटर) के आधार पर प्रदान की जाएगी।
  • (चौथा नियम) – राजस्थान सरकार पंचायती अधिनियम 158-(2) तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को भूमि का निःशुल्क बँटवारा करने का अधिकार पंचायतों (Gram Panchayat) को ही दे दिया है। पहले यह अधिकार राज्य सरकार में निहित था।

भूमि पट्टा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (पट्टे का प्रारूप)

Online Application Form for Land Lease Registration in Rajasthan – दोस्तों, यदि आप राजस्थान में भूमि पट्टा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर क्लिक करें।

यहाँ क्लिक करें >> Click Here

Get-House-Land-Lease-Registration-Rajasthan

  • (Step 1st) – इस लिंक पर क्लिक करने के बाद “ग्राम पंचायत रारह का राजस्थान सरकार” का होम पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको “पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • (Step 2nd) – आवासीय भूमि का पट्टा हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ Rajasthan

Land Lease Registration Form PDF Rajasthan Download

  • (Step 3rd) – अब आपके सामने आवासीय भूमि पट्टे का आवदेन फॉर्म (Residential Land Lease Application Form) दिखाई देगा।
  • (Step 4th) – इस Land Lease Registration Form PDF में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें। और उसके बाद, सम्बंधित विभाग में फॉर्म को जमा कर दें। इस तरह से आप “भूमि पट्टा योजना”के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो। इसके साथ ही आप आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र या मकान का पट्टा कैसे देखे Rajasthan हेतु फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र PDF 2024 Rajasthan

राजस्थान अपना खाता -भूलेख खसरा-खतौनी जमाबंदी नकल देखें

दोस्तों, हमारे द्वारा “भूमि पट्टा योजना राजस्थान (Get House/ Land Lease Registration Rajasthan Revenue Dept) के बारे में दी गयी जानकारी आप लोग जरूर पसंद करोगे। इस विषय यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट readermaster.com पर आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

104 thoughts on “भूमि या माकन पट्टा पंजीकरण 2024 राजस्थान | आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र PDF”

  1. Hamara pusteni makaan sahar ke bich me saal 1967 ke pahale bana hua tha usko hamne chod kar sahar me dusre staan par makan bna lia h.
    Ab ham pahale wali jaghe ko bechna chahte h lakin uska patta hamare paas nhi h. Hame kya karna chahie sir

    1. Suresh jangid

      Sir hamare jimin h jiska hamare Kai varso se adikar h uska patta banane k liye kya karna chiye sir

    2. मेरे घर का पट्टा बन गया या नहीं इसकी का से जानकारी ले सकते हैं

      1. Ismile Nilgar

        वार्ड नंबर 10 बड़ौदा महादेव तहसील बेगू जिला चित्तौड़

  2. KRISHNAKANT PALIWAL

    hame 1982 me vada pratha me patta jari huwa tha jise goverment ne 1992 me nirsat kr diya. is vjh se vo jamin sarkari khate me darsha rahi he. lekin is beech hmne us pr makan bana diya or abhi tk rah rahe he usi makan me, abhi july me nyay apke dwar shivir me hmene us jaimn ko aabadi me convert kra liya. lekin gram panchayat hme patta MARKET RATE (DLC) ke hisab se jari krna chahti he, esa kyu jb hamara khud ki jamin or makan he to hme patta NISHULK milna chahiye
    krpiya RAY DE

    1. पुराने मकान का पट्टा बनवाओ
      पुराने document ke आधार पर

  3. If Jamin Kisi Or Ke Name Per HO Or Hmare pass Bhi Use Jamin Ke Paper Ho , Usi Jgh Per Hm Karibn 60 saalo Se Rh Rhe HO TB Kese #Home #PTTa BnaYe Sir Can You Please Help Us BrOo..Please

  4. राजस्थान मे पट्टे बनाने के लिये फीस कितनी होती है

      1. गफार खान

        मुझे ग्राम पंचायत द्वारा 16 4 2008 को पट्टा जारी अब मुझे जरूरत होने पर उस पत्ते को नवीनीकरण करने के लिए पंचायत में गए तो वहां अनुज्ञाओ की सूची नहीं मिली इसीलिए पंचायत कर्मचारियों ने नवीनीकरण करने के लिए मना कर दिया कोई सुझाव बताएं सर

  5. Kisi yojana ke tahat jab koi plots/bhumi laabharthi ko nahi di jati hai to..
    Sir please usko kaise jankari hogi ki Jo plots uska tha woh ab kidka hai or aisa kyo hua…. thanks

  6. परिवार के कौन कौन से सदस्यो के हस्ताक्षर जरुरी हैं

  7. Patta issued by sdm in 1988, patta is not registered with nagarpalika . 1/2 part of said house is gifted .
    Now we want to registered the said patta with nagarpalika and mutation.
    Kindly guide

  8. सरपंच एनओसी दने पर अगर पेसा मांगे तो क्या करे..

  9. ग्रामीण क्षेत्र मैं प्लॉट हे और उस प्लॉट का पंचायती पट्टा है तो उस प्लॉट के पट्टे का रजिस्ट्रेशन किस प्रकार होगा?
    प्रक्रिया की जानकारी देने का कष्ट करें..
    क्या पंचायती पट्टा अन्य किसी व्यक्ति के नाम दर्ज हो सकता है सकता है या नहीं?

  10. तिलोकचंद

    ग्रामीण क्षेत्र मैं प्लॉट हे और उस प्लॉट का पंचायती पट्टा है तो उस प्लॉट के पट्टे का रजिस्ट्रेशन किस प्रकार होगा प्रक्रिया की जानकारी देने का कष्ट करें क्या पंचायती पट्टा अन्य किसी व्यक्ति के नाम दर्ज हो सकता है सकता है या नहीं

  11. Pahle kisi ka pta bna ho wo admi mr jaye or stamp pe kisi or ko wo jagah likh de or us admi dwara wha 30 sal se niwas ho to kya wah phle wala pta kharij kr k ikrar nam k adar p pta bna sakta h

    1. समिति द्धारा पट्टा जारी किया गया है । लेकिन पट्टे की रजिस्ट्री नही करवाई । पट्टा जिस के नाम से जारी हुआ है उनकी मृत्यु हो चुकी है ।
      क्या अब कोई उपाय है पट्टा रजिस्टर्ड करने का ।
      क्या ऐसी जमीन जिसका पट्टा रजिस्टर्ड नही हुआ ले सकते है । कोई परेशानी तो नही होगी ?

  12. मेरे होम का राजस्थान सरकार का 91 कैश साल रहा है जिसके कारण में सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहा
    Mukesh Kumar

  13. मुकेश कुमार मेरे होम का राजस्थान सरकार का 91 कैश साल रहा है जिसके कारण में सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहा

  14. सर हमारे घर की पुशतैनी जमीन 2900 sq feet है तो हमारे कितना खर्च आएगा

  15. Mein Mere Patte ko online kaise check kar sakta hun kripya jawab dijiye please please please Mujhe online check karna hai mere pass Pata Aaj chuka hai mujhe ab online check karna hai ki yah online hai ya nahin hai

  16. नियमन एक्ट 1961 के तहत पट्टा बनाने का तरीका बताएं स्टेट ग्रांट

  17. my plot is in manglam city tulera near rajesh moter alwar city and Irecevied my patta from UIT ALWAR RAJASTHAN SO IWANT MY PATTA REGISTRATION WITH REBAIT FEE KINDLY SEND ME DETAILS

  18. Sir humne karib 50 saal se ek pokhar ke kinaare makan bna rkha h Or ab padosi log pokhar khali karne ki baar baar fir lga rhe h
    Kya hme pokhar pr jo ghar bna h uska patta ya aisa koi document mil skta h jisse ham bachaav kr ske
    Vaise to vo pokhar puri tarah ghir chuki h koi n ke barabar gadda rh gya h vo bhi kachra se bhara h kya is pokhar ko sivaya chak mein convert krne ka koi upay h

  19. Humne Ek pokhar ke a Kinare Makan banaa Rakha hai aur usko lagbhag 50 Sal Ho Gaye parantu ab log Baar Baar use khaali karane ki bolate Hain Kya is ka Koi bachav hai ya ise Kisi Prakar Shivay Chak mein Badla Ja sakta hai vaise to Pokar Puri Tarah Charon or se ghir chuki hai aur thoda Sa gadda bacha hai vah bhi kachre se bhara hai kya iska Koi upay hai please inform Me some suggestions

  20. सर् पट्टा 1963 में उसका पुनर्विधिमान्यकरण करना है और पट्टा धारक की मृत्यु हो गयी है तो उसके उत्तराधिकारी के नाम करना है तो क्या करना पडेगा पूरी जानकारी बताई आप मुझे ईमेल कर सकते है [email protected]

  21. सर
    हमारे घर का जमीन का पटा बनाना है जो ओर हमारे 3 नोटिस आ चुके हैं जो हमे पटा नही है मिला हमे आप की राही बताई है

  22. मनीष सोनी

    जिस पंचायत ने सन 1990 में स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी किया है वो पट्टा जारी कर सकती है । लेकिन जब घर मालिक पट्टा बनाने जाते है । तो कोई अज्ञात व्यक्ति उस पे आपत्ति दर्ज करता है तो क्या करना चाइए।

  23. Sir, mere patte ki file 2013 ke andar le gai thi aur Kisi coronavirus mein se paise Nahin bharega ab main unse ke paise per banana Chahta Hun Tu paise Bhar sakte hain ya nahin kar sakte mujhe iski
    Please bataen iski jankari ho to mujhe den ki main padha taiyar karva sakta hun ya nahin karva sakta koi niyam hai ya nahin

  24. क्या आँगन का माप पट्टे में लिखा जाता है या नही?
    अगर आँगन का माप नही लिखकर देवे तो भविष्य में अपने आँगन पर अपना हक नही रहेगा क्या।
    कृपया सुझाव देवे
    नवीनलौवोत

  25. नवीनलौवोत

    क्या आँगन का माप पट्टे में लिखा जाता है या नही।
    अगर आँगन का माप नही लिखकर देवे तो भविष्य में अपने आँगन पर अपना हक नही रहेगा क्या।
    कृपया सुझाव देवे ग्रामीण पट्टे हेतु

  26. Ramesh Kumar Sharma Saraswat

    पट्टा रिन्यूअल नवीनकरण की प्रक्रिया , फॉर्म जानकारी बताये

  27. जमीन की रजिस्ट्री है बंटवारा नहीं हुआ है मकान बनाए 6 साल हो गए हैं मकान का पट्टा बनवाना है कैसे बनेगा

  28. Sir mera patta 2007 ka he jo mere pita ji ke naam tha 2014 me pita ji ki death ho gai he hum 4 bhai bahan he ab patta ragistri me conversation karane ki kya prosses he

  29. जयराम अहिरवाल

    जयराम अहिरवाल मेरे पिता ने 1970 में सरकारी जमीन पर कब्जा किया था जिसका खसरा नम्बर 309 है इस जमीन के 8 जरिमाने भरे हौ इस जमीन के अभि तक पट्टा नही मिला मुझे पट्टा देने की कृपा करे म 0पी जिला दमोह तहसील जबेरा गृ!म गुढा

  30. नैनाराम जनागल

    जमीन की किस्म पहले गोचर थी बाद में 2006 में जमीन आबादी के लिए आरक्षित की गई है लेकिन आबादी की जमीन में 200 साल पुरानी बस्ती बचीं है लेकिन अभी तक कोई पट्टे नहीं मिले हैं सरकार से अनुरोध है कि गरिबों को न्याय मिले लेकिन यह जमीन अभी भी रिकॉर्ड में आरक्षित आबादी भूमि गोचर बोलती

    है इसको नियमन करने का क्या तरीका है उसका सुझाव दिया जाए

  31. अमरि देवी

    लालासर, बिकानेर – जमीन भूमि पट्टा

  32. मकान का पट्टा बनाया है ३ साल से रजिस्टर नहीं करव्य है क्या उसकी अबी रजिस्टर हो जाएगा क्या

  33. Sir merko state grant act k tahat patta bnwana h mere grandfather k makan banwaya hua ..pr issue ye h ki me ab dusre district me job kr raha hu or dusre district ka mool niwas bnwa rakha h…ab ye jarruri h kya mera mool niwas bhi ussi district ka hona jaruri h jaha hmari pusteni property h

  34. महेश कुमार

    नगर पालिका क्षेत्र में 1950 से भी पूर्व का मकान है जिसमे निवास लगातार है लेकिन मकान से संबंधित कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है सिर्फ बिजली पानी के बिल पुराना राशन कार्ड है इस स्थिति में मकान का पट्टा कैसे बनेगा मार्गदर्शन करने का कष्ट करें, धन्यवाद

  35. मेरी जमीन नगरपालिका क्षेत्र में है रजिस्ट्री बनी हुई है मुझे पट्टे के लिए क्या करना होगा

  36. जमीन कि रजिस्टरी नही है ओर हम 1999 से उस जमीन पर मकान बनाकर रह रहे है ओर जमीन हमारे नाम भी नही है। हमे इसका पट्टा बनवाना है। हमे इसके लिए क्या करना होगा ओर कौन कौन से दस्तावेज़ चाहीये इसके लिए। सर प्लीज हमे गाइड करे। आपके जवाब की प्रतिक्षा

  37. ग्रामीण एरिया में कैंप में रेजिडेंस और कमर्शियल डीएलसी रेट क्या है और कैंप में क्या डीएलसी रेट में कोई छूट होती है ग्राम सेवक ने रेजिडेंस 292 कमर्शियल 875 बताया यही रेट है या फिर कैंप में कोई छूट होती है नॉर्मल रेट भी यह ही है

  38. Sir hun delhi rehte hai lekin hamare dada ji ki jagah bhiwandi Rajasthan me hai
    Aur mere tau ji aur chacha bhiwadi rehte hai kya hamara patta ban jayega

  39. Mene Apne mkan ka ptaa bnya to maap krne k liye unhone 800rs liye ab vo panchayat m aa gya h ptaa. To vo ab 5100rs mang rahe h sir to btao kiya kre….

  40. प्रकाश एच शर्मा

    दादा पर दादा के जमाने के पट्टा कहा मिलेगा क्या. वहा मकान हे बाडा है पर ऊस जमीन का डाकुमेन्ट कहा मिलेगा ना Gram Panchayat mei मे नहीं मिला हम बहार रहते है तो आप बताना जी कहा देखना पडेगा

  41. Sir बापी पट्टे की रजिस्ट्री करवाने के बाद उसका नामंत्रण करवाना पड़ता है या नहीं

  42. मैं राजस्थान का रहने वाला हूं ।
    क्या मकान के पट्टे की इंफॉर्मेशन मुझे आरटीआई सूचना के अधिकार से मिल सकती हैं है कि पट्टा किसके नाम है और यदि आरटीआई लगानी है तो कौन से डिपार्टमेंट में rti लगानी होगी ।

  43. रोहित कुमार

    कोटा जक्शन भदाना में पट्टो का कैम्प कब लगेगा

  44. Mahaveer prasad sharma

    Gramin Kshetra Mein general caste ki ki Abadi Bhumi Ka Kali Jameen ka ka pata Ban sakta hai ya nahin joki Makan ke Ke Piche Hua Hai

  45. gramin me aabadi bhumi ka nisulk aawantan ek pariwar ko kitni bar aawntan kiya ja skta h 157(2) ke aadar pr

  46. ग्राम पंचायत के द्वारा नियम 157 (2 ) के अंतर्गत एक परिवार को कितनी बार पट्टा आवंटन किया जा सकता हें तथा एक से अधिक बार आवंटन की तरीका बताये

  47. मेरा मकान महादेव नगर पुलिस लाइन में है सन 2000 से मैच में रह रहा हूं पर इसकी रजिस्ट्री नहीं है मैं रजिस्ट्री करवाना चाहता हूं क्या करूं

  48. Bhai ye btao ki Patta ban Gyaa hh Gharelu patta Panchayat se bana h but Problem ye huaa ki uski registree nhi krvai ab kaise krvaye

  49. SIR
    MERE PITAJI KE NAAM SE KHARIDA HUA PLOT JO AABADI MAI NAHI HAI JABKI AAS PASS MAKAN BANE HUE HAI TO MUJE PANCHYAT SE PATTA KAISE MILEGA ..

  50. सेन्दु राम

    विभाग की वेबसाइट से आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top