विकलांग पेंशन योजना दिल्ली 2024 लिस्ट – Disability Pension Scheme Delhi Apply Online

Disability Pension Scheme Delhi 2024-2025 Apply Online Form and Beneficiary List is now available on this page. Recently, the Govt of Delhi has increased Handicapped Pension Amount by Rs 1500 to 2500. सभी इच्छुक और योग्य आवेदक विकलांग पेंशन योजना दिल्ली 2024 आवेदन फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके साथ ही विकलांग पेंशन लिस्ट दिल्ली में अपने नाम की जाँच भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने Viklang Pension Yojana Delhi के तहत दिव्यांग नागरिकों को कई तरह के लाभ भी दिए है जैसे छात्रवृत्ति या सरकारी नौकरी में छूट आदि। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से विकलांग नागरिकों का जीवन सफल बनाना हैं।

Contents

Disability Pension Scheme 2024 Delhi

विकलांग पेंशन योजना २०२२ के तहत दिल्ली सरकार हर महीने दिव्यांगजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, ताकि वे इस राशि से अपना भरण-पोषण कर सके। दिव्यांग व्यक्तियों को अपनी आजीविका चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। विकलांगता के कारण ये लोग काम करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं, जिससे इनके परिवार वाले भी इनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। इन लोगों को जीवन-यापन करने लिए दूसरे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता हैं।

इस पेंशन योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को प्रतिमाह 2500 रूपये की आर्थिक सहायता (Delhi Govt Financial Assistance of Rs 2500 Per Month For Physically Handicapped Persons) प्रदान करेगी। पहले ये राशि 1500 रूपये प्रतिमाह दी जाती थी, लेकिन अब इस राशि को बढ़ दिया गया हैं। जिससे दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भर बन सके।

Disability Pension Scheme Delhi In Hindi

विकलांग पेंशन योजना क्या है और इसके लाभ

Benefits of Disability Pension Scheme Delhi 2024 – इस पेंशन योजना से विकलांग नागरिकों को होने वाले लाभों का विवरण नीचे दिया गया हैं।

  1. विकलांग नागरिकों को हर महीने 2500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  2. इस योजना के शुरू होने से विकलांग व्यक्तियों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
  3. विकलांग पेंशन योजना से दिव्यांग नागरिकों की गरीबी दूर होगी।
  4. इस योजना से आय का साधन प्राप्त होगा।
  5. Viklang Pension Yojana के तहत प्राप्त पेंशन से दिव्यंजन अपना दैनिक जीवन का खर्चा उठा सकते हैं।

Viklang Pension Yojana Delhi 2024 – Highlights

योजना का नाम विकलांग पेंशन योजना सूची 2024
Disability Pension Scheme List
शुरू की गयी दिल्ली सरकार द्वारा
वित्तीय वर्ष 2024-2025
उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के दिव्यांगजन/ विकलांग व्यक्ति
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड
हेल्पलाइन नंबर 011-25138885
सम्बंधित विभाग समाज कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार
आधिकारिक वेबसाइट https://socialwelfare.delhigovt.nic.in/
आर्टिकल श्रेणी राज्य सरकार योजना

Eligibility Criteria for Disability Pension Scheme Delhi

विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास निम्न योग्यता का होना आवश्यक हैं, जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं।

  1. आवेदक व्यक्ति दिल्ली का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं या फिर वह व्यक्ति कम से कम 05 साल से दिल्ली में निवास कर रहा हो।
  2. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की विकलांगता 40% से कम नहीं होनी चाहिए।
  3. विकलांग व्यक्ति की वार्षिक आय 75 हजार रूपये से अधिक  होनी चाहिए।
  4. इसके साथ ही आवेदक की आयु 59 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  5. आवेदक व्यक्ति के पास किसी सरकारी अस्पताल द्वारा प्रमाणित विकलांगता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं।

Document Required for Disability Pension Scheme Delhi

आवेदककर्ता के पास विकलांग पेंशन योजना दिल्ली का लाभ लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जिनके बारे में नीचे दिया गया हैं।

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
  • वोटर कार्ड की फोटो कॉपी (Copy of Voter Card)
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी (A Copy of Ration Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)

दिल्ली विकलांग पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Apply Online for Disability Pension Scheme Delhi – दिव्यांगजन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।

Official Website: https://delhi.gov.in/

  1. इस लिंक पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद, “गवर्नमेंट ऑफ़ एनसीटी ऑफ़ दिल्ली” का होम पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Disability Pension Application Form के विकल्प को चुनना होगा।
  2. अब अगले पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुल जायेगा। उस पेज पर आपको विकलांग पेंशन योजना के फॉर्म को चुनना होगा।
  3. इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरे।
  4. आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद, अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी इस फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  5. कृपया ध्यान दें, आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार इसकी जाँच अच्छे से कर लें। अगर आप के द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई गलती पायी गयी तो आपका फॉर्म गलत समझा जायेगा।
  6. अब फॉर्म को सबमिट करें। इसके पश्चात, आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप (Registration Slip) प्राप्त होगी। इस स्लिप के माध्यम से आप भविष्य में अपने आवेदन फॉर्म स्थिति की ऑनलाइन जाँच कर सकते हो।

Handicapped Pension Delhi 2024 List

विकलांग पेंशन लिस्ट दिल्ली के तहत लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhi.gov.in/ पर जाना होगा। यहाँ पर आप अपने आवेदन की स्थिति के साथ पेंशन लिस्ट 2024 भी देख सकते हैं। अगर आप विकलांग पेंशन योजना दिल्ली 2024 (Disability Pension Scheme Delhi) हेतु ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको नीचे दिए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना होगा। उसके बाद, फॉर्म को सही तरह से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित कार्यालय में जमा करा दें।

PHYSICALLY HANDICAPPED PENSION APPLICATION FORM PDF

Viklang Pension Yojana Delhi Form PDF Download

Delhi Vidhwa Pension Yojana List 2024

Old Age Pension Scheme Delhi Form PDF

दोस्तों, हमारे द्वारा विकलांग पेंशन योजना दिल्ली (Viklang Pension Yojana Delhi) के बारे में दी गयी जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आयी होगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

142 thoughts on “विकलांग पेंशन योजना दिल्ली 2024 लिस्ट – Disability Pension Scheme Delhi Apply Online”

    1. जुनैद जी,
      कृपया अपना प्रश्न यहाँ पूछें। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।
      धन्यवाद्।

      1. ओम प्रकाश

        सर हमने लगभग 1 साल पहले अपने 8 साल के बच्चे का विकलांग पेंशन फार्म भरा था।
        सारे कागजात पूरा करने के बाद भी अभी तक खाते में पेंशन नहीं आई।
        पूछने पर बताया कि आपके बच्चे की पेंशन तो चालू है लेकिन अभी खाते में नहीं पहुंची क्योंकि खाते में आधार कार्ड लिंक नहीं।
        हमने कई बार बैंक में जाकर आधार लिंक कराया है।
        बैंक वाले भी यही कहते हैं कि आपके खाते से आधार लिंक है।
        ये सब होने कै बाद भी खाते में पेंशन नहीं आई।
        कहां और कैसे शिकायत करूं।
        कृपया हेल्प करें।

        1. Viklang mentel disabled 50% parsent hu mujhe pension 600ru hai aabi tak nahi aayagi hai penssion 1000
          Sagar Madhya Pradesh se hu

        2. Sir good morning sir mera name Arun. Kumar he sir mai Delhi ka rahne vala hu sir maine 19janvaery.sun2022ko.veklang.pension.onlion,kervaya,tha,per,abhe,tak,peson,ka,paisa,khate,me,nahe,aya,sir,ap,hame,ye,batane,ki,kerapa,karenge,ki.hamara.paisa,kab,takmelega,pless,sir,jarur,bata,denaol

      2. Sir ji mere paas aayprmarpatr nahi hai aur rasancard me mera Naam bhi nahi hai. Par me Delhi me bees saal se rah Raha hoon aur maine padai bhi yanhi ki hai.. me handicapped hoon.. kya mera prmarpatra ban jayega.

      3. Meenakshi thakur

        मेरे बेटे का नाम सायरस ठाकुर है।लक्षमी नगर ईस्ट दिल्ली में रहते है, उसकी विकलांग पेंशन 3 महीने से नही आ रही है।कृपया बताएं कहा से जानकारी मिलेगी।जो फ़ोन नंबर गूगल मैं है वो मिलते नही है।प्लीज कोई नंबर दीजिये झा बात हो सके।
        धन्यवाद

        1. मेरे भाई की पेंशन नही आ रही 2 महीनों से क्या कारण है कोई नंबर नही मिलता जो डाल रखा है गूगल पर

    2. Mohammad Zaid raza

      Sir mene apne baache ki pensan online Kiya or bo approval ho gayi lekin aaj 5 month ho gaye lekin Penshan nahi he please help Kare 8802897721

    3. Sir mera mere pass handicafe 60 ka hai par muje 6 sal hogye dehli me rehte hu or mere pass sirf 2 id hai aadhar card or bank passbook and rent agriment to magar father’ up me rehte hai kiya me apply kar sakta hu

  1. Ravinder Singh Negi

    sir
    Ji mera bach 8 saal ka hai waho boolta nahi hai kya me us ka Application Form bhar sakta hu dr. ne us ka IQ 38% batayi hai

    1. नमस्कार रविंदर सिंह नेगी जी,
      दिव्यांग/विकलांग पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए कम-से-कम विकलांगता 40% होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास किसी सरकारी अस्पताल द्वारा प्रमाणित विकलांगता प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य हैं।
      यदि आप ऊपर दिए गए दोनों शर्तो का पालन करते हो, तो आप भी इस योजना के तहत आवेदन करने के पत्र हो। यदि आपके मन में इस योजना को लेके कोई संशय है। तो आप अपने नजदीकी किसी सरकारी अस्पताल में संपर्क कर सकते हो।
      धन्यवाद्

      1. Shakeel Ahmed

        Mari painsan nahi aa rahi ma aa kho sa viklang ho 2020 ma mar sa painsan nahi aayi bachaa ha chhota chhota please help ma

      2. सर नमस्कार मेरी पेंशन फरवरी से नहीं आई तो मैं क्या करूं

      3. My name is Rajesh Kumar my aadhar card no 5109 5252 6592 i have not received my pension of this month January 2022

      4. Sir mene 22feb 2022 ko pension bhara tha ab September ho gai abhi tk nhi aai account me kuch bhi kb tk aayege viklang hu sir bahut pareshani ho rahi h kb chalu hogi pension

      5. MAHAVIR SINGH SINGH

        सर मेरा नाम महावीर सिंह है और मै सन 2012 नंवबर मे 90% का लकवाग्रस्त मरीज हु।मुझे बिस्तर पर पडे हुऐ नंवबर मे 10 साल हो जाऐगे।मैंने अपने परिवार को मरने से बचाने के लिए घर बिलडर को दिया था ताकि किराए से परिवार पाल सकु।मेरे दो बच्चे हैं और खाली है।उनकी पढाई मे बहुत पैसा लगाया था सोचा था सरकार नौकरी दे दे और मुझे अभी भी बच्चों के लिए पढाई पर हर साल लाखों रुपये खर्च करने पड रहे हैं।अपने मकान को आधा बिलडर को देकर किराए का साधन बनाकर उनके लिए पढाई और पेट भरने का इंतजाम किया था मै तो भीख मांगने लायक भी नहीं हु।अगर मेरे बच्चों को नौकरी मिल जाऐ तो फिर भीख मांगने की जरूरत नहीं होती।आपके पेंशन के दिऐ हुऐ 2500/-रुपये तो मेरी दवा मे ही खर्च हो जाते है।मै दिल्ली के सी. एम केजरीवाल से निवेदन करता हूँ की मेरे किसी भी एक बच्चे को एक सरकारी नौकरी मिल जाऐ तो मेरा परिवार सही से चल सकता है।आप तो करोड़ों अरबों रुपये कमा लेते हो।लेकिन हमारे पास कुछ भी नहीं है मै जैसे तैसे बच्चों को पढाकर यह सोचता था सरकार मेरी मदद करेगी।किसी भी एक बच्चे को एक नौकरी मिल जाऐ तो फिर मै चैन से मर सकता।अगर मेरे साथ ऐसा ही चलता रहा तो मुझे मरने की कोशिश करनी पडेगी।मै दो बार खुद को मारने की कोशिश कर चुका हूँ लेकिन भगवान भी मुझे मरने नहीं दे रहा है।केजरीवाल आप तो फ्री का धन करोड़ों अरबों रुपये जमा कर चुके हों।लेकिन कम से कम मेरे एक बच्चे को सरकारी नौकरी तो दे सकते हो इंसानियत के नाते परंतु मुझे लगता है की मेरे मरने के बाद भी आपको मुझ पर मेरे परिवार पर कोई दया नहीं आऐगी।मेरे हक को आप रोहिंग्या घुसपैठियों को बांट रहे हैं।केजरीवाल जी मेरी आत्मा आपको और आपके परिवार को हर वक्त हाय देती रहेंगी।मुझे आपके कारण खुद की आत्महत्या करने पर मजबूर होना पडेगा।याद रखना मेरी हर वक्त हमेशा आत्मा तडपती है।

          1. आधार कार्ड का नंबर पूरी जिंदगी एक ही रहेगा जोकी मे यह पहले ही जमा कर चुका हूँ।लेकिन यह कौन सा कानून बना है जो पेंशन ही बंद कर दे।मेरा आधार कार्ड तो पहले से जमा है अब दूसरी बार आधार कार्ड मांगने का कया मतलब होता हैं।मै तो 90% लकवाग्रस्त हु और चल फिर नहीं सकता कया आप हमारा आधार कार्ड घर से प्राप्त नहीं कर सकते।जब आपको वोट चाहिए तो आप वोट के लिए सबके घरों में दस दस चक्कर लगा सकते हो लेकिन एक आधार कार्ड के लिए आप किसी को भी नहीं भेज सकते।आपको शर्म आनी चाहिए की मै 90% लकवाग्रस्त मरीज हु और चल फिर नहीं सकता।

    1. नमस्कार विजय कुमार जी,
      जैसे की आपने बताया की आपका एक्सीडेंट हुआ था, जिससे आपको 40% तक विकलांगता आ गयी। अगर डॉक्टर आपको इसका विकलांगता प्रमाण पत्र बना कर दे देता है, तो आप भी विकलांग पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हो। परन्तु आपको अन्य पात्रता मापदंड जो ऊपर पोस्ट में दी गयी है, उसका पालन करना होगा। तभी आप इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हो।
      धन्यवाद्

    2. Mera beta 4years ka hai pension Lene ke lie process samjhie please , aur Delhi me 5years rahne ka kya kya pranam chahiye

      1. आप पेंशन भेजने वाले या फिर केजरीवाल जब आप अपनी तनख्वाह के लिए तो महीने के शुरू मे ही ले लेते हो।और अपनी खुद ही तनख्वाह को बढा भी लेते हो।लेकिन हम लाचारों अपंगों का कया हम तो कीडे मकौड़े है।इतने लंबे समय से पेंशन बढाई नहीं और पेंशन भी इतनी देर से देते हो अब इस महीने के आखिर के कुछ दिन ही बचे हैं लेकिन पेंशन नहीं मिली यह कया है इसको अत्याचार कहने मे अतिशयोक्ति नहीं होगी।भगवान के इंसाफ से कोई नहीं बच सकता।जब भगवान की लाठी चलती है तो कोई आवाज नहीं आती।भगवान से भी नहीं डरते इस बात को भी जान लेना किसी गरीब लाचार की बददुआ लगती जरूर है भले ही देर हो सकती है।इतना लंबा समय पेंशन देने मे करते हैं।यह भी अत्याचार जैसा ही होता है और इसकी सजा भी खुद भगवान ही देते है।ये तुम्हारे पिताजी का पैसा नहीं है जो सांप की तरह कुंडली मारकर बैठ जाते हो।इस पेंशन को भी बढा दो बहुत लंबे समय से बढोतरी नहीं हुई है।कोई बात नहीं हम कोस लेगे पाप तो तुम्हारे उपर ही चढना है।

    3. केजरीवाल जी आप मेरी आत्मा को हर समय तडपाते हो।याद रखना मेरी आत्मा आपको और आपके परिवार को भी इससे बुरी तरह से तडपाऐगी।मेरी हाय आपको और आपके परिवार को कभी भी चैन से जीने नहीं देगी।तुम लोग अपने लिए और अपने परिवार के लिए अरबों खरबों रुपये का धन जमा कर चुके हों लेकिन याद रखना मेरी हाय है जो काला धन तुम जमा कर चुके हों वो ना तो तुम्हारे काम आऐगा और न ही तुम्हारी औलाद इस काले धन का प्रयोग कर सकेगी। ये मेरी आत्मा तुम्हें श्राप दे रही है जो मुझ लाचार पर अत्याचार कर रहे हो।मुझे देने के बदले मेरे अपने खुद के पैसों पर डाका डाल रहे हो।मेरे बिजली बिल के द्धारा तुम बिजली कंपनी से मिलकर मेरी जेब पर डाका डाल रहे हो।मेरा बिजली बिल ही इसकी गवाही दे रहा है की तुम बिजली कंपनी के साथ मिलकर मेरे अधिकारों का हनन कर रहे हो।

    1. नमस्कार राजकुमार जी,
      जैसे की आपको मालूम होगा की विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को प्रतिमाह 2,500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए उमीदवार की विकलांगता 40% से कम नहीं होनी चाहिए। इसके लिए प्रमाणित विकलांगता सर्टिफिकेट किसी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बनाया जा सकता है।
      दिल्ली हैंडीकैप पेंशन स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए आपको निर्धारित फॉर्म भरकर समाज कल्याण विभाग के ऑफिस जमा करना होगा।
      अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके समाज कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार के अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
      http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_socialwelfare/SocialWelfare+New/Home/Contact+Us/Directory+Officers

  2. SIR MERA NAME JAYPRAKASH HAI AUR MERA DELHI SE HANDICAP KA CERTIFICAT BHI BANA HAI PAR MAI PENSION KE LIYE ONLINE AAVEDAN KARNA CHAHTA HU USKE LIYE KOI LINK SEND KARNE KI KRIPA KARE

    1. नमस्कार जयप्रकाश जी,
      जैसे की आपने बताया कि आपका हैंडीकैप सर्टिफिकेट बना हुआ है और अब आप विकलांग पेंशन योजना दिल्ली के तहत आवेदन करना चाहते। विकलांग/दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हो। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सामाजिक कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।
      http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_socialwelfare/SocialWelfare+New/Home/Our+Services/

      1. REPLY KE LIYE APKA BAHUT BAHUT DHANYAVAD SIR JI LEKIN KOI AISA LINK BHEJIYE JISASE KI DIRECT APPLICATION FORM OPEN HO SAKE. JO LINK APNE BHEJA HAI USAME APPLICATION NAHI MIL RAHA HAI KEWAL PDF KI FILE HI OPEN HOTI HAI

  3. सर हम दिल्ली में 11 साल से इलाज करवा रहे हैं मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट कर गए थे लेकिन मेरा हैंडिकैप्ड सर्टिफिकेट एम्स या सफदरजंग नहीं बना पा रहा है क्योंकि मेरा सारा डॉक्यूमेंट बिहार का है अरे यहां पर वह बनाने के लिए राजी नहीं है क्या हम जान सकते हैं कि हैंडिकैप्ड सर्टिफिकेट कैसे बनेगा

    1. Manoj Kumar Jha

      Sir, namaskar
      Mai 2008 se delhi me rent pe rah raha hu.
      Mai janm se physical handicapped hu. Mere pass Delhi ka aadhar card , bank account, gash pass book , lic policy bhi hai kya mai Delhi se handicapped certificate banba sakta hu.
      Pls. Guide to me
      Thanks
      MANOJ kumar Jha
      Mobile-9870399808

    2. महावीर सिंह

      सर मै 90% पैरालाइज हु और मुझे हर महीने कैथेटर बदलवाना पडता है और साथ ही दवाइया भी लेनी पड़ती है।लेकिन मुझे जो पेंशन 2500/-रुपये मिलती हैं वो सारी इसमें खर्च हो जाती है।कया कोई और तरीका है जो घर पर आकर मदद कर सके।जिंदगी दर्द नाक बनी हुई हैं और भगवान से रोज मौत मांगता हूं मैं दो बार कोशिश कर चुका हूँ लेकिन मौत आकर चली जाती हैं।कया मुझे इच्छा मृत्यु मिल सकती हैं मुझे 9 साल हो गए हैं लेकिन मुझे इतना दर्द सहन करना पड़ता हैं जो मोरफीन से भी आराम नहीं मिलता।मै बता नहीं सकता कितना दर्द में जी रहा हूँ।

  4. Ravinder Singh Negi

    thanks Sir ji kya balak agar 8 saal ka ho to waha jo boalta nahi hai waha apply kar sakta hai us pe bank account us ki family ka laga sakti hai
    thanks
    Ravinder singh Negi

  5. GUDDU PRAJAPATI

    Sir
    Kya mujhe hamari handicap pension ke bare me jankari kese mil Sakti he. Jaise handicap pension payments details

  6. Sir maine viklang ka certificate dikha ke form bharwaya tha uske baad delhi gate se mujhe ek parchi mili thi wo bank me dikha ker bank walo ne dusri parcha diya tha to dubara delhi gate gya unhone kaha ki online bharo 30 tarik ke baad ab mujhe ye samjh nhi aa rha kaise bharu wahan se website ka name diya tha edistrict.delhigovt.nic.in isme id mang raha hi aur password to mai kaise karu mai bhot pareshan hu isliye nhi aa pa rha

  7. Mera beta 4years ka hai pension Lene ke lie process samjhie please , aur Delhi me 5years rahne ka kya kya pranam chahiye

  8. hii how are you sir
    my name is MD AMIR RAZA
    Sir mai bihar me padhai kar raha tha
    Mere parents delhi me 20 years se rah rahe hai mere parents ka total document delhi ka hai but mera nahi
    Kiya mai document banawake handicapped pension ke liye apply kar sakta hu

  9. Dear sir,
    maine 1 year pehle apna handicaped form submit kiya tha lekin koi response nahi aaya mujhe kya karna chahiye.
    vikas chander
    9971929297
    id no 100867597

  10. सर मुझे विकलांग पेंसन फोम नहीं मिल रहा है वो ऑनलाइन कैसे निकलेगा मुझे लिंक दीजिये 8700312984 विजय कपिल

    1. Hemant Kumar regar

      sar mera naam Hemant Kumar hai main Rajasthan Udaipur se hun sar mera ek baccha hai Jo bolata sunta nahin hain 90% hai iske liye ₹2500 pension milta hai sar uska form nahin mila raha hai uske liye kya karna padega sar link ho to bhejo sar

  11. Sir meri mami ki ek eyes bachpan se hi nahi hai aur dusri eyes se bhi kam dikhaayi deta hai jab maine apni mami ka government se certificate banane gya toh unhone jaanbujkar 30percent kar diya ye toh galat hai jabki hum ne private check karyaya toh 40percent tha please help kare meri mami abhi 37saal ki hogi badi presaani hoti hai please help thankyou

  12. My name is Nisha rana

    Meri viklang ka pension nhi aaya abhi tak 2 month ho gay hai kiu nhi aaya abhi tak karol bagh new delhi bapa nagar shiv mandi padam sing road

  13. Sir
    Mera Naam Mannu hai or mujhe handicap certificate banwana hai
    Handicap certificate banne k baad
    Kya Mein Govt. Job apply kar Sakta hu?
    Or kya mujhe pension milegi?
    Plz reply sir.

  14. Hello Sir, Mera Naam Mannu hai or mujhe handicap certificate banwana hai
    Handicap certificate banne k baad
    Kya Mein Govt. Job apply kar Sakta hu?
    Or kya mujhe pension milegi?
    Plz reply sir.
    [email protected]

  15. Ram Prakash Singh

    Hello sir,
    Me Delhi me 10 year se rh rha ho 55% Handicapped ho but mera Aadhar Card Ap ne Village ke Address or Handicapped certificate Aligarh CMO ke dhuwara bana hai or Voter Id Delhi hai kya me Delhi Govt. ki Handicapped pension Scheme ke AnterGat Handicapped Pension ke liye Apply kar sakta hu

  16. सर मैं अनाथ हूँ मेरी डिसेबिलिटी 70% है और सरकारी सर्टिफिकेट भी है मेरी कोई फॅमिली इनकम नहीं है
    मैं माता पिता का डेथ सर्टिफिकेट लगा सकता हूँ लिंक पर कोई ऑनलाइन फॉर्म नहीं दिखा रहा है सभी दस्तावेज मेरे पास है किसी फॉर्म पर फोटो है किसी पर नहीं self अटेस्टेड दस्तावेज लगा सकते है फॉर्म के साथ

  17. सुजाता शिरसाट

    दिल्ली विकलांग पेन्शन योजना महाराष्ट्र राज्य में नही है क्या ???? अगर है तो ,उसकी जानकारी हमे कहाँ मिलेगी ??? आपसे बिनती है प्लीज जानकारी दे.धन्यवाद ,???

  18. Hello sir ,
    मेरी शादी 29 नवंबर 2018 में हुई थी में तो दिल्ली का परमानेंट निवासी हूं मेरी पत्नी 42% विकलांग है वो उत्तराखंड से दिल्ली अाई है मुझे उसकी पेंशन लगानी है
    मोबाइल । 9953291660
    Plz sir reply

    1. bhaiya ji sabse pehle aap unki id ready kijiye jo aake adress per ho uske baad aap apply kar sakte hai bahut asani se ho jaega

  19. sir samajh me nahi aa raha hai ki aaj date 30-05-2020 hai lekin delhi handicapped pension abhi nahi aaya. pahle sahi time par aa jata tha par es bar nahi aaya hai aisa kyo?

  20. Hello Sir,
    Mai 31-08-2019 ko online handicap pension kiya tha
    Kya Mujhe pension 31-08-2019 se mile ga ya jub se pension Issued/Delivered Hoga tub se
    Name: DINESH KUMAR

  21. Santosh Kumar Singh

    Sir may Rewa jile ke jawa blok chaukhadi garm panchayat se hu may 06 10 2012 line axident se viklang ho chuka hu 60/ viklang hu mughe kayse milegi penson

  22. DEVKINANDAN SHARMA

    1 Sir main ek viklang hoon (60%) meri pension continue aa rahi thi lekin abhi achaanak pension aana band ho gai hai
    2 sir maine sabhi details sahi prakaar se de thi lekin gender main MALE ki jagah FEMALE
    likha hai main iske liye kya karoon krapa karke bataye

  23. Hello Mera Naam Amit Singh bhoria s/o Shri satbir Singh Hain l-ext. 24 Mohan garden Uttam Nagar new Delhi main rehta hoon pension nahi ayi 2 mahine se.

    Please bataye kyu nahi ayi

    Mobile no. 9999470812

  24. Sir m janna chahti hu ki 2021 mai pension Ki rashi m koi change hua h kya meri mother ki pension April Se pehle tk to 2500rs aati thi but abhi 1000 aai h eska Kya reason h koi age limit h Kya Ki 60year tk 2500 aygi Fir Kam ho jaygi..? Pls answer dijiye

  25. Last 2 month disability pension is not release in account
    This time disable person lot of fase trouble in their life
    But delhi govt doesn’t send pension in time
    Pls

  26. ashish kumar Paswan

    Hello sir mera naam ashish kumar Paswan hai sir meri pension 4 months se nhi aa rahi hai sir ap bata skte hai ki pension kiyu nhi aa rahi sir main 40% handicap hun

  27. Mahavir Singh

    मेरा नाम महावीर सिंह है और मैं एक रोड दुर्घटना में 90℅ पैरालाइज हो गया हु मुझे दिल्ली सरकार से 2500/-रूपये महीना पेंशन मिलती हैं लेकिन मुझे पेशाब की नली पेट में लगी हुई हैं और हर महीने इसको बदलना पडता हैं और डॉक्टर इसके 1000/-रूपये ले लेता है और रिकसा से आने जाने मे 200/-रूपये खर्च होते है।इस 2500/-रूपये का आधा हिस्सा तो डॉक्टर ही ले लेता हैं।कया सरकार का यह फर्ज नहीं बनता की वो ऐसे मरीज के लिए डॉक्टर की सुविधा घर पर फ्री में कर दे ताकि मेरे जैसे मरीजों का जीवन आसान हो जाऐ।दिल्ली से जयादा पेंशन हरियाणा सरकार देती हैं और दिल्ली शहर में यह पेंशन बहुत कम है इसको बढाना चाहिए।केजरीवाल जी ने पेंशन डबल करने का वादा किया था लेकिन वादा निभाया नहीं।

  28. Namaste sir/madam. My name is Pooja Nagpal, I am physically handicapped by both legs. I am 33 years old. My patents had been expired since many years. My elder and I live together. I have no job. My brother is give coaching. But now we have many problems but my pension is not coming since February 2021. So how I manage my medicines and extra stuff. Please help us. Please its a request..

  29. Garibon ka hath mein pension aate nahin hai time per ham milte Hain to ek Mahina milati hai dusre mein nahin milati uske liye kya kare jaega aapko

  30. sir mera viklang pension november 2020 se abtak pension nahi aaya hai. Phone bhi kiya hai koi jabab nahi mila hai.
    Name -Manohar Pandey
    Mob. no-7488129264

  31. Dalip Kumar Pancholi

    मेरी विकलांग पैंशन पिछले 4 महीने से नहीं आ रही है इसे पुनः पाने के लिए मुझे क्या करना होगा ?

  32. Sir 6/2/2022 12:18

    Meri 2022 January ka pension nahin aaya kab aaegi pension sar kuchh bataye sar kuchh divyang pension mein changing hua hai kya

    Reply

  33. Sir mera 10 sal se pension a raha hai par January aur February ki nahi mila plz help me my contract no 9312725390 hai

    1. MAHAVIR SINGH SINGH

      हैलो सर/मैडम मैं एक पैरालाइज मरीज हु।और मुझे 2500/-रुपये पेंशन मिलती है लेकिन इसे काफी सालों से बढाया नहीं गया है।आप से निवेदन करता हूँ की महंगाई के अनुसार इसमें वृद्धि की जाऐ जो की कम से कम 5000/-रूपये महीने मिलना चाहिए।धन्यवाद महावीर सिह

  34. MAHAVIR SINGH SINGH

    सर मै एक 90% लकवाग्रस्त मरीज हु और पिछले नौ साल से बेड पर हु।मुझे सरकार 2500/-रुपये पेंशन देती हैं जो की मेरे लिए ना के बराबर है।विकलांगता और विकलांगता के साथ इलाज जारी रहने मे बहुत अंतर है।एक विकलांग ऐसा होता हैं जो अपने शरीर को खो चुका होता है और उसे कोई इलाज की जरूरत नहीं होती।एक विकलांग ऐसा होता है जो मेरे जैसा होता है मैं एक पैरालाइज मरीज हु जो की 90% लकवाग्रस्त हु।मेरे पेट में पेशाब की नली लगी है जो हर महीने बदली जाती हैं और इसके लिए हर महीने में 1000/-रूपये डॉक्टर को देना पडता है।इसके अलावा भी बहुत सी दवाई की जरूरत पडती है और अस्पताल में एडमिट भी होना जरूरी होता है।लेकिन सरकार से मिले 2500/-रुपये बहुत कम होते है और इस पेंशन को काफी समय से नहीं बढाया गया है।जब सरकार अपने कर्मचारियों को हर साल महंगाई भत्ता देती है तो क्या हम भी इसके लिए पात्र नहीं है।ये पेंशन करीब 8 साल से उतनी ही मिल रही हैं कया हमारे लिए महंगाई का कोई मतलब नहीं है।हम भी इंसान हैं भले ही हम लाचार हो गए है और आप ही सोचकर देखे मेरे शरीर का केवल छाती तक जो 10% शरीर ही बचा हुआ है कया आप सोचकर देख सकते है की मै किस हालत और हालात में जी रहा हूँ।आप को नहीं लगता मै उचित मांग कर रहा हूँ या नहीं अगर आपको उचित लगे तो मेरी बात आगे पहुंचा दे भगवान आप का भला करें।

  35. वीर सिंह

    में विकलांग हू में संतनगर बुरारी में रहता हू और मे रोहिणी गया था पेंसन के कागज जमा करने के लिये तो बहा पर ओफिस मे दो मेड्म बैथती है बो विकलांग लोंगो से बहुत बत्तमीजी से बोल्ती है और मेरे कागज फेक दीये और बोलीकेजरी बाल के पास जायो बही करेगा एसे लोग ओफिस मे करते है जो मेडम संतनगर बुरारी का एरिया देखती है

    1. विकलांग हू में संतनगर बुरारी में रहता हू और मे रोहिणी गया था पेंसन के कागज जमा करने के लिये तो बहा पर ओफिस मे दो मेड्म बैथती है बो विकलांग लोंगो से बहुत बत्तमीजी से बोल्ती है और मेरे कागज फेक दीये और बोलीकेजरी बाल के पास जायो बही करेगा एसे लोग ओफिस मे करते है जो मेडम संतनगर बुरारी का एरिया देखती है

  36. अमित कुमार

    नमस्कार सर
    हमारी भागिनी जन्मजात गूंगी बहीरी है और दिल्ली के मंगोल पूरी से पेंसन 2500 रु प्रतिमाह मिलता है लेकिन अपने नानी घर बिहार औरंगाबाद रहने के कारण KYC नही हो पाया है,
    श्रीमान क्या बिहार से ही KYC हो जाएगा ,उचित मार्गदर्शन देने की कृपा करें ।
    बेनिफिसिरी नाम निधि, पिता योनेन्द्र ,जन्म तिथि 2005 ,
    आधार no – 687023448026
    मोबाइल नं 9852698307

  37. meri pession nahee aaye april 2022 me approved ho gayee lekin aa nahee rahee h rohnee office me baat karo to phone nahee uthate uthate h to medam boltee hi kejaree wal pession ka gaya aur hamare paas phone mat karo kejaree wal ke ghar jayo , please aap staff ko acha rakho ki logo ki madat kare esa staff n ho ki batameej se baat kare

  38. पेंशन अपने समय पर कयो नहीं भेजते इस महीने सितंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है।लेकिन पेंशन अभी तक नहीं आई है समय पर पेंशन नहीं आने के कारण बहुत परेशानी होती है।दिल्ली के खजाने में कोई धन की कमी नहीं है।लेकिन फिर पेंशन कयो इतनी देर में देते हो।महंगाई के चलते पेंशन को बढना चाहिए था लेकिन नेता अपनी तनख्वाह खुद ही बढा लेते हैं लेकिन पेंशन को नहीं बढाया जाता। 2500/-रुपये में मेरी एक हफ्ते की दवाई आती है लेकिन पेंशन नहीं बढाई जाती।यह तो आप लोगों के लिए पाप है जो सरकारी धन के लिए गबन करते है।लेकिन अपंगों लाचारों के लिए कुछ नहीं करते।याद रखो भगवान हर पाप और पापीयो का हिसाब किताब रखता है।

  39. sir m ek viklaang ourat hu or vidhwa bhi hu mera koi ni h mere do bache h kiraye pr rehti hu meri pantion ni aai h do mahine se pls sir help me m to kam bhi ni kar sakti hu kuch pls m kya kru

  40. सर/मैडम इस साल सितंबर 2022 की पेंशन नहीं मिली है और इस महीने के अकटूबर 2022 की आज 14/10/2022 तारीख हो चुकी है।कहने मतलब यह है की मुझे डेढ़ महीने से पेंशन नहीं मिली है।एक तरफ तो बात यह हो रही है की समय से पेंशन मिल जाऐ।लेकिन असलियत तो यहीं है की कोई किसी की मजबूरी नहीं समझता और केवल कागज मे दर्शाने के लिए यह सब कुछ करते है।लेकिन असलियत मे यह सच्चाई कतई नहीं है केजरीवाल को दिल्ली की परवाह बिलकुल नहीं है।केजरीवाल केवल पीएम बनने की चाह रखते है और इस कारण पहले पंजाब और अब गुजरात में अपनी मन चाही सरकार बनाने की और भागदौड़ कर रहे है लेकिन उनको दिल्ली से कोई मतलब नहीं रहा।इसका असर हम लाचारों अपंगों के उपर दर्दनाक रुप से पडता है।भगवान को भी यह जानकारी है की यह लाचारों पर पापकर्म करने जैसा पाप है।मेरे अंदर की आत्मा बहुत बुरी तरह से रोती है ये सब तो अपने लिए मनमर्जी तनख्वाह खुद बनवा लेते है।लेकिन लाचारों के साथ यह कैसा पाप किया जा रहा है।हमें तो वो ही पूरानी भीख समझकर देते है परंतु अब तो वो भी भीख हमें समय से नहीं मिलती।मेरे भगवान कया आप ऐसे लोगों को सुधार नहीं सकते।

  41. Dharmveer singh

    sir meree pession 16 june-2022 ke baad nahee aaye aur diwali bhi aa gayee h please sir meri madat kijiye aur pession bhej dijiye jis se diwali bana sake me

  42. विकलांग पेंशन के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी।

  43. Kavya San off brahamjeet mothers name Madhubala Maut Delhi house number 350 Kheda Kala Delhi 1100 82

    Sar Mera Naam brahamjeet hai Meri Ek 8 sal ki bacchi hai Jo Divyang hai Janm Se Hi Divyang hai Jiska Maine form bhi Bhara tha hospital Ke kagaj Bhi Lagaye the Aur Do Teen Sal se bahut Chakkar Kate maine to uski pension Sal mein Ek Bar de rahe hain aur Abhi Tak uska certificate nahin diya hai bolate Hain phone per message a jaega 3 Sal se message Nahin aaya hai koi bhi yah pension To Har mahine milati Hai Sar yah to Sal Mein Ek Bar de rahe hain vah bhi 2 Sal se Milani chalu Hui Hai Sar 2022 aur 2021 mein mili hai bacche ko padhaane likhane mein Uske rakhrakhav mein bahut kharcha Aata Hai Main Ek majdur aadami hun Kabhi Nahin lagti Jo Mushkil se mahine Mein 57000 Kama Pata hun batao Sar iska Main Kaise samadhan karvaun Mere Koi sunvaee Nahin ho rahi hai bacchi ka pant Hospital se Ilaaj hua tha unhone bhi likh kar de diya tha document Sare Jama hai lekin Aage Ki karwai Nahin kar rahe hain yah log main bahut majbur aadami hun sar aur apne ladki se bahut pyar karta hun Agar mujhe kuchh ho jata hai To Meri ladki Kaise pet Bhar payegi Sarkar Sun Nahin rahi hai ya To karmchari Nahin sun rahe hain sar bolate phone per message aaega koi message Nahin pahunchta Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top